भारत के 40 एचपी वाले 3 सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, यहां जानिए इनकी कीमत और विशेषताएं

अगर आप भी किसान है और 40 एचपी ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे है तो, आइए आपको बताते है भारत के टॉप 3 पावरफुल ट्रैक्टरों (Top 3 Tractor) के बारे में।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Top 3 Tractor | वर्तमान समय में खेती के लिए ट्रैक्टर एक प्रमुख मशीन बन चुका है। ट्रैक्टर की सहायता से खेती के सभी काम आसानी से पूरे किए जा सकते हैं।

ट्रैक्टर की उपयोगिता को देखते हुए आज हर किसान चाहे वह छोटा हो या बड़ा, यही चाहता है कि उसके पास ट्रैक्टर हो जिससे वे अपने खेती के सभी काम आसानी से पूरे कर सके।

ऐसे में अगर आप 40 एचपी में दमदार ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे है? तो हम आपको यहां बताने वाले भारत के 40 एचपी वाले 3 सबसे पावरफुल ट्रैक्टर के बारे में।

बता दें यह तीनों ट्रैक्टर किसानों के बीच काफी लोकप्रिय है। आइए आपको बताते है कौन से है वह 40 एचपी में भारत के 3 सबसे पावरफुल ट्रैक्टर (Top 3 Tractor), इनकी कीमत और विशेषताओं के बारे में…

1. ऐस डीआई 350 एनजी ट्रैक्टर (ACE DI 350 NG Tractor)

Top 3 Tractor | ऐस डीआई 350 एनजी ट्रैक्टर में आपको 2858 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में प्रत्यक्ष इंजेक्शन, जल-शीतित, प्राकृतिक रूप से एस्पिरेटेड डीजल इंजन देखने को मिल जाता है, जो 40 एचपी पावर जनरेट करता है।

कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में ड्राय टाइप एयर फिल्टर दिया है। इस ऐस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 34 एचपी है और इसके इंजन से 1800 RPM उत्पन्न होता है।

ऐस के इस 40 एचपी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1200 किलोग्राम रखी गई है और इसमें ड्राफ्ट, स्थिति और प्रतिक्रिया नियंत्रण टाइप थ्री पॉइंट लिकेंज दी गई है। : Top 3 Tractor

कपंनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1930 किलोग्राम है और इसे 1960 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। ऐस का यह ट्रैक्टर पावर स्टीयरिंग के साथ आता है और इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है।

कंपनी का यह ट्रैक्टर 2 व्हील ड्राइव में आता है, इसमें आपको 6.00X16 फ्रंट टायर और 13.6X28 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं।

ऐस डीआई 350 एनजी ट्रैक्टर की कीमत :- भारत में ऐस डीआई 350 NG ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 5.55 लाख से 5.95 लाख रुपये रखी गई है। ACE कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 2000 घंटे या 2 साल की वारंटी देती है। : Top 3 Tractor

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

2. स्वराज 735 एक्सटी ट्रैक्टर (Swaraj 735 XT Tractor)

Top 3 Tractor | स्वराज 735 एक्सटी ट्रैक्टर में आपको 3307 सीसी कैपेसिटी वाला 3 सिलेंडर में ‘बिना नुकसान वाले टैंक से ठंडा किया गया पानी’ इंजन देखने को मिल जाता है, जो 40 एचपी पावर जनरेट करता है।

इस स्वराज ट्रैक्टर में 3 स्टेज तेल स्नान प्रकार एयर फिल्टर दिया गया है। कंपनी के इस ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 33 एचपी है और इसके इंजन से 1800 आरपीएम उत्पन्न होता है।

स्वराज का यह 40 एचपी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 1500 किलोग्राम रखी गई है और इसमें ADDC, Cat- 1 & II टाइप थ्री पॉइंट लिकेंज आती है।

ये भी पढ़ें 👉 सितंबर में कौन कौन से ट्रैक्टर सबसे ज्यादा खरीदे गए, देखें सितंबर महीने में ट्रैक्टर बिक्री की रिपोर्ट

कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1930 किलोग्राम है और इसे 1925 MM व्हीलबेस में निर्मित किया गया है। यह ट्रैक्टर मैकेनिकल / पावर (ऑप्शनल) स्टीयरिंग के साथ आता है और इसमें 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर वाला गियरबॉक्स दिया गया है। : Top 3 Tractor

स्वराज के इस ट्रैक्टर में 2 व्हील ड्राव दिया गया है। यह ट्रैक्टर 6.00 x 16 फ्रंट टायर और 13.6 x 28 रियर टायर के साथ आता है।

स्वराज 735 एक्सटी ट्रैक्टर की कीमत :- भारत में स्वराज 735 एक्सटी ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 6.30 लाख से 6.73 लाख रुपये रखी गई है। स्वराज कंपनी अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी प्रदान करती है।

3. महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर (Mahindra Oza 3140 Tractor)

Top 3 Tractor | महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर में आपको 3 सिलेंडर वाला शक्तिशाली इंजन देखने को मिल जाता है, जो 40 हॉर्स पावर के साथ 133 एनएम टॉर्क जनरेट करता है।

कंपनी के इस ट्रैक्टर में ड्राय टाइप एयर फिल्टर दिया गया है। इस महिंद्रा ओजा ट्रैक्टर की मैक्स पीटीओ पावर 34.8 एचपी है और इसके इंजन 2500 आरपीएम जनरेट करता है।

कंपनी ने अपने मिनी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग कैपेसिटी 950 किलोग्राम रखी है। इस महिंद्रा ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग दिया गया है और यह 12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है। : Top 3 Tractor

महिंद्रा का यह ट्रैक्टर 4 व्हील ड्राइव में आता है और इसमें आपको 12.4 x 24 रियर टायर देखने को मिल जाते हैं। कंपनी ने अपने इस ओझा ट्रैक्टर में तेल में तेल में डूबे हुए ब्रेक्स दिए है। यह ट्रैक्टर सिंक्रो शटल के साथ निरंतर जाल टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है।

महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर की कीमत :- भारतीय मार्केट में महिंद्रा ओजा 3140 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7.69 लाख से 8.10 लाख रुपये रखी गई है महिंद्रा ट्रैक्टर्स अपने इस ट्रैक्टर के साथ 6 साल की वारंटी प्रदान करती है। ; Top 3 Tractor

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

किसान साथियों सभी कृषि समाचारों की जानकारी के लिए चौपाल समाचार के व्हाट्सएप चैनल से जुड़े ..👉 JOIN WhatsApp Channel

यह भी पढ़िए…👉स्वराज 855 FE वर्सेस महिंद्रा 575 DI | स्पेसिफिकेशन एवं कीमत की तुलना करें, देखें कौन है बेस्ट

👉 स्वराज 744 एक्सटी vs आयशर 551 ट्रैक्टर में कौन है बेस्ट | कीमत एवं स्पेसिफिकेशन की तुलना करें..

👉सबसे ज्यादा बिकने वाले महिंद्रा 575 डीआई एक्सपी प्लस vs स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर में कौन है बेस्ट | कीमत एवं स्पेसिफिकेशन की तुलना करें

 👉भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर, जानिए क्या है इसकी कीमत एवं खास फिचर्स..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment