How to get agriculture loan 2023: जानें, कैसे डिफॉल्टर किसान ले सकते हैं बैंक से दुबारा लोन.
How to get agriculture loan 2023 | किसानों को कृषि कार्यों के लिए रुपयों की आवश्यकता होती है। फसल उगाने के लिए बीज खाद, कीटनाशक, कृषि यंत्र आदि की खरीद के लिए उन्हें पैसों की जरूरत होती है। इतना पैसा किसानों के पास नही होता है। जिसके लिए किसान साथी लोन की मदद लेता है। स्थानीय साहूकारों की ब्याज दरें ऊंची रहने से किसान अब बैंक से ऋण लेने लगे हैं जिस पर ब्याज दर कम होती है।
सहकारी और राष्ट्रीयकृत बैंकों के माध्यम से किसानों को ऋण (How to get agriculture loan 2023) प्रदान किया जाता है। किसान साथी सहकारी और राष्ट्रीयकृत बैंकों से लोन ले भी ले लेता है, लेकिन कई बार किसी कारण की वजह से वह समय पर लोन नहीं चुका पता है, जैसे की उसकी फसल मौसम की मार से चौपट हो जाती है। ऐसे में बैंक की तरफ से वह किसान डिफाल्टर घोषित कर दिए जाते है। जिन्हें फिर दोबारा कृषि लोन नहीं दिया जाता है।
choupalsamachar.in इस लेख में आज हम यही बात करने वाले वाले है की, डिफाल्टर किसान (How to get agriculture loan 2023) दुबारा से नया कृषि लोन/ऋण कैसे ले सकते है। तो आइए बिना देर किए जानें पूरी जानकारी…
जानें, डिफाल्टर किसान कौन होते हैं
यदि कोई किसान सहकारी या राष्ट्रीयकृत बैंक से लोन/ऋण ले लेता है और और समय पर लोन की किस्तें नही चुकाता है। ऐसे किसानों को दुबारा बैंक से लोन (How to get agriculture loan 2023) लेने में कठिनाई होती है एवं बैंक द्वारा ऐसे किसानों को ही डिफाल्टर किसान घोषित किया जाता है।
बैंक के द्वारा लोन देने पर सबसे पहले आपका सिविल स्कोर देखा जाता है यदि आपका सिविल स्कोर सही रहा तो, आपको लोन आसानी से मिल जाएगा। क्योंकि हर बैंक आपका पुराना रिकॉर्ड देखकर ही आपका लोन पास करता है। इसलिए किसान साथी डिफाल्टर किसानों की गिनती में आने से बचे।
किसान साथी कैसे ले सकते है दुबारा लोन – How to get agriculture loan 2023
बैंक के द्वारा किसानों को लोन की किस्तें चुकाने का मौका भी दिया जाता है। यदि आप बैंक के द्वारा दिए गए एक निश्चित समय पर मूलधन, ब्याज सहित जमा कर देते है तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर (How to get agriculture loan 2023) सुधर जाता है और आप दुबारा लोन लेने के पात्र हो जाते है। इसके अलावा किसानों के हित के लिए राज्य एवं केन्द्र सरकारों द्वारा विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई जा रही है।
जैसे की ऋण ब्याज माफी योजना के तहत किसानों को बैंक ब्याज में छूट का लाभ प्रदान करती है। ऐसी ही राजस्थान में ब्याज माफी योजना के तहत किसानों को कृषि ऋण पर ब्याज पर छूट और लेट फीस माफ करके किसानों (How to get agriculture loan 2023) को पुराने कर्ज मुक्त करने की योजना चलाई गई जिसका लाभ बहुत से किसानों को हुआ। इन योजनाओं के जरिए किसान बैंक के कर्ज चुकाकर दुबारा ऋण प्राप्त करने के पात्र हो जाएंगे।
यह भी पढ़िए…सरसों की कटाई को आसान बनाएंगी ये टॉप 5 कृषि मशीनें, जानें इनके बारे में
अपना सिबिल स्कोर कैसे सुधारे किसान
यदि आप बैंक से डिफाॅल्टर है और अपना सिबिल स्कोर सुधारना चाहते हैं ताकि आपको बैंक से दुबारा लोन मिल सके तो बता दें कि ऐसी स्थिति में दुबारा लोन (How to get agriculture loan 2023) पाने के लिए आपका सिबिल स्कोर 750 से अधिक होना जरूरी है। हालांकि भारत में कई बैंक ऐसे भी है जो 300 से अधिक सिबिल स्कोर वाले आवेदकों को भी लोन दे देते हैं। लेकिन इनकी ब्याज दरें काफी ऊंची होती हैं। नीचे दिए तरीकों से आप अपना सिबिल स्कोर बड़ा सकते है। जो की इस प्रकार है –
1. क्रेडिट उपयोगिता अनुपात को कम करें
यदि आप अपना सिबिल स्कोर सुधारना चाहते हैं तो आपको क्रेडिट उपयोगिता अनुपात को कम करना चाहिए यानि आपको बैंक से उतना ही लोन (How to get agriculture loan 2023) लेना चाहिए जिसे आप आसानी से चुका सकें। इसके अलावा एक साथ कभी लोन नहीं लेना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने पर लोन चुकाने में काफी परेशानी होती है और कई बार तो लोन चुका नहीं पाते हैं।
ऐसे में एक अच्छा सिबिल स्कोर रखने के लिए आपको कुल उपलब्ध क्रेडिट सीमा के 30 प्रतिशत से कम का ही उपयोग करने का प्रयास करना चाहिए। ऐसे करने पर आप अपने द्वारा बैंक से लिए गए ऋण को आसानी से भुगतान कर पाएंगे। यदि आप अपना सिबिल स्कोर (How to get agriculture loan 2023) सुधारना चाहते हैं तो आपको अपने पुराने बैंक खातों को बंद करने से बचना चाहिए। पुराने खाते आपके बैंकों से दीर्घकालीन संबंध और जुड़ाव को दर्शाते हैं। इसे क्रेडिट ब्यूरो द्वारा बहुत अच्छा माना जाता है। इससे आपका क्रेडिट स्कोर बड़ता है।
2. समय पर लोन को चुकाएं और बड़ाए सिबिल स्कोर
यदि आप अपना सिबिल स्कोर सुधारना चाहते हैं तो समय पर बैंक लोन की किस्तें और ब्याज (How to get agriculture loan 2023) की अदायगी करें। नियमित रूप से ईएमआई यानि किस्तें चुकाने पर आपका सिबिल स्कोर बड़ता है और बैंक से आगे भी लोन लेने का रास्ता आसान हो जाता है।
3. एक साथ कई लोन लेने से बचें
आपको कई क्रेडिट कार्ड, ऋण और अन्य ऋण के लिए आवेदन नहीं करना चाहिए। एक से अधिक ऋण (How to get agriculture loan 2023) लेने पर आपको एक ऐसे व्यक्ति के तौर पर देखा जा सकता है जो ऋण पर अधिक निर्भर है। इससे आपका सिबिल स्कोर प्रभावित हो सकता है। इसलिए एक साथ कई लोन लेने से बचे।
किसानों को KCC से मिलता है सस्ता लोन, जानें क्या है KCC
किसानों को ऋण कृषि से संबंधित कार्यों के लिए ऋण (How to get agriculture loan 2023) लेने में आसानी हो। इसके लिए सरकार की ओर से किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC Yojana) चलाई हुई है। इसके तहत किसानों को कम ब्याज दर पर बैंक ऋण उपलब्ध हो जाता है।
इस कार्ड के जरिये किसान कम ब्याज दर पर 3 लाख रुपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं। वैसे तो बैंक की ब्याज दर 7 प्रतिशत होती है। लेकिन जो किसान समय पर ऋण की अदायगी कर देते हैं तो उन्हें 3 प्रतिशत ब्याज में छूट दी जाती है। ऐसे में किसानों को क्रेडिट कार्ड से मात्र 4 प्रतिशत ब्याज पर बैंक से ऋण मिल जाता है।
यह भी पढ़िए…कृषक समाधान योजना: डिफाल्टर हुए 10 लाख किसानों को फिर मिलने लगेगा ऋण, योजना शुरू
बैंक से कौन-कौन से ऋण मिलते है
किसान खेती-बाड़ी के अलावा अपने व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी बैंक से लोन (How to get agriculture loan 2023) ले सकते हैं। बैंक की ओर से किसानों को क्रेडिट कार्ड, ट्रैक्टर लोन, नया ट्रैक्टर लोन, ट्रैक्टर के बदले लोन, पर्सनल लोन, मोरगेज लोन, गोल्ड लोन आदि लोन दिए जाते हैं। इसके अलावा कई बार बैंकों किसानों को जमीन या वाहन को गिरवी रखकर भी लोन उपलब्ध कराता है।
2023-24 में सरकार का कृषि ऋण देने का है लक्ष्य
केंद्र सरकार की ओर से पेश किए गए आम बजट 2023-24 में सरकार ने कृषि ऋण (How to get agriculture loan 2023) का लक्ष्य 20 लाख करोड़ रुपए कर दिया है। सरकार की ओर से कृषि ऋण लक्ष्य बढ़ाने का उद्देश्य देश के अधिक से अधिक किसानों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराना है।
आमतौर पर कृषि ऋण पर 9 प्रतिशत ब्याज दर लगती है। लेकिन सरकार किसानों को सस्ती दर पर अल्पकालीन फसल ऋण उपलब्ध कराती है। इसके लिए सरकार की ओर से ब्याज पर अनुदान का लाभ किसानों को दिया जाता है। इससे खेती, पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानों को क्रेडिट कार्ड से सस्ता लोन मिलता है।
यदि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें।
यह भी पढ़िए….किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए, ये बैंक देगा सस्ता लोन, लोन लेने की संपूर्ण जानकारी देखे
क्या है पीएम प्रणाम योजना, कैसे मिलेगी किसानों को मदद, जानें
खसरा खतौनी से लेकर pm किसान स्थिति सब चेक कर सकेंगे एक मोबाइल ऐप से, यहां से डॉउनलोड करें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।