सोयाबीन के भाव में तेजी, प्लांट भाव पहुंचे 5000 से रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर, देखें आज के सोया प्लांट भाव..

मध्य प्रदेश के सोयाबीन प्लांटों में सोयाबीन खरीदी के क्या भाव Soybean Prices है, आईए जानते हैं..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Soybean Prices | जनवरी माह की शुरुआत के दौरान सोयाबीन के भाव में आप धीरे-धीरे बढ़ोतरी होने लगी है। हालांकि इस समय कृषि उपज मंडियों में सोयाबीन की आवक में भी कमी देखने को मिल रही है। इस सप्ताह की शुरुआत के दौरान सोयाबीन के भाव ₹5000 प्रति क्विंटल को टच कर चुके हैं। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश के सोयाबीन प्लांट में सोयाबीन खरीदी के भाव ₹5000 प्रति क्विंटल से ऊपर हो गए हैं।

सोयाबीन का कारोबार करने वाले व्यापारियों के मुताबिक विदेश में सोयाबीन की स्थिति और भावांतर योजना के कारण सोयाबीन के भाव पर सकारात्मक असर पड़ा है। व्यापारी बताते हैं कि सोयाबीन इस वर्ष अच्छे भाव में बिकेगा। व्यापारी वर्ग एवं कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि मध्यप्रदेश सरकार की भावांतर भुगतान योजना सोयाबीन भाव के लिए सुरक्षा कवच साबित हो रही है। Soybean Prices

बाजार में फसलों के दाम गिरने की स्थिति में भी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के अनुरूप भुगतान सुनिश्चित करने वाली इस योजना से प्रदेश के लाखों किसानों को सीधा लाभ मिला है। खासकर सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए यह योजना वरदान बनकर सामने आई है।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, भावांतर भुगतान योजना के तहत अब तक 1 लाख 33 हजार से अधिक किसानों के खातों में 233 करोड़ रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की जा चुकी है। यह भुगतान बाजार भाव और एमएसपी के बीच के अंतर की भरपाई के रूप में किया गया है। सरकार का दावा है कि योजना ने किसानों को औने-पौने दामों पर फसल बेचने की मजबूरी से काफी हद तक राहत दी है। Soybean Prices

पिछले वर्ष से इस वर्ष सोयाबीन के औसत भाव में हुई वृद्धि

पिछले वर्ष सोयाबीन का औसत बाजार भाव करीब 4800 रुपए प्रति क्विंटल रहा था, जबकि भावांतर योजना के अंतर्गत इस वर्ष किसानों को 500 रुपये प्रति क्विंटल तक का अतिरिक्त लाभ दिया गया। इसके चलते सोयाबीन की प्रभावी कीमत 5300 रुपये प्रति क्विंटल से अधिक तक पहुंच गई। इससे न केवल किसानों की लागत निकल पाई, बल्कि उन्हें मुनाफा भी हुआ। Soybean Prices

कृषि विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यदि भावांतर योजना नहीं होती तो कई मंडियों में किसानों को एमएसपी से काफी कम दामों पर फसल बेचनी पड़ती। योजना के तहत बाजार मूल्य और समर्थन मूल्य के अंतर की भरपाई सीधे किसानों के खातों में की गई, जिससे बिचौलियों की भूमिका भी सीमित हुई। Soybean Prices

आज सोयाबीन प्लांटों की सोयाबीन में खरीदी भाव

इंदौर (मध्यप्रदेश) एबीआयएस 5080 अडाणी 5100 अमृत 5065 अवी एग्री 5100 बंसल 5100 बैतूल सतना 5160 बैतूल 5160 कोरोनेशन 5000 धानुका 5055 धीरेंद्र 5080 दिव्य ज्योति 5000 आइडिया 5100

केएन एग्री 5050 केपी सॉल्वेक्स 5030 खंडवा 5050 लिविंग फूड 5101 मित्तल 5100 मोर्वीनंदन 5050 एमएस सॉल्वेक्स 5000 नीमच 5075 पतंजलि फूड 5025 प्रकाश 5060 प्रेस्टीज 5050 रामा फास्फेट 4950 राम जानकी 5051 सिंहल न्यूट्रिशन्स 5040 सांवरिया 4950 सोनिक 5075 रुपए प्रति क्विंटल। Soybean Prices

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉मध्य क्षेत्र के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित होगी गेहूं की यह नई किस्म, किसानों ने ली 92 क्विंटल हेक्टेयर तक पैदावार..

👉जबरदस्त फुटाव और गर्मी को भी सहन करके बम्पर पैदावार देने वाली गेहूं की नई किस्म तैयार, पड़े डिटेल..

👉 उच्च रोग प्रतिरोधी क्षमता के कारण किसानों के बीच लोकप्रिय लहसुन की नई वैरायटी कालीसिंध सुपर के बारे में जानें..

मध्य क्षेत्र के लिए गेंहू की नई किस्म पूसा अनमोल HI 8737, उपज 78 क्विंटल, बुकिंग शुरू हुई

प्रिय किसानों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment