RJ Farmer News: राजस्थान के एक किसान ने पिया कीटनाशक, मौत.
RJ Farmer News | 2 स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से उत्तर भारत में लगातार बारिश एवं ओलावृष्टि का दौर जारी है। राजस्थान में पिछले दिनों हुई बारिश ने किसानों की फसल को चौपट कर दिया। बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। पूरे देश में 50 % रबी फसल काट चुकी है। कई फसल काट के खेत में ही पड़ी हुई है। राजस्थान के परेशान किसान ने कीटनाशक पीकर सुसाइड कर लिया। मामला बूंदी जिले की तालेड़ा पंचायत समिति इलाके का है।
बारिश से 3 बीघा गेहूं की फसल बर्बाद
तालेड़ा के थानाधिकारी दिग्विजय सिंह बताया कि पृथ्वीराज बैरवा (60) निवासी बाजड़ गांव ने अपने 3 बीघा खेत में गेहूं की फसल (RJ Farmer News) लगा रखी थी। पिछले दिनों हुई बारिश से फसल खराब हो गई। इसके कारण वह सदमे में आ गया। पृथ्वीराज शनिवार सुबह करीब 10 बजे अपने खेत पर गया था। वहीं उसने कीटनाशक पी लिया। पड़ोस के खेत वालों ने परिवार वालों को सूचना दी। उसे तालेड़ा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद कोटा रेफर कर दिया। कोटा में इलाज के दौरान रविवार तड़के करीब 3 बजे उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़िए….👇👇
CM शिवराज सिंह ने महिलाओं के नाम लाडली बहना योजना को लेकर दिया बड़ा संदेश, देखें वीडियो
यह है पूरा मामला
60 साल के किसान पृथ्वीराज बैरवा के सुसाइड (RJ Farmer News) मामले में बेटे मनीष ने रिपोर्ट दी है। पुलिस को बताया कि पहले ही कर्ज में डूबे हुए थे। उसके बाद फसल खराब होने का सदमा झेल नहीं पाए।
हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह पृथ्वीराज बैरवा के बेटे मनीष (29) ने फसल खराब होने और कर्ज ज्यादा होने के कारण पिता के सुसाइड करने की रिपोर्ट दी है। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया है। रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
बहन की शादी के लिए था कर्जा
मनीष ने बताया कि दोनों भाई और बहन की शादी के लिए पिता ने करीब 8 लाख रुपए का कर्जा ले रखा था। कर्ज और फसल खराब होने के कारण वो सदमे (RJ Farmer News) में थे। मनीष ने बताया कि पिता पृथ्वीराज ही घर का खर्चा चला रहे थे। वह और उसका भाई रामनारायण (37) कोटा में मजदूरी करते हैं। बहन की शादी के लिए पिता ने कर्जा लिया था, जो नहीं चुका पाए थे। इस बार खेत में खड़ी फसल से काफी उम्मीद थी, लेकिन बेमौसम बरसात से वह भी खराब हो गई।
राजस्थान में बारिश के साथ ओले गिरे
राजस्थान के कई जिलों में रविवार को भी ओले गिरने के साथ बारिश हुई। जयपुर, अलवर, बांसवाड़ा में दोपहर में अचानक मौसम बदला और बादल उमड़ने लगे। दिन में ही शाम का एहसास होने लगा। बेमौसम बारिश से किसानों को बड़ा नुकसान (RJ Farmer News) हो रहा है। कुछ फसल तो काट कर खेत में रखा गया है, कुछ फसल पक गए हैं। उन्हें काटने की तैयारी है। इस तरह बारिश से फसलें खराब हो रही हैं।
यह भी पढ़िए….👇👇
लाड़ली बहना योजना को कैबिनेट ने दी मंजूरी, किन्हें मिलेंगे योजना के रूपए एवं आवेदन प्रक्रिया जानें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।