एमपी में क्रियान्वित लाडली बहना योजना CM Ladli bahana Yojana में लापरवाही बरतने पर ग्राम पंचायत सचिवों पर कार्यवाही हुई, पूरा मामला जानिए
CM Ladli bahana Yojana ; मध्यप्रदेश में प्राथमिकता के तौर पर लाडली बहना योजना चलाई जा रही है। प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी योजना को संचालित करने के लिए पूरी तन्मयता के साथ जुड़ हुए हैं। इसके बावजूद कुछ स्थानों से योजना के अंतर्गत लापरवाही बरतने के मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसे ही CM Ladli bahana Yojana एक मामले में धार जिले की ग्राम पंचायतों के सचिवों पर कार्यवाही हुई है। आइए जानते हैं पूरा मामला …
यह है पूरा मामला
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना CM Ladli bahana Yojana के तहत धार जिले में 3 लाख 82 हजार 422 लाड़ली बहनों का पंजीयन किया गया है। योजना की मॉनिटरिंग करने के लिए धार जिला प्रशासन में कंट्रोल रूम बनाया है। योजना के अंतर्गत पंजीकृत सभी बहनों को आगामी 10 जून को योजना की पहली किस्त मिले इसके लिए सभी पंजीकृत आवेदनों को बैंक में डीबीटी सक्रिय किया जाना है।
डीबीटी सक्रिय खातों की प्रगति की समीक्षा प्रतिदिन जिला स्तर CM Ladli bahana Yojana से की जा रही है। इसके बावजूद कई ग्राम पंचायतों के सचिव डीबीटी सक्रिय को लेकर सजग नहीं हो रहे हैं जिसके चलते जिला प्रशासन ने अब कार्यवाही की। जिले के 21 ग्राम पंचायत सचिवों पर वेतन कटौती की कार्रवाई की गई वहीं एक सचिव को निलंबित किया गया।
जिला पंचायत सीईओ ने दिया आदेश
CM Ladli bahana Yojana के जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम के माध्यम से निरंतर संबंधित ग्राम पंचायत सचिवों से दूरभाष के माध्यम से संपर्क कर शत प्रतिशत पंजीकृत आवेदनों पर बैंक में डीबीटी सक्रिय किए जाने के लिए बताया जा रहा है। जिले में न्यूनतम प्रगति वाली 21 पंचायतों के सचिवों को 7 दिवस के वेतन कटौती करने के लिए जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने आदेश जारी किए हैं।
इन सचिवों पर कोई कार्रवाई
CM Ladli bahana Yojana जनपद पंचायत बदनावर की ग्राम पंचायत भाटबामंदा के सचिव हरे सिंह चौहान, रूपाखेड़ा के महावीर सिंह चंदेल, जनपद पंचायत डही की ग्राम पंचायत चाकल्या के ओकालिया डोडवा, धरमराय के प्रेमनारायण शर्मा ढेंग्चा के इंदर सिंह जमरा, जामदा के विजय कुमार डावर, करजवानी के लाल सिंह, खरवट के समरथ चौहान, नलवान्या के बोंदर सिंह, पेडरवानी के दिनेश जामोद, रणगांव के पदम सिंह अलावा, टेमरिया के प्रताप अहिरवार,
CM Ladli bahana Yojana थांदला के धूल सिंह डावर, जनपद पंचायत नालछा की ग्राम पंचायत आली के नरेंद्र मंडलोई, भडक्या के जगदीश गिरवाल, गुलरझीरी के श्रवण पतिजा, काकलपुरा के अशोक रावल, मेघापुरा के महेश वर्मा, नाईबडोदा के नीरज दीक्षित तथा जपं सरदारपुर की ग्राम पंचायत पिपल्याभान के सचिव नरेंद्र पंवार एवं सगवाल के सचिव बने सिंह परमार का वेतन काटने के लिए आदेश जारी किए गए हैं।
एक सचिव निलंबित
धार. जिला पंचायत सीईओ श्रृंगार श्रीवास्तव ने जनपद पंचायत नालछा की ग्राम पंचायत खंडवा के सचिव मोहन सिंह वसुनिया को ग्रामसभा पेसा एक्ट के तहत ग्रामसभा निधि के खाते नहीं खुलवाने, सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण नहीं करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के प्राप्त लक्ष्यानुसार आवास पूर्ण नहीं करने, लाड़ली बहना योजना CM Ladli bahana Yojana में कार्य नहीं किए जाने।
