गर्मी के नए मूंग की आवक शुरू अभी भाव में मंदी नहीं, उड़द में तेजी, भाव रिपोर्ट जानिए

मूंग एवं उड़द के ताजा भाव एवं गर्मी में सबसे ज्यादा की जाने वाली नए मूंग के भाव (New Mung Bhav) जानिए …

New Mung Bhav ; मंडियों में नए मूंग की आवक शुरू हो गई है नए मूंग के भाव को लेकर फिलहाल मंदी नहीं है। हालांकि शुरुआत में नए मूंग की आवक के साथ ही नाफेड द्वारा बिक्री किए जाने से पिछले कुछ दिनों में मूंग के दाम काफी कुछ टुट गए थे। लेकिन उसके बाद अब नीचे दामों पर बाजार में पूछताछ आने और बिकवाल कमजोर होने के कारण भाव में तेजी आई है। व्यापारियों के अनुसार नाफेड भी मूंग के बिक्री (New Mung Bhav) की मात्रा कम जारी कर रहा है, जिससे भी मूंग में मजूबती आई है।

मूंग की पैदावार पर व्यापारियों की नजर – New Mung Bhav

कारोबारियों की नजर अब ग्रीष्मकालीन मूंग (New Mung Bhav) की फसल पर है, जो मांग की पूर्ति के लिए सहायक सिद्ध हो सकती है। सरकारी अधिकारीयों का मानना है कि इस वर्ष ग्रीष्म कालीन मूंग उत्पादन 10 लाख टन से अधिक होने का अनुमान है।

गुजरात में ग्रीष्मकालीन फसलों का रकबा 11.50 लाख हेक्टेयर के पार मूंग (New Mung Bhav) का उत्पादन क्षेत्र 70,000 हेक्टेयर से घटकर 47,000 हेक्टेयर रह गया। मध्य प्रदेश में खंडवा लाइन की छिटपुट आवक शुरू हो गई और धीरे-धीरे आवक बढ़ेगी।

नए मूंग के भाव की धारणा यह है

ग्रीष्म कालीन मूंग (New Mung Bhav) की अच्छी आवक 15 मई के बाद से देखने को मिलेगी। ऐसे में फिलहाल मूंग में और मंदी नजर नहीं आ रही है। अगले महीने के मध्य तक आवक बढ़ने पर मूंग के दामों में कुछ दबाव देखने को मिल सकता है।

नए मूंग के भाव क्या है जानिए

इस समय बेस्ट क्वालिटी की मूंग (New Mung Bhav) ऊपर में 8350 और नीचे में 8000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रही है, जबकि मूंग की एमएसपी 7755 रुपये प्रति क्विंटल है।

आने वाले समय में मूंग के भाव क्या रहेंगे, जानिए

आने वाले समय में मूंग के भाव (New Mung Bhav) को लेकर कुछ व्यापारियों का कहना है कि देश में उत्तर भारत से लेकर मध्य और दक्षिण भारत सभी जगह पाइपलाइन में मूंग बेहद कम है। ऐसे में अच्छी मांग रहने से भाव और बढ़ सकते है।

मार्केट में उड़द के यह भाव है

(New Mung Bhav)

इधर, उड़द में भी लंबे समय बाद डिमांड आने और बाजार में माल की शॉर्टेज होने से भाव में तेजी रही। उड़द बेस्ट 7400-8000, मीडियम 5500-7000, हलकी 3000-5000 रुपये क्विंटल के भाव रहे। उड़द मोगर में भी 100 रुपये की तेजी रही।

मसूर के ताजा भाव भी जानिए (New Mung Bhav)

मसूर में नीचे दामों पर लेवाली आने से भाव में सुधार रहा। मसूर बढ़कर 5660 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गई। काबुली चने में निर्यातकों की लेवाली कम होने से भाव में मंदी जारी रही। गुरुवार को काबुली चना 100 रुपये और टूट गया। चना और तुवर में कामकाज सामान्य रहा। भाव में स्थिरता रही। कंटेनर में डालर चना (40/42) 12200, (42/44) 12000, (44/46) 11800, (58/60) 9400, (60/62) 9300, (62/64) 9200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।

इंदौर मंडी में दलहन के दाम यह रहे

(New Mung Bhav)

दलहन के दाम – चना कांटा 5100, विशाल 4850-4950, काबुली बिटकी 6200-6500, मीडियम काबुली 7400-8300, काबुली डालर 9600-10600, मसूर 5660, तुवर महाराष्ट्र सफेद 8300-8600, कर्नाटक तुवर 8400-8700, निमाड़ी तुवर 7400-8300, मूंग नया 8000-8350, एवरेज 7000-7500, उड़द बेस्ट 7400-8000, मीडियम 5500-7000, हलकी 3000-5000 रुपये क्विंटल।

(नोट :– यह भाव शनिवार 29 अप्रैल के 2023 के हैं)

यह भी पढ़िए….👉 मंदसौर मंडी भाव – गेंहू, लहसुन, सोयाबीन, मसूर, प्याज, चना एवं अन्य अनाजों के आज के भाव

👉 उज्जैन मंडी में आज गेंहू लोकवन, गेहूं पोषक, चना देसी, रायड़ा एवं सभी के अनाजों भाव क्या रहे, जानें

नोट :– हमारा उद्देश्य किसानो तक सही जानकारी और सही समय पर पहुंचाना है। किसान साथियों मंडी में अपनी फसल ले जाने से पूर्व अपनी नजदीकी मंडी में अपनी फसल का भाव पता जरूर करें। चौपाल समाचार पर दिए जाने वाले सभी भाव सूची वहां की मंडी से प्राप्त होते हैं।

भाव दिए जाने के दौरान पूरी सावधानी रखी जाती है, फिर भी किसी भी प्रकार की त्रुटि होने से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए किसान साथी जो भी व्यापार करें, वह स्वयं के विवेक से करें। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति के लिए चौपाल समाचार कि कोई भी जिम्मेदारी नहीं रहेगी।

चौपाल समाचार में आपका स्वागत है। कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment