आज का सोया प्लांट भाव और मध्यप्रदेश की टॉप मंडियों में सोयाबीन का भाव (Soybean Mandi Price) क्या चल रहा है, आइए जानते है…
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
Soybean Mandi Price | सोयाबीन के भाव में फिर चमक आ गई। दीपावली के बाद से भाव में 350 रुपए की गिरावट आ गई थी। अब 2 दिन में 200 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल आ गया है।
इस वर्ष 6000 रुपए की भाव संभावना के चलते किसान सरकारी समर्थन मूल्य पर कम मात्रा में बेच रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए अब सरकार ने खरीदी नियम में बदलाव किया है।
पहले 12 प्रतिशत नमी वाला सोयाबीन Soybean Mandi Price खरीदा जाता था, अब यह 15% कर दिया है। यह खबर मिलते ही खुले बाजार में सोयाबीन के भाव में तेजी जल्दी आ गई। डीओसी अर्थात सोया खली के सौदे बढ़ जाने से इसका लोडिंग होने लगा है।
सोयाबीन प्लांट भी खरीदी भाव ऑफर ऊंचे देने लगे हैं। शनिवार को नीमच लाइन 4625, इंदौर लाइन 4525 रुपए के भाव ऑफर दोपहर 3 बजे तक रहे थे।
सोयाबीन कारोबारी अमर अग्रवाल ने बताया इस समय ग्रेडिंग सोयाबीन में बीज वालों की खरीदी बढ़ गई है। उज्जैन मंडी के दो व्यापारी और एक बाहर की पार्टी कमीशन पर 4671 से 5300 भाव की खरीदी कर रही है।
इस समय सोयाबीन 9560 और 2172 की डिमांड बढ़ गई है, जबकि 1135 इस वर्ष फेल होने से इसकी खरीदी कमजोर चल रही है। मंडी में शनिवार को 8700 बोरी सोयाबीन की आवक में भाव 4400 से 5300 के रहे। : Soybean Mandi Price
इधर, ट्रेडिंग वालों को अब सोयाबीन व्यापार में लाभ नहीं मिल रहा। सोयाबीन प्लांट की ऊंचे भाव की खरीदी से अब सोयाबीन मजबूत हाथों में आ गया है। दीपावली के दौरान पोर्टेबिलिटी का व्यापार लाभ वाला रहा था। अब इस व्यापार में किसी प्रकार का लाभ नहीं मिल रहा है।
प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव
Soybean Mandi Price | अडाणी 4600 अवी एग्री 4600 बैतूल सतना 4580 बैतूल 4525 कोरोनेशन 4485 धानुका 4570 धीरेंद्र 4590 दिव्य ज्योति 4500 गुजरात अंबुजा 4501,
हरिओम 4605 केएन एग्री 4481 आयडिया 4490 केपी सॉल्वेक्स 4500 खंडवा 4475 एमएस सॉल्वेक्स 4550 नीमच 4575 पतंजलि फूड 4490 प्रकाश 4500 प्रेस्टीज 4525 रामा फास्फेट 4400,
राम जानकी 4550 आरएच सॉल्वेक्स 4600 सिंहल न्यूट्रिशन्स 4700 सांवरिया 4425 श्रीमहेश 4525 सोनिक 4500 सालासर 4600 सतना सॉल्वेंट 4451 सूर्या फूड 4575 वर्धमान 4575 विप्पी 4520 रुपए। : Soybean Mandi Price
ये भी पढ़ें 👉 आज प्याज एवं लहसुन के भाव में आई गिरावट, जानें प्याज-लहसुन और आलू का भाव
मध्यप्रदेश सोयाबीन मंडी भाव
आगर मंडी 3952 से 4740 रु.,
आलीराजपुर मंडी 3800 से 3800 रु.,
अशोकनगर मंडी 3800 से 4380 रु.,
