MP mein barish ole gire ; एमपी के कई जिलों में आज बारिश एवं ओले गिरने के समाचार हैं पढ़िए पूरी खबर …
MP mein barish ole gire ; पिछले कुछ दिनों से एमपी के आसमान में छाए बादल गुरुवार को बरसने लगे। बेमौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी के भोपाल मंदसौर सहित कई जिलों में बारिश के साथ आज गुरुवार को ओलावृष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि भोपाल में गुरुवार शाम कुछ इलाकों में ओले गिरे। तेज बारिश भी हुई।
नीमच और विदिशा में भी तेज बारिश हुई। रायसेन-सागर में भी बूंदाबांदी हुई। मंदसौर के पिपलियामंडी क्षेत्र में भी तेज बारिश के साथ ओले गिरे। गुना में भी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की मानें, तो नए सिस्टम के कारण बारिश हो रही है।
भोपाल में ओले गिरे, किसानों की मुश्किलें बढ़ी
भोपाल में गुरुवार शाम कुछ इलाकों में ओले गिरे, तेज बारिश (MP mein barish ole gire) भी हुई। बारिश एवं ओलावृष्टि से होने वाले नुकसान को देखते हुए किसान हल्का गीला गेहूं कटवा रहे हैं। ताकि बारिश और ओले की वजह से फसल बर्बाद न हो। सतना जिले में ज्यादातर किसानों ने चना कटवाकर सुरक्षित रख लिया है। भिंड-मुरैना में सरसों की कटाई की जा रही है। उधर, छिंदवाड़ा में रात से मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ पानी गिरा। अभी भी बादल हैं और बूंदाबांदी हो रही है।
बेमौसम बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मार्च की शुरुआत में पांच दिन तक तेज बारिश, ओलावृष्टि और आंधी ने 20 से ज्यादा जिलों में गेहूं-चने और सरसों की फसलें बर्बाद कर दी थी। अब फिर से मौसम बदला है। 16 से 20 मार्च के बीच प्रदेशभर में तेज बारिश, ओले गिरने (MP mein barish ole gire) और तेज आंधी चलने की आशंका है। इस कारण प्रदेश में गेहूं उत्पादन के बड़े जिले शाजापुर, उज्जैन, विदिशा, नर्मदापुरम, हरदा, सीहोर समेत कई जिलों में किसान गेहूं की फसल पहले ही कटवाकर सुरक्षित रख रहे हैं।
यह सिस्टम एक्टिव, पूरे प्रदेश में बारिश ओलावृष्टि की संभावना
- मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 16 मार्च से प्रदेशभर में बारिश का सिस्टम एक्टिव (MP mein barish ole gire) हो चुका है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेशभर में बारिश होगी। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। हवा की रफ्तार सामान्य से दोगुनी रहेगी।
- मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में एक विक्षोभ सक्रिय है, जो काफी मजबूत है। इसी के प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवात साउथ-ईस्ट राजस्थान में 14 मार्च से बना हुआ है। इससे प्रदेश में बादल छा गए।
- मौसम विभाग के अनुसार इंदौर, रीवा, जबलपुर और नर्मदापुरम में बारिश (MP mein barish ole gire) हो सकती है और आंधी चलने की संभावना भी है। 16 मार्च से बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही है। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर रहेगा।
यह भी पढ़िए…👇👇
एमपी में बारिश की चेतावनी, जानिए किन जिलों में आंधी-तेज हवा के साथ ओले गिरने की संभावना है
अगले 3 दिनों तक बारिश एवं ओलावृष्टि की संभावना
- मौसम विभाग (MP mein barish ole gire) से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 और 17 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी होने के आसार है।
- 18 और 19 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग में मौसम बदला सा रहेगा। तेज आंधी और बिजली चमकने-गरजने की संभावना भी है।
- 20 मार्च को भी मौसम बदला हुआ रहेगा। ग्वालियर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग के साथ नीमच-मंदसौर और भिंड जिले में मौसम का असर रहेगा।
बारिश से तापमान में गिरावट हुई
मार्च माह का एक पखवाड़े बीत चुका है दूसरे पखवाड़े में यानी कि 16 मार्च के बाद प्रदेशभर में बिगड़े मौसम (MP mein barish ole gire) के मिजाज की वजह से दिन के तापमान में 2.8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, रात के तापमान में भी इतनी ही गिरावट दर्ज की गई है। कई जिलों में पारे में बढ़ोतरी भी हुई है।
यह भी पढ़िए…👇👇
एमपी मौसम पूर्वानुमान : आज, कल एवं परसों किन जिलों में होगी बेमौसम बारिश, जानिए
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।