किसानों को अपनी उपज मंडी तक ले जाने के लिए अच्छी सड़कें मिलगी। प्रदेश के 25 जिलों की सड़कें मंडी निधि Mandi Nidhi से बनेगी।
Mandi Nidhi ; मंडियों में भरपूर किसानी आवक (कृषि जिंसों) से मंडी निधि में इजाफा हुआ है। इसी मंडी निधि से से प्रदेश के 25 जिलों की सड़कें बनेगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। किसानों को इसका फायदा यह होगा कि उन्हें और भी बेहतर सड़कें मिलेगी। आइए जानते हैं प्रदेश के किन किन जिलों में मंडी निधि Mandi Nidhi से सड़कें बनेगी।
उज्जैन, आगर-मालवा, सहित इन जिलों में होगा सड़कों का निर्माण
मंडी निधि Mandi Nidhi से इंदौर सहित प्रदेश के 25 जिलों में 613 कराेड़ से 561 किमी सड़काें के निर्माण काे सीएम शिवराज सिंह चाैहान ने मंजूरी दे दी है। मंडी निधि से मप्र के 25 जिलों में उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसाैर, इंदाैर, खरगाेन, हरदा, सीहाेर, विदिशा, नर्मदापुर, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, रीवा, सतना, उमरिया, शहडाेल, जबलपुर, दमाेह, अशाेक नगर, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड और मुरैना शामिल हैं।
किसानों को होगी सुविधाएं
प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के मुताबिक प्रदेश के 25 जिलों में मंडी निधि Mandi Nidhi से 613 कराेड़ से 561 किमी सड़काें के निर्माण हाेना है। सीएम ने इसकी मंजूरी दे दी है। इन सड़काें में किसान व ग्रामीणों की आवागमन की सुविधा का ध्यान रखा गया है। सड़काें का निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाएगा।
नर्मदा किनारे श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी
सड़काें के निर्माण Mandi Nidhi में नर्मदा तक जाने वाले रास्ताें काे भी शामिल किया है। इसके निर्माण से श्रद्धालुओं काे मंडी के अलावा नर्मदा स्नान के लिए जाने में सुविधा हाेगी। इसमें हंडिया से नर्मदा नदी तक 3 किमी टू-लेन का निर्माण करीब 5 कराेड़ रुपए से हाेगा। इसी तरह ऊंचान घाट मंदिर से प्रधानमंत्री राेड तक 1 किमी 2.15 कराेड़, हंडिया से सीगाेन हाेते हुए छाेटी मेदा तक आधा किमी की सड़क का निर्माण 50 लाख रुपए से हाेगा। इन सड़काें के निर्माण Mandi Nidhi से श्रद्धालुओं काे सुविधा हाेगी।
यह भी पढ़िए….👉खरीफ सीजन के पहले खाद के भाव को लेकर के लिए बड़ी खबर, किसानों को मिलेगा फायदा
👉पीएम किसान समृद्धि केंद्र से किसानों को मिलेंगे कई फायदे एक साथ, पूरे साल मिलता रहेगा खाद
👉किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए, ये बैंक देगा सस्ता लोन, लोन लेने की संपूर्ण जानकारी देखे
👉क्या है पीएम प्रणाम योजना, कैसे मिलेगी किसानों को मदद, जानें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।