आइए जानते है कौन सा वह नया महिंद्रा ट्रैक्टर (New Mahindra Tractor) एवं इसके फिचर्स और कीमत क्या है…
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
New Mahindra Tractor | ट्रैक्टर आधुनिक कृषि के उपयोग में आने वाला प्रमुख उपकरण है। आज के दौर में इसके बगैर खेती करना लगभग नामुमकिन सा है।
देश की ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान में अपना महिंद्रा 275 डीआई टीयू पीपी ट्रैक्टर लॉन्च किया है।
यह ट्रैक्टर उन किसानों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जिन्हें खेती के कामों के लिए एक शक्तिशाली, टिकाऊ और किफायती ट्रैक्टर की तलाश है।
यह ट्रैक्टर खेती से जुड़े कठिन से कठिन कामों को भी बेहतरीन तरीके से कंप्लीट कर सकता है। इस ट्रैक्टर की यही विशेषता इसे अन्य ट्रैक्टरों से अलग बनाती है।
आइए जानते है महिंद्रा 275 डीआई टीयू पीपी ट्रैक्टर / New Mahindra Tractor के इंजन, खास फिचर्स एवं कीमत के बारे में…
महिंद्रा 275 डीआई टीयू पीपी ट्रैक्टर का इंजन
New Mahindra Tractor / महिंद्रा 275 डीआई टीयू पीपी ट्रैक्टर 3 सिलेंडरों के साथ आता है। इसमें 2760 सीसी का mZIP इंजन दिया गया है।
इसमें 180 एनएम का अधिकतम टार्क और 25 प्रतिशत बैकअप टार्क है और यह ट्रैक्टर इंजन 2000 रेटेड आरपीएम जनरेट करता है जो किसानों की खेती के कामों के लिए बेहतरीन है।
यह किसानों को अधिक अधिक भार खींचने की शक्ति प्रदान करता है और खेतों में उनके काम को आसान बनाता है।
इस ट्रैक्टर की खास बात यह है कि इसमें 400 घंटे तक चलने वाली सर्विस है जिससे इसके रखरखाव पर कम समय और कम पैसा खर्च होता है।
इस New Mahindra Tractor ट्रैक्टर में 35.5 एचपी पीटीओ होने से यह ट्रैक्टर कम ईंधन खपत करता है जिससे किसानों के पैसों की बचत होती है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
नए महिंद्रा ट्रैक्टर में फीचर्स क्या मिलेंगे?
New Mahindra Tractor/ महिंद्रा 275 डीआई टीयू पीपी ट्रैक्टर की लंबाई 371 व चौड़ाई 175 एमएम है। इसका ग्राउंड क्लीरेंस 38.0 एमएम है।
इस ट्रैक्टर में 8 फारवर्ड और 2 रिवर्स गियरबॉक्स, सिंगल क्चल पावर स्टीयरिंग और तेल में डूबे हुए ब्रेक आते हैं जो खेतों में फिसलन को कम करते हैं।
ये भी पढ़ें 👉 स्वराज 735 FE वर्सेस स्वराज 855 FE ट्रैक्टर | स्पेसिफिकेशन एवं कीमत की तुलना करें…
इस New Mahindra Tractor ट्रैक्टर में खेतों में लंबे समय तक काम करने के लिए बड़ा ईंधन टैंक आता है। इस ट्रैक्टर की फारवर्ड स्पीड 2.65 – 28.08 किलोमीटर प्रति घंटा और रिवर्स स्पीड 3.53 – 10.74 किलोमीटर प्रति घंटा है।
महिंद्रा 275 डीआई टीयू पीपी ट्रैक्टर का कुल वजन 2090 किलोग्राम और इसका व्हील बेस 198 एमएम है।
महिंद्रा 275 डीआई टीयू पीपी ट्रैक्टर में 1500 किलोग्राम तक वजन उठाने की मजबूत क्षमता है। इस ट्रैक्टर में मल्टीपल ट्रैड पैटर्न वाले टायर होते हैं।
नए महिंद्रा 275 डीआई टीयू पीपी ट्रैक्टर की कीमत क्या है
महिंद्रा 275 डीआई टीयू पीपी ट्रैक्टर New Mahindra Tractor की कीमत काफी किफायती है जो भारतीय किसानों के जेब के अनुकूल रखी गई है।
महिंद्रा 275 DI TU PP ट्रैक्टर की कीमत 5,80,000 से शुरू होकर 6,20,000 रुपए तक है। महिंद्रा के इस 2 डबल्यूडी ट्रैक्टर पर कंपनी 6 साल की वारंटी देती है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
किसान साथियों सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप चैनल से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Channel
यह भी पढ़िए…👉स्वराज 855 FE वर्सेस महिंद्रा 575 DI | स्पेसिफिकेशन एवं कीमत की तुलना करें, देखें कौन है बेस्ट
👉 स्वराज 744 एक्सटी vs आयशर 551 ट्रैक्टर में कौन है बेस्ट | कीमत एवं स्पेसिफिकेशन की तुलना करें..
👉भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर, जानिए क्या है इसकी कीमत एवं खास फिचर्स..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.