अगर आप भी खेती या व्यावसायिक कार्यों के लिए एक पावरफुल ट्रैक्टर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आइए आपको बताते है टॉप ट्रैक्टर (80 HP Tractor) के बारे में।
👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।
80 HP Tractor | किसानों के लिए ट्रैक्टर बहुत महत्वपूर्ण कृषि मशीन है, इसकी सहायता से खेती का काम काफी आसान हो जाता है।
ट्रैक्टर से जोड़कर कई प्रकार की खेती की मशीनों को चलाया जा सकता है। ट्रैक्टर के इस्तेमाल से समय व श्रम की बचत होती है, साथ ही खेती की लागत में भी कमी आती है।
इसी वजह से खेती में ट्रैक्टर का उपयोग बढ़ता ही जा रहा है। आज हर किसान एक बेहतर ट्रैक्टर खरीदना पसंद कर रहे है, तो हम आपको यहां बताएंगे 80 एचपी के ट्रैक्टर के बारे में।
दरअसल, हम जिस ट्रैक्टर की बात कर रहे है वह है टैफे 8502 ट्रैक्टर 80 HP Tractor, जो की 80 एचपी की श्रेणी में आता है। आइए आपको बताते है इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बार में..
टैफे 8502 की विशेषताएं
80 HP Tractor | टैफे 8502 ट्रैक्टर में 4000 सीसी कैपेसिटी वाला 4 सिलेंडर में turbocharged इंजन दिया गया है, जो 80 एचपी पावर जनरेट करता है।
कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में Wet Type एयर फिल्टर दिया है, जो खेतों में काम करते वक्त इंजन को धूल मिट्टी से सुरक्षित रखता है।
इस ट्रैक्टर के इंजन से 2200 आरपीएम उत्पन्न होता है। कंपनी ने अपने इस ट्रैक्टर में 70 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है, जिससे किसान सिंगल रिफ्यूलिंग पर लंबे समय तक खेती के काम कर सकते हैं।
80 HP Tractor | टैफे 8502 4डब्ल्डूडी ट्रैक्टर की लिफ्टिंग क्षमता 2500 किलोग्राम रखी गई है, जिससे किसान एक बार में अधिक फसल की ढुलाई कर सकते हैं। कंपनी के इस ट्रैक्टर का कुल वजन 3120 किलोग्राम है।
इस टैफे ट्रैक्टर को मजबूत व्हीलबेस और आकर्षित लुक में निर्मित किया गया है, जिससे किसान एक बार देखने पर ही इस ट्रैक्टर को खरीदने का मन बना लेते हैं।
ये भी पढ़ें 👉 महिंद्रा ने लॉन्च किया नया 4WD ट्रैक्टर, दमदार स्पेसिफिकेशन मिलेंगे, जानिए इसकी कीमत
टैफे 8502 ट्रैक्टर के फीचर्स
80 HP Tractor | टैफे 8502 4डब्ल्डूडी ट्रैक्टर में आपको पावर स्टीयरिंग देखने को मिल जाता है, जो खेतों के साथ-साथ उबड़ खाबड़ रास्तों में भी स्मूथ ड्राइव प्रदान करता है।
कंपनी का यह ट्रैक्टर 8 फॉरवर्ड + 2 रिवर्स गियर वाले गियरबॉक्स के साथ आता है। इस टैफे ट्रैक्टर में ड्यूल क्लच दिया गया है यह कांस्टेंट मेश टाइप ट्रांसमिशन के साथ आता है।
कंपनी के इस ट्रैक्टर 80 HP Tractor में सिंगल स्पीड टाइप पावर टेकऑफ दी गई है, जो 540 आरपीएम उत्पन्न करता है। यह ट्रैक्टर ऑयल इम्मर्स्ड ब्रेक्स के साथ आता है, जो फिसलन भरी सतह पर ही टायरों पर मजबूत पकड़ बनाए रखते हैं।
टैफे 8502 ट्रैक्टर को फोर व्हील ड्राइव में पेश किया गया है, जिससे इसके चारों टायरों को पूर्ण शक्ति मिलती है। इस ट्रैक्टर में 12.4 x 24 फ्रंट टायर और 18.4 x 30 रियर टायर दिए गए है।
टैफे 8502 की कीमत
80 HP Tractor | भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट में टैफे 8502 4डब्ल्यूडी ट्रैक्टर का एक्स शोरूम प्राइस 10 लाख से 10.50 लाख रुपये रखा गया है।
इस टैफे ट्रैक्टर की ऑन रोड़ कीमत सभी राज्यों में आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स के चलते अलग हो सकती है।
खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 स्वराज ट्रैक्टर्स ने लॉन्च किया नया स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर, जानें क्या है इसमें खास एवं कीमत
👉 बढ़ीखबर ! एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी, क्या रहेगी प्रक्रिया जानिए..
प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।