खेती के लिए 50 HP की रेंज में सबसे ताकतवर ट्रैक्टर, 6 साल की वारंटी, चेक करें कीमत एवं स्पेसिफिकेशन

अगर आप भी 50 एचपी की रेंज में सबसे अच्छा ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आइए आपको बताते है एक ऐसे पावरफुल ट्रैक्टर (50 HP Best Tractor) के बारे में, जिससे खेती से सारे काम आसानी से हो जायेंगे।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

50 HP Best Tractor | भारत के किसानों के बीच महिंद्रा और स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर्स काफी पॉपुलर है। यही कारण है की, अधिकतर किसानों की पहली पसंद स्वराज और महिंद्रा बने हुए है।

महिंद्रा और स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर शानदार परफॉर्मेंस, मजबूत बॉडी और एडवांस फीचर्स के साथ आते हैं, जिससे किसानों को खेती के कठिन से कठिन कामों को भी करने में आसानी होती है।

यहां इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है स्वराज के एक ऐसे ट्रैक्टर के बारे में, जो खेती किसानी के सारे काम आसानी से कर देता है। यह ट्रैक्टर 50 एचपी की रेंज में सबसे पावरफुल ट्रैक्टरों 50 HP Best Tractor की गिनती में आता है।

यदि आप भी खेतीबाड़ी के लिए शक्तिशाली ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

यह स्वराज ट्रैक्टर (50 HP Best Tractor) 2000 आरपीएम और 50 हॉर्सपावर जनरेट करने वाले 3478 सीसी इंजन में आता है। आइए जानते गई इसके स्पेसिफिकेशन एवं कीमत के बारे में…

50 HP Best Tractor | स्वराज 744 XT ट्रैक्टर के स्पेसिफिकेशन्स

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर में 3478 सीसी क्षमता वाले 3 सिलेंडर में Water Cooled इंजन दिया गया है, जो 50 एचपी पावर उत्पन्न करता है।

कंपनी का यह ट्रैक्टर (50 HP Best Tractor) वेट टाइप एयर फिल्टर के साथ आता है, जिससे धूल मिट्टी में काम करने के बाद भी इंजन सुरक्षित रखता है। इस स्वराज ट्रैक्टर की पीटीओ 44 एचपी है और इसके इंजन से 2000 आरपीएम जनरेट होता है।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 56 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है, जिसकी सिंगल रिफ्यूलिंग में लंबे समय तक खेती के काम किए जा सकते हैं।

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 1700 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं। इस ट्रैक्टर का कुल वजन 2070 किलोग्राम, इसे 3575 MM लंबाई, 1845 MM चौड़ाई और 2250 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। : 50 HP Best Tractor

ये भी पढ़ें 👉 बाजार में महिंद्रा के इन टॉप 5 ट्रैक्टरों की भारी डिमांड, जानें इनकी कीमत एवं खासियत

स्वराज 744 XT के फीचर्स

स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग दिया गया है, जो खेतों के अलावा उबड़ खाबड़ रास्तों पर भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है। कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है।

इस ट्रैक्टर में ड्यूल क्लच और कांस्टेंट मेश & स्लाइडिंग मेश टाइप ट्रांसमिशन दिया गया ह। यह ट्रैक्टर मल्टी प्लेट ऑयल इमर्स्ड ब्रेक्स के साथ आता है, जिससे फिसलन भरी सतह में भी टायरों पर मजबूत पकड़ बनी रहती है।

इस स्वराज ट्रैक्टर में रिवर्स पीटीओ टाइप पावर टेकऑफ दी गई है, जो 540 / 1000 आरपीएम उत्पन्न करती है। स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें 6.0 X 16 / 7.50 X 16 फ्रंट टायर और 14.9 X 28 रियर टायर दिए गए है।

स्वराज 744 XT की कीमत और वारंटी

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में स्वराज 744 एक्सटी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.39 लाख से 7.95 लाख रुपये रखी गई है।

इस ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है। स्वराज ट्रैक्टर्स 50 HP Best Tractor अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी देती है।

खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 स्वराज ट्रैक्टर्स ने लॉन्च किया नया स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर, जानें क्या है इसमें खास एवं कीमत

👉 बढ़ीखबर ! एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी, क्या रहेगी प्रक्रिया जानिए..

👉सभी फसलों के लिए वरदान है ये खाद! दाने की मात्रा बढ़ाएगा, उनका वजन बढ़ाएगा एवं फसल को रोगमुक्त बनाएगा, जानें कब-कितना डालें एवं कीमत

👉पशुपालकों के लिए 5 लाख रुपए का पुरस्कार जीतने का सुनहरा मौका, 15 सितंबर से पहले यहां अप्लाई कर उठाए लाभ

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें

Leave a Comment