तथा ग्राम पंचायत मुख्यालय से भी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित व वरिष्ठ कार्यालय के निर्देशों का पालन नहीं करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया है। निलंबन अवधि में वसुनिया को नियामनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। निलंबिन अवधि में इनका मुख्यालय जिला पंचायत धार नियत गया है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
क्या है डीबीटी जानिए
योजना CM Ladli bahana Yojana का लाभ लेने के लिए बैंक खाते का आधार से लिंक होना जरूरी है। ऐसे कई आवेदक महिलाएं है जिन्होंने फार्म तो भर दिया हैं, लेकिन अब तक अपना बैंक खाता आधार से लिंक नहीं कराया है। कई खातो में डीबीटी नहीं हुई हैं। इसके लिए शासन ने अभियान चलाएगा।
डीबीटी की लास्ट डेट जानिए
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना CM Ladli bahana Yojana के भरे गए आवेदन फॉर्म की जांच की जा रही है। इसके साथ ही ऐसे बैंक खाते जिनमें आधार नंबर और डीबीटी एक्टिव नहीं हैं। उनमें 31 मई तक अधार अपडेट कराना होगा। विशेष कार्यालय बनाकर यह प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी। प्रदेश सरकार ने सभी कलेक्टर्स को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के लिये कहा है।
बैंकों को भी दिए निर्देश
केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही हर सरकारी योजनाओं के लिए डीबीटी अनिवार्य कर दिया गया है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में चलाई जा रही मुख्यमंत्री CM Ladli bahana Yojana के लिए भी डीबीटी अनिवार्य किया गया है।
प्रदेश सरकार ने बैंकों को निर्देश दिए कि 31 मई तक सभी भरे गए आवेदन फॉर्म की जांच करने के साथ ही आधार से खाते को लिंक कर दिया जाए। इसके लिए बैंकों को भी निर्देश दिए गए, ताकि आवेदकों के डीबीटी और आधार अपडेशन का काम समय से पूरा हो सके।
जून में आएगी योजना की पहली किस्त
CM Ladli bahana Yojana के अंतर्गत महिलाओं के खाते में प्रत्येक माह 1000 की राशि जमा की जाएगी। इस योजना की पहली किस्त जून माह में जमा की जाना है। इसके लिए 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन फॉर्म भरे गए। अब सभी आवेदनों की जांच की जा रही है। भरे गए आवेदनों की सूची जारी कर आपत्तियां भी बुलाई गई है।साथ ही बैंक खातों की डीबीटी और आधार अपडेशन का काम किया जा रहा है।
डीबीटी की प्रक्रिया जानिए
CM Ladli bahana Yojana का लाभ लेने के लिए महिलाओं को बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है क्योंकि डीबीटी के माध्यम से इसी खाते में प्रतिमाह राशि वितरित की जाएगी। यह है डीबीटी की प्रक्रिया …
- बैंक खाता एवं आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए महिलाएं बैंक शाखा पर जाए या अपनी ग्राम पंचायत सचिव को फार्म भर कर दें।
- अपने बैंक खाते को लिंक करने के लिये आवेदन फार्म में आधार की जानकारी भरकर डीबीटी विकल्प पर टीक करें।
- सभी आवश्यक जानकारी भरकर आवेदन फार्म बैंक में जमा करें।
- इसके बाद आपका बैंक खाता आधार से लिंक और डीबीटी सक्रिय कर दिया जायेगा।
खबरें और भी…👉CM ने की लाडली बहना योजना की समीक्षा, इस दिन प्रकाशित होगी अनंतिम सूची, रविवार अवकाश को भी होंगे पंजीयन
👉 खाते में कब आयेंगे लाड़ली बहना योजना के 1000 रूपए, पहली किस्त को लेकर सीएम ने कही ये बात
👉 एमपी में लाड़ली बहना योजना के बाद नई योजना शुरू, महिलाओं को मिलेंगे ₹4000, पात्रता, आवेदन जानें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।