बदरवास मंडी 3605 से 4305 रु.,
बड़नगर मंडी 4256 से 4385 रु.,
बदनावर मंडी 4240 से 4240 रु.,
Soybean Mandi Price | बानापुरा मंडी 4026 से 4026 रु.,
बैरसिया मंडी 3445 से 4310 रु.,
भोपाल मंडी 3200 से 4338 रु.,
बीना मंडी 3351 से 4412 रु.,
बीनागंज मंडी 4260 से 4310 रु.,
दलौदा मंडी 3550 से 4481 रु.,
देवास मंडी 3000 से 4545 रु.,
धामनोद मंडी 3580 से 4150 रु.,
Soybean Mandi Price | धार मंडी 2232 से 4572 रु.,
गंज बासौदा मंडी 3500 से 4611 रु.,
गौतमपुरा मंडी 4000 से 4250 रु.,
हरदा मंडी 1100 से 4251 रु.,
हरसूद मंडी 3000 से 4200 रु.,
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
जीरापुर मंडी 4225 से 4480 रु.,
झाबुआ मंडी 3790 से 4200 रु.,
जोबट मंडी 4000 से 4100 रु.,
Soybean Mandi Price | कन्नोड मंडी 3802 से 4400 रु.,
खाचरौद मंडी 4300 से 4300 रु.,
खंडवा मंडी 3500 से 4401 रु.,
खरगोन मंडी 3300 से 4182 रु.,
खातेगांव मंडी 2000 से 4299 रु.,
खेतिया मंडी 4000 से 4000 रु.,
खुरई मंडी 3900 से 4247 रु.,
कुक्षी मंडी 4200 से 4200 रु.,
कुरावा आर मंडी 3405 से 4460 रु.,
लोहारदा मंडी 3611 से 4201 रु.,
महिदपुर मंडी 4013 से 4181 रु.,
मनावर मंडी 4000 से 4000 रु.,
Soybean Mandi Price | मन्दसौर मंडी 4060 से 4401 रु.,
महू मंडी 3076 से 3427 रु.,
मुंडी मंडी 4026 से 4055 रु.,
नागदा मंडी 3903 से 4448 रु.,
नसरुल्लागंज मंडी 4180 से 4260 रु.,
पचौर मंडी 4195 रु.,
पंधुरना मंडी 4150 से 4200 रु.,
पेटलावद मंडी 4085 से 4235 रु.,
रतलाम मंडी 3975 से 4440 रु.,
सागर मंडी 4500 से रु.,
सैलाना मंडी 4000 से 4250 रु.,
सनावद मंडी 3655 से 3895 रु.,
सांवेर मंडी 4080 से 4410 रु.,
सारंगपुर मंडी 4011 से 4200 रु.,
सीहोर मंडी 3800 से 4395 रु.,
Soybean Mandi Price | सेंधवा मंडी 3800 से 4250 रु.,
शामगढ़ मंडी 3900 से 4432 रु.,
शिवपुरी मंडी 4200 से 4400 रु.,
शुजालपुर मंडी 3920 से 4520 रु.,
श्यामपुर मंडी 3881 से 4336 रु.,
सीतामऊ मंडी 4210 से 4210 रु.,
ताल मंडी 4080 से 4368 रु.,
तराना मंडी 4112 से 4556 रु.,
थांदला मंडी 4000 से 4100 रु.,
टिमरनी मंडी 1501 से 4241 रु.,
उज्जैन मंडी 3400 से 5476 रु.,
उन्हेल मंडी 2520 से 4451 रु.,
विदिशा मंडी 4150 से 4198 रूपये प्रति क्विंटल रहा। : Soybean Mandi Price
मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 सोयाबीन के भाव में होने लगी बढ़ोतरी, आने वाले समय में भाव क्या रहेंगे, जानिए..
👉पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
👉इस वर्ष किसानों को गेहूं के यह नई किस्म मालामाल करेगी, उपज क्षमता एवं विशेषताएं जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
Soya been kai bhave khab bhadege