CM ने की लाडली बहना योजना की समीक्षा, इस दिन प्रकाशित होगी अनंतिम सूची, रविवार अवकाश को भी होंगे पंजीयन

एक मई को प्रकाशित होगी लाडली बहना योजना की अनंतिम सूची – Ladli Behna Yojana Patrata Suchi MP रविवार अवकाश को भी होंगे पंजीयन।

Ladli Behna Yojana Patrata Suchi MP | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि रविवार अवकाश के दिन भी लाडली बहना योजना के पंजीयन किए जाएं। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत अनंतिम सूची 1 मई को प्रकाशित की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना Ladli Behna Yojana Patrata Suchi MP में आवेदन भरवाकर पंजीयन करने, ई-केवायसी और सूची तैयार करने के काम को ईमानदारी से किया जाए। लाडली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश में अब तक 1 करोड़ से अधिक महिलाओं का पंजीयन हो चुका है कल रविवार 30 अप्रैल को पंजीयन की अंतिम तिथि है।

1 मई को अनंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana Patrata Suchi MP के लिए 30 अप्रैल रविवार का अवकाश होने के बाद भी पंजीयन होंगे। एक मई को अनंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा। योजना में कोई भी कर्मचारी गड़बड़ी करता हुआ पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को देर शाम मुख्यमंत्री आवास स्थित कार्यालय में योजना की समीक्षा करते हुए कही। बैठक में वर्चुअली जनप्रतिनिधि और कलेक्टर जुड़े।

अब तक एक करोड़ 14 लाख से ज्यादा बहनों ने कराया पंजीयन

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के दिल से निकली लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana Patrata Suchi MP प्रदेश की सभी बहनों के दिल में समा गई है। बहनों में योजना के प्रति अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। आज दिनांक तक योजना में एक करोड़ 14 लाख 39 हजार 165 महिलाएँ योजना में अपना पंजीयन करा चुकी हैं।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटियों को वरदान बनाने वाली लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद अपनी बहनों के आर्थिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण के लिये 5 मार्च 2023 को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana Patrata Suchi MP लाँच की। यह योजना प्रदेश की बहनों को इस तरह भायी कि लगभग सवा माह की अल्प अवधि में ही पंजीयन की संख्या एक करोड़ के पार पहुँच गई।

बहनों के पंजीयन Ladli Behna Yojana Patrata Suchi MP की कार्यवाही 30 अप्रैल तक जारी रहेगी। मुख्यमंत्री स्वयं योजना की जानकारी देने के लिये प्रदेश के विभिन्न जिलों में महिला महासम्मेलन कर बहनों से रू-ब-रू होकर संवाद कर रहे हैं।

प्रदेश के किस जिले में कितने पंजीयन हुए जानिए

Ladli Behna Yojana Patrata Suchi MP 

  • भोपाल संभाग के भोपाल जिले में 2 लाख 71 हजार 38,
  • रायसेन जिले में 2 लाख 25 हजार 139,
  • राजगढ़ जिले में 2 लाख 58 हजार 142,
  • सीहोर जिले में 2 लाख 20 हजार 606
  • विदिशा जिले में 2 लाख 52 हजार 989 आवेदन हो चुके हैं।
  • चम्बल संभाग के भिण्ड जिले में 2 लाख 51 हजार 647,
  • मुरैना जिले में 3 लाख 4 हजार 35 और श्योपुर जिले में 99 हजार 205 आवेदन हुए हैं।
  • ग्वालियर संभाग के ग्वालियर जिले में 2 लाख 82 हजार 940,
  • अशोकनगर में एक लाख 38 हजार 684,
  • दतिया में एक लाख 30 हजार 933, गुना में 2 लाख 10 हजार 684 और शिवपुरी जिले में 2 लाख 59 हजार 306 आवेदन बहनें भर चुकी हैं।
  • नर्मदापुरम संभाग के नर्मदापुरम जिले में एक लाख 86 हजार 158,
  • बैतूल में 2 लाख 44 हजार 692,
  • हरदा जिले में 81 हजार 322 आवेदन Ladli Behna Yojana Patrata Suchi MP आये हैं।
  • इंदौर संभाग के इंदौर जिले में 4 लाख 2 हजार 362, अलीराजपुर में एक लाख 19 हजार 138,
  • बड़वानी में 2 लाख 19 हजार 94,
  • बुरहानपुर में एक लाख 16 हजार 939,
  • धार में 3 लाख 58 हजार 982,
  • झाबुआ में एक लाख 82 हजार 430,
  • खण्डवा में एक लाख 96 हजार 953 और खरगोन जिले में 2 लाख 84 हजार 199 प्राप्त हुए हैं।
  • जबलपुर संभाग के जबलपुर जिले में 3 लाख 42 हजार 982,
  • बालाघाट में 3 लाख 27 हजार 600,
  • छिंदवाड़ा में 3 लाख 60 हजार 56,
  • डिण्डोरी में एक लाख 21 हजार 986,
  • कटनी में 2 लाख 26 हजार 729,
  • मण्डला में एक लाख 80 हजार 577,
  • नरसिंहपुर में एक लाख 94 हजार 128 और सिवनी जिले में 2 लाख 46 हजार 363 बहनों ने आवेदन किये।
  • रीवा संभाग के रीवा जिले में 3 लाख 52 हजार 782,
  • सतना में 3 लाख 33 हजार 955,
  • सीधी में एक लाख 87 हजार 977 और सिंगरौली जिले में एक लाख 74 हजार 891 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
  • सागर संभाग के सागर जिले में 3 लाख 69 हजार 165,
  • छतरपुर में 2 लाख 82 हजार 931,
  • दमोह में 2 लाख 14 हजार 612,
  • निवाड़ी में 71 हजार 461,
  • पन्ना में एक लाख 58 हजार 48 और टीकमगढ़ जिले में एक लाख 82 हजार 480 आवेदनों का पंजीयन Ladli Behna Yojana Patrata Suchi MP हुआ है।
  • शहडोल संभाग के शहडोल जिले में एक लाख 74 हजार 126,
  • अनूपपुर जिले में एक लाख 19 हजार 599 और उमरिया जिले में 99 हजार 441 आवेदन प्राप्त हुए।
  • उज्जैन संभाग के उज्जैन जिले में 3 लाख 11 हजार 122,
  • आगर-मालवा में एक लाख 3 हजार 463,
  • देवास में 2 लाख 54 हजार 542,
  • मंदसौर में 2 लाख 33 हजार 326,
  • नीमच में एक लाख 39 हजार 141,
  • रतलाम में 2 लाख 31 हजार 327 और शाजापुर जिले में एक लाख 46 हजार 738 बहनों ने योजना में पंजीयन कराया है।

योजना में पात्रता

योजना Ladli Behna Yojana Patrata Suchi MP में 23 से 60 वर्ष तक के ऐसे परिवार जो आयकर दाता नहीं है, की महिलाएँ, परिवार में 5 एकड़ से कम भूमि और घर में फोर व्हीलर वाहन नहीं है, को योजना में पात्र माना गया है। पंजीयन प्रक्रिया में प्रत्येक आवेदक का ई-केवायसी अनिवार्य किया गया है।

इसके लिये राज्य शासन द्वारा नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। निर्धारित अवधि में प्राप्त सभी आवेदनों का मई माह में परीक्षण किया जायेगा और 10 जून से पात्र पायी गयी हितग्राही बहनों Ladli Behna Yojana Patrata Suchi MP के खातों में एक-एक हजार रूपये आना शुरू हो जायेंगे।

आधार से लिंक होगा जो खाता उसी में आएंगे 1000 रुपये

लाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana Patrata Suchi MP के तहत महिला के आधार कार्ड से जाे बैंक खाता लिंक होगा,उसी में एक हजार रूपए की राशि आएगी। इसके अलावा कोई और खाता देने पर राशि नहीं प्राप्त होगी। योजना के तहत 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जायेंगे। मई माह में आवेदनों की जांच होगी और 10 जून को पहली किश्त पात्र महिलाओं के बैंक खातों में जमा की जायेगी।

यह है लाड़ली बहना के लिए जरूरी प्रक्रिया

Ladli Behna Yojana Patrata Suchi MP 

  • महिला का व्यक्तिगत बैंक खाता होना चाहिए। बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक तथा डीबीटी सक्रिय होना अनिवार्य है।
  • समग्र आइडी होना चाहिए। समग्र आइडी इकेवाइसी द्वारा आधार कार्ड से लिंक होना चाहिये।
  • मप्र की स्थानीय निवासी को ही योजना का लाभ मिलेगा।
  • एसी महिला जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिलाएं भी सम्मिलित हैं। जो आवेदन के कैलेंडर वर्ष में 1 जनवरी को 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हैं तथा 60 वर्ष की आयु से कम हैं। कुछ इस तरह मिलेगा योजना का लाभ-प्रत्येक पात्र महिला को पात्रता अवधि में 1000 रुपये प्रतिमाह भुगतान बैंक खाते में किया जाएगा।
  • किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह 1000 रुपये से कम जितनी राशि प्राप्त हो रही है तो उससे 1000 रुपये तक की पूर्ति की जाएगी।यह महिलाए रहेगी अपात्रयोजना अंतर्गत मुख्य रूप से योजनांतर्गत ऐसी महिलाएं अपात्र होगी।
  • जिनके परिवार की सम्मिलित वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक Ladli Behna Yojana Patrata Suchi MP हो, आयकर दाता हो, शासकीय विभाग, उपक्रम, मंडल, स्थानीय निकाय में नियमित स्थाईकर्मी, संविदाकर्मी, सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहे हो।
  • वर्तमान, भूतपूर्व सांसद, विधायक हो। भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड, निगम, मंडल, उपक्रम के अध्यक्ष, संचालक, सदस्य हो स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोड़कर) हो।
  • संयुक्त रूप से कुल पांच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो। पंजीकृत चार पहिया वाहन ट्रैक्टर सहित हो।
  • महिला Ladli Behna Yojana Patrata Suchi MP जो स्वयं भारत सरकार, राज्य सरकार की किसी भी योजनांतर्गत प्रतिमाह 1000 रुपये या उससे अधिक प्राप्त कर रही हो, ऐसी महिला योजनांतर्गत अपात्र होगी।

खबरें और भी…👉 लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची के पहले फार्म भरने की यह है लास्ट डेट, जल्द करें आवेदन, जानिए प्रोसेस

👉 खाते में कब आयेंगे लाड़ली बहना योजना के 1000 रूपए, पहली किस्त को लेकर सीएम ने कही ये बात

👉 एमपी में लाड़ली बहना योजना के बाद नई योजना शुरू, महिलाओं को मिलेंगे ₹4000, पात्रता, आवेदन जानें

👉 लाड़ली बेटियो को मिलेगी अब यह सुविधा, सीएम शिवराज ने लिया बड़ा फैसला, जानें लाड़ली लक्ष्मी योजना mp का नया अपडेट

एमपी में नारी सम्मान योजना ! 9 मई से भरे जाएंगे आवेदन, मिलेंगे 2000 रुपए प्रति माह, रजिस्ट्रेशन, पात्रता व पूरी योजना जानें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment