MP में इस तारीख से फिर शुरू होगा बेमौसम बारिश का दौर, तेज बारिश के साथ ओले गिरेंगे

Today’s weather in MP: इस सप्ताह मध्य प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा, जानें.

Today’s weather in MP | देशभर में पिछले कुछ दिनों से मौसम लगातार बदलता जा रहा है. देखा जाए तो कुछ राज्यों में तो पारा बढ़ता ही जा रहा है और वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय हवाएं चलने से हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि बीते दिनों से इन इलाकों में सुबह के समय कोहरा भी नजर आ रहा है। बता दें कि इसका असर मैदानी इलाकों पर भी देखने को मिल रहा है।

मौसम विभाग की ताजा अपडेट के मुताबिक, 12-15 मार्च, 2023 के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है। साथ ही 13 तारीख को पश्चिम मध्य प्रदेश, राजस्थान में गरज और बिजली चमकने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

एमपी में बेमौसम बारिश ने किसानों की आफत बढ़ाई

मध्यप्रदेश में बेमौसम हुई बारिश (Today’s weather in MP) ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं 5 दिन में तेज बारिश और ओलावृष्टि और आंधी की वजह से 20 से ज्यादा जिलों में गेहूं, चना, सरसों समेत अन्य फसलों बर्बाद हो चुकी है 80% से ज्यादा फसले या तो खेतों में खड़ी है या फिर कटकर खलिहान में रखी है, इन पर फिर संकट के बादल मंडरा रहे हैं।

15 मार्च से फिर शुरू होगा बारिश का दौर

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 15 मार्च से फिर बारिश का दौर शुरू होगा, जो कि 3 से 4 दिन चलेगा। अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते पूरे प्रदेश में इसका असर रहेगा। बारिश के साथ ओले गिरेंगे और तेज हवा भी चलेगी। प्रदेश में 3 मार्च के मौसम बदला था और 5 मार्च से बारिश (Today’s weather in MP) का दौर शुरू हो गया था।

कई शहरों में तो 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चली थी। वही भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, मंदसौर, रतलाम, नर्मदापुरम, विदिशा, राजगढ़, बड़वानी, सीहोर, रायसेन, धार, हरदा, शाजापुर, छिंदवाड़ा, आगर-मालवा, खंडवा,सतना समेत 20 से ज्यादा जिलों में कहीं कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश आंधी के साथ ओले गिरे थे।

15 मार्च को यहां बारिश का अलर्ट जारी

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक (Today’s weather in MP) के मुताबिक, 15 मार्च से पश्चिम मध्यप्रदेश में बारिश का सिस्टम एक्टिव होगा। अरब सागर से आने वाली हवाओं के चलते दक्षिण मध्यप्रदेश के इलाकों में बारिश होगी। जिससे बेतूल बुरहानपुर खरगोन देवास बड़वानी समेत कई जिलों में बारिश की संभावना है। इसके बाद सिस्टम आगे बढ़ेगा और भोपाल सिहोर राजगढ़ आदि जिलों में बारिश शुरू होगी। प्रदेश के कई जिलों में इसका असर रहेगा जो सिस्टम 18 मार्च तक जारी रहेगा।

ओले गिनने के साथ तेज आंधी भी चली

15 से 18 मार्च के बीच में प्रदेश में तेज आंधी चलेगी ओले गिरने (Today’s weather in MP) की संभावना भी बनी हुई है बिजली चमकने और गिरने के मामले भी सामने आएंगे मौसम विभाग यादव ने बताया कि ठंड के बाद प्री-मानसून मौसम के दौरान बारिश के साथ ओले गिरेंगे जिससे फसलों पर असर पड़ेगा, इसलिए किसान कटाई की फसलें काट ले यदि खलिहान में रखी है तो उसे त्रिपाल आदि से ढंक लें।

दिल्ली-NCR का मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौसम की स्थिति दिन पर दिन बदलती रहती है. मौसम विभाग (Today’s weather in MP) का कहना है कि आने वाले समय में दिल्लीवासियों को गर्मी से निजात मिलने वाली है.

बताया जा रहा है कि 14 से 18 मार्च के बीच दिल्ली-NCR में बारिश होने की संभावना है और साथ ही 17 से 18 मार्च, 2023 के दिन अधिक बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। वहीं दिल्ली में आज का न्यूनतम तापमान 11-15 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।

यह भी पढ़िए…👇👇

बारिश एवं ओलावृष्टि से नष्ट फसलों का मिलेगा मुआवजा, सरकार ने दिए निर्देश, राहत राशि के लिए किसान यह करें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment