एमपी में बारिश की चेतावनी, जानिए किन जिलों में आंधी-तेज हवा के साथ ओले गिरने की संभावना है 

एमपी में बादल छाने लगे हैं। प्रदेश के कई जिलों में बारिश एवं ओले गिरने की चेतावनी (Rain alert in Madhya Pradesh) जारी हुई है। 

Rain alert in Madhya Pradesh ; खरीफ फसलों की रबी फसलों की कटाई एवं अरेस्टिंग में लगे किसानों के लिए प्रदेश के पश्चिम में एक नया सिस्टम एक्टिवेट हो रहा है और हवाएं अरब सागर से नमी लेकर आ रही है। ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश के दक्षिणी इलाकों में 15 से 20 मार्च के बीच बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। आइए जानते हैं प्रदेश में किन किन जिलों में बारिश एवं ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चलने की संभावना है।

यह सिस्टम सक्रिय हुआ

मौसम विभाग (Rain alert in Madhya Pradesh) से प्राप्त जानकारी के अनुसार पश्चिमी समुद्र से उठने वाले बादल कमजोर होते हैं किंतु बादलों के चलते बारिश एवं आंधी चलने की संभावना तीव्र रहती है। मौसम विभाग के अनुसार 12 मार्च को हिमालय का क्षेत्र पार करने के बाद 13-14 मार्च को हरियाणा और दिल्ली एनसीआर नया सिस्टम सक्रिय हो जाएगा। जिसके चलते यहां हल्की-फुल्की बारिश होगी। यही बादल मध्यप्रदेश की तरफ भी आगे बढ़ेंगे।

मध्य प्रदेश की मौसम वैज्ञानिक (Rain alert in Madhya Pradesh ममता यादव का कहना है कि ठीक इसी समय 15 मार्च से मध्यप्रदेश के पश्चिम में एक सिस्टम एक्टिवेट हो जाएगा। इधर हवाएं अरब सागर से लगातार नमी लेकर आ रही है। ऐसी स्थिति में यह कमजोर बादल मध्यप्रदेश के आसमान में आकर ताकतवर हो जाएंगे। जिसके कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है।

8 जिलों में ओलावृष्टि और बारिश की संभावना

मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि, बैतूल, बुरहानपुर, खरगोन, देवास, बड़वानी, भोपाल, सीहोर, राजगढ़ और इनके सीमावर्ती इलाकों में 15 से 20 मार्च के बीच बारिश (Rain alert in Madhya Pradesh) हो सकती है* अथवा ओलावृष्टि हो सकती है। यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि मध्य प्रदेश के 80% इलाकों में या तो फसल खेतों में खड़ी है या फिर कटाई के बाद खलिहान में पड़ी है। हाल ही में हुई ओलावृष्टि ज्यादा नुकसानदायक नहीं थी परंतु यदि 15 से 20 मार्च के बीच ओलावृष्टि हो गई तो किसानों को भारी नुकसान होगा.

यह भी पढ़िए…👇👇

MP में इस तारीख से फिर शुरू होगा बेमौसम बारिश का दौर, तेज बारिश के साथ ओले गिरेंगे

3 दिनों तक रहेगा ऐसा ही मौसम

भले ही प्रदेश में इस समय कोई मजबूत सिस्टम सक्रिय नहीं है परंतु एक निम्न हवाओ का क्षेत्र एमपी ओर गुजरात ओर दूसरा छत्तीसगढ़ के ऊपर बनेगा जिसके कारण एक अरब सागर से तो दूसरा सिस्टम बंगाल की खाड़ी में से हवाओ को अपनी ओर आकर्षित करेगा जिसके कारण दोनो बड़े सागर की हवाएं आपस में टकराएगी ओर गरजने वाले बादल बनेंगे और बारिश (Rain alert in Madhya Pradesh) होगी।

14 से 15 मार्च को एमपी के इंदौर खंडवा, देवास आदि जिलों के कुछ एक दो स्थानों पर बारिश देखने को मिलेगी परन्तु 16,17 एवं 18 मार्च को लगभग सभी जिलों नीमच, मंदसौर,रतलाम, उज्जैन, धार, खरगोन, इंदौर, खंडवा हरदा, देवास राजगढ़ आदि सभी जीलो तेज हवाओ के साथ कई जगहों पर जोरदार बारिश देखने को मिलेगी।

मौसम विभाग ने इसके लिए चेतावनी (Rain alert in Madhya Pradesh) जारी की है। बताया जा रहा है कि एमपी से लेकर दक्षिण भारत तक बारिश होगी। तभी 17 या 18 को एक मजबूत उत्तर भारत को प्रभावित करेगा जिसके कारण एक साथ एक तिहाई भारत में एक साथ बारिश देखने को मिलेगी, लेकिन बारिश के साथ ओला वृष्टि होगी।

यह भी पढ़िए…👇👇

बारिश एवं ओलावृष्टि से नष्ट फसलों का मिलेगा मुआवजा, सरकार ने दिए निर्देश, राहत राशि के लिए किसान यह करें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment