एमपी के उज्जैन, विदिशा, मंदसौर सहित कई जिलों में बारिश एवं ओले गिरे, कब तक रहेगा ऐसा मौसम जानिए

MP weather latest update: सोमवार को एमपी के उज्जैन, रतलाम, विदिशा और छिंदवाड़ा में बारिश एवं मंदसौर में ओलावृष्टि हुई। कब तक रहेगा ऐसा मौसम जानिए.

MP weather latest update | मध्यप्रदेश में दो दिन से मौसम बदला हुआ है। सोमवार को भोपाल में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई।उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, विदिशा और छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओले गिरे। मंदसौर शहर समेत मल्हारगढ़, पिपलिया मंडी, बोतल गंज, सीतामऊ क्षेत्रों में जमकर ओलावृष्टि हुई। पिपलिया मंडी (MP weather latest update) और मल्हारगढ़ में तो हाईवे पर ओलों की चादर सी बिछ गई। ओलावृष्टि से खेतों में खड़ी फसल बिछ गई है।

यहां पर तेज बारिश एवं ओलावृष्टि

रतलाम में दोपहर को मौसम बदल गया। रतलाम में दोपहर को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। नामली क्षेत्र के कई गांवों में तेज आंधी और बारिश (MP weather latest update) के साथ ओले गिरे। राजगढ़ में बादल छाए और तेज आंधी चली। राजगढ़, खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर, भोजपुर, छापीहेड़ा समेत जिलेभर में कई जगह गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई।

उज्जैन के उन्हेल में ओलों के साथ तेज बारिश हुई। वहीं, छिंदवाड़ा के चौरई के जमतरा समेत अन्य क्षेत्रों में बारिश हुई। कई स्थानों पर ओले भी गिरे।​​ विदिशा जिले के सिरोंज तहसील के चंदाढाना में 20 मिनट तक ओले गिरे। तेज आंधी चलने की वजह से प्रदेश के कई जिलों में गेहूं की फसलें आड़ी हो गई।

कब तक रहेगा ऐसा मौसम (MP weather latest update) 

मौसम वैज्ञानिकों की माने तो 9 मार्च तक मौसम ऐसा ही रहेगा। इसके बाद ही मौसम में बदलाव होगा और तेज गर्मी पड़ेगी। प्रदेश के 20 जिलों में बारिश होने के आसार हैं। इनमें भोपाल, रायसेन, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, जबलपुर, नरसिंहपुर, कटनी, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर दतिया, श्योपुर, मुरैना और भिंड जिले शामिल हैं। हवा (MP weather latest update) की रफ्तार 18 किमी प्रतिघंटा रहेगी। वहीं, दिन और रात के तापमान में भी गिरावट होगी।

आखिर क्यों बदला मौसम?

ऐसा मौसम सामान्यत: आषाढ़ महीने में होता है। दो सिस्टम का असर होने से फाल्गुन में यह नौबत आई। वरिष्ट मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है। साथ में दक्षिण-पश्चिम हवाएं मध्यप्रदेश में पहुंच रही हैं। इससे अरब सागर से गर्म और नम हवाएं आ रही हैं। मौसम (MP weather latest update) बदलने से महाराष्ट्र थोड़ा गर्म है। वहां से गर्म और उत्तर से ठंडी हवाएं आ रही हैं। दोनों के मिलने से मध्य भारत में क्लाउड फॉर्मेशन हो रहा है।

आगे भी ऐसा ही रहेगा मौसम

प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर शुरू होगा। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश (MP weather latest update) होगी। हमारे यहां अरब सागर से होती हुई आ रही हवा नमी ला रही है। इस वजह से गरज चमक वाले बादल (सीबी क्लाउड) बने और बारिश हुई। भोपाल में 6, 7, 8 और 9 मार्च को बारिश के आसार हैं। 7 मार्च को तेज बारिश के आसार जताए हैं। यानि, अगले चार दिन और बारिश वाले रहेंगे।

तेज हवा बारिश से रात के तापमान में गिरावट

बारिश होने से रात के तापमान में गिरावट आई है, जबकि दिन में उमस का असर है। खजुराहो, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, उमरिया, खंडवा, पचमढ़ी, खरगोन, धार में 16 डिग्री के नीचे तापमान (MP weather latest update) आ गया है। दिन में 32 से 36 के बीच तापमान चल रहा है। दिन में सबसे ज्यादा तापमान मंडला में 37 डिग्री के पार है। वहीं, खंडवा में रात का तापमान सबसे कम 13 डिग्री दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़िए…👇👇

एमपी में आज यहां बारिश का अलर्ट, रतलाम में गिरे ओले, देखें अगले 4 दिनों का मौसम

 

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment