महिंद्रा, स्वराज नहीं पिछले महीने यह ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिके, इन ट्रैक्टर की बिक्री में आई वृद्धि..

अगर आप भी ट्रैक्टर खरीद रहे है तो, उससे पहले यहां जान लीजिए कौन सी कंपनियों के ट्रैक्टर (Tractor Sale Report) सबसे ज्यादा खरीदे जा रहे है।

Tractor Sale Report | अगर आप भी नया ट्रैक्टर खरीद रहे है तो उससे पहले आपको यह अवश्य जान लेना चाहिए पूरे देशभर में कौन सी कंपनियों के ट्रैक्टर सबसे ज्यादा खरीदे जा रहे है।

पिछले महीने महिंद्रा और स्वराज बल्कि दूसरी कंपनियों के ट्रैक्टर में वृद्धि आई है।

पिछले महीने आयशर, सोनालिका और जॉन डियर के ट्रैक्टरों में वृद्धि क्या है। Tractor Sale Report

आइए जानते है पिछले किन किन कंपनियों के ट्रैक्टर कितने कितने बिके…

पिछले महीने यह ट्रैक्टर सबसे ज्यादा बिके

जॉन डियर की बिक्री में भी 15.91 फीसदी की वृद्धि हुई। कंपनी ने पिछले महीने अगस्त में 5,313 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल बेचे गए 4,900 ट्रैक्टरों से अधिक है। वही दूसरी तरह आयशर और सोनालिका के ट्रैक्टरों में भी वृद्धि देखी गई है। Tractor Sale Report

ये भी पढ़ें 👉 स्वराज 735 XT वर्सेस सोनालिका डीआई 35 ट्रैक्टर | कीमत एवं स्पेसिफिकेशन की तुलना करें

अगस्त में ट्रैक्टरों की बिक्री में 11.38 फीसदी की गिरावट

अगस्त 2024 में ट्रैक्टरों Tractor Sale Report की बिक्री में 11.38 फीसदी की गिरावट आई है। देश में अगस्त महीने में कुल 65,478 ट्रैक्टर बेचे गए जबकि पिछले साल इसी महीने 73,892 ट्रैक्टरों की बिक्री हुई थी।

अगस्त में महिंद्रा, स्वराज, टैफे समेत कई अन्य कंपनियों की बिक्री में गिरावट आई है जबकि सोनालिका और जॉन डियर की बिक्री बढ़ी है।

बिक्री में यह गिरावट प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों के लिए चिंता का विषय है। खासकर तब जब पिछले कुछ महीनों में लगातार ट्रैक्टरों की बिक्री घटी है।

कमजोर मानसून के कारण पिछले साल भी ट्रैक्टर की बिक्री कम रही थी, हालांकि इस साल सामान्य मानसून की उम्मीद से ट्रैक्टरों की बिक्री में सुधार की संभावना बनी हुई हैं। Tractor Sale Report

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन (FADA) के आंकड़ों के अनुसार, महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री अगस्त 2024 में 9.7 फीसदी घटी है।

कंपनी ने अगस्त में 16,183 ट्रैक्टर बेचे, जबकि अगस्त 2023 में यह आंकड़ा 17,929 यूनिट था। हालांकि कंपनी की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर 24.72 फीसदी हो गई है।

महिंद्रा की स्वराज डिविजन की बिक्री में 8.87 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने अगस्त 2024 में 12,221 ट्रैक्टर Tractor Sale Report बेचे जबकि पिछले साल 13,413 ट्रैक्टर बेचे थे।

स्वराज की बिक्री भले ही घटी हो, लेकिन बाजार हिस्सेदारी 18.66 फीसदी हो गाई है। टैफे लिमिटेड, एस्कॉर्ट्स, आयशर, सीएनएच इंडस्ट्रियल, और कुबोटा जैसी कंपनियों की बिक्री में भी गिरावट आई है।

टैफे ने अगस्त 2024 में 7,119 ट्रैक्टर बेचे, जबकि पिछले साल यह संख्या 9,564 यूनिट थी। एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने अगस्त में 5,869 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल बेचे गए 7,433 ट्रैक्टरों से कम है।

अगस्त में आयशर की बिक्री 4,182 यूनिट रही, जबकि पिछले साल कंपनी ने 4,962 ट्रैक्टर बेचे थे। इसके विपरीत, सोनालिका ट्रैक्टर्स Tractor Sale Report की बिक्री में 0.42 फीसदी की मामूली वृद्धि हुई है।

कंपनी ने अगस्त 2024 में 12.97 फीसदी हिस्सेदारी के साथ 8,495 ट्रैक्टर बेचे। जॉन डियर की बिक्री में भी 15.91 फीसदी की वृद्धि हुई।

कंपनी ने अगस्त में 5,313 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल बेचे गए 4,900 ट्रैक्टरों से अधिक है। सीएनएच इंडस्ट्रियल (इंडिया) की बिक्री भी अगस्त में बढ़ी है। कंपनी ने अगस्त में 2,550 ट्रैक्टर बेचे, जो पिछले साल बेचे गए 2,383 ट्रैक्टरों के मुकाबले ज्यादा है। Tractor Sale Report

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसान साथियों  सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Group

यह भी पढ़िए…👉स्वराज 855 FE वर्सेस महिंद्रा 575 DI | स्पेसिफिकेशन एवं कीमत की तुलना करें, देखें कौन है बेस्ट

स्वराज 744 एक्सटी vs आयशर 551 ट्रैक्टर में कौन है बेस्ट | कीमत एवं स्पेसिफिकेशन की तुलना करें..

👉सबसे ज्यादा बिकने वाले महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस vs स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर में कौन है बेस्ट | कीमत एवं स्पेसिफिकेशन की तुलना करें

 👉भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर, जानिए क्या है इसकी कीमत एवं खास फिचर्स..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment