गेहूं कटाई में काम आने वाले टॉप 5 कृषि यंत्र, देखे कीमत एवं अन्य जानकारी

Best 5 wheat harvesting machine: गेंहू कटाई के लिए इन 5 बेस्ट कृषि यंत्रों से लागत एवं समय बचेगा, देखे इनकी जानकारी.

Contents hide
1 Best 5 wheat harvesting machine: गेंहू कटाई के लिए इन 5 बेस्ट कृषि यंत्रों से लागत एवं समय बचेगा, देखे इनकी जानकारी.

Best 5 wheat harvesting machine | देश में रबी फसलों की कटाई लगभग शुरू हो चुकी है। सभी किसान साथी यह जरूर चाहेंगे की उनकी फसल की उपज अच्छी से अच्छी हो। इसके लिए किसान साथी तेजी से प्रबंधन कार्यों में जुटे हुए हैं। आज के आधुनिक युग में आपको कई तरह की मशीनें बाजार में देखने को मिल जाएगी जिनसे कृषि कार्य आसान हो गए है।

गेंहू की कटाई के लिए किसानों को आधुनिक कृषि उपकरणों (Best 5 wheat harvesting machine) के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है। जिनसे समय, लागत और मेहनत बचती है। वही केंद्र एवं राज्य सरकार भी आधुनिक कृषि यंत्रों के इस्तेमाल को बड़ावा देने के लिए किसानों को लोन पर सब्सिडी एवं सब्सिडी पर कृषि यंत्र प्रदान करती है। आज हम आपको यहां choupalsamachar.in के इस लेख के माध्यम से गेंहू की कटाई को आसान बनाने के लिए टॉप 5 बेस्ट कृषि यंत्रों की जानकारी देने जा रहे है। तो आइए जानें इनकी जानकारी…

कृषि यंत्रों से फसल की कटाई होगी आसान

फसलों की कटाई अब धीरे धीरे आधुनिक हो गई है। आज भी परंपरागत तरीके से फसलों की कटाई (Best 5 wheat harvesting machine) का कार्य हंसिये से ही की जाती है। इसमें खासकर दिक्कत यह रहती है की किसान का समय, मेहनत एवं लागत ज्यादा लगती है।

परंपरागत तरीके से कटाई में मजदूरों की आवश्यकता होती है, यदि किसान की जमीन ज्यादा है तो, ज्यादा मजदूरों की आवश्यकता होती है। जिसमे पैसे एवं मेहनत ज्यादा लगती है। अगर वही किसान साथी अपनी फसल की कटाई (Best 5 wheat harvesting machine) का कार्य परंपरागत तरीके को न अपनाकर कृषि यंत्रों की मदद से करता है तो उसे समय के साथ कम पैसे की आवश्यकता होती है एवं सब काम आसानी से हो जाएगा।

1. कंबाइन हार्वेस्टर मशीन

कंबाइन हार्वेस्टर मशीन का उपयोग बड़े किसानों के लिए अत्यधिक उपयोगी है। इस मशीन (Best 5 wheat harvesting machine) की मदद से गेहूं की कटाई के साथ-साथ उनकी गुहाई का काम भी हो जाता है और हमें साफ दाना प्राप्त हो जाता है। कंबाइन हार्वेस्टर मशीनों में सबसे आगे 2 से 6 मीटर लंबे कटर बार (दांतेदार फसल काटने की पट्टी) लगे होते हैं। कटर बार के आगे लगे चाकू से फसल काटता है।

Best 5 wheat harvesting machine
कंबाइन हार्वेस्टर मशीन

इसके बाद फसल को कन्वेयर बेल्ट के जरिए रेसिंग यूनिट में पहुंचाया जाता है। यहां पर फसल के दाने ड्रेसिंग ड्रम और कंक्रीट क्लीयरेंस से रगड़ने पर अलग हो जाते हैं। साथ ही इसमें लगी छलनी (Best 5 wheat harvesting machine) की मदद से अनाज साफ हो जाता है और ब्लोवर से पैरा अलग हो जाता है। कंबाइन हार्वेस्टर मशीन में एक स्टोन ट्रैप यूनिट लगी होती है, जो कि फसल के साथ आने वाले कंकड़, मिट्टी आदि को फसल से अलग कर देता है।

कितने प्रकार की होती है कंबाइन हार्वेस्टर मशीन ?

बाजार में दो प्रकार के कंबाइन हार्वेस्टर मशीन (Best 5 wheat harvesting machine) उपलब्ध है। पहला स्वचालित व दूसरा ट्रैक्टर से चलने वाले। ये दोनों ही कंबाइन हार्वेस्टर मशीन किसानों के लिए काफी उपयोगी है। कंबाइन हार्वेस्टर मशीन की कीमत नीचे दी गई है, देखे… 

कंबाइन हार्वेस्टर मशीन price एवं कार्य क्षमता

अच्छी कंपनी का कंबाइन हार्वेस्टर मशीन (Best 5 wheat harvesting machine) एक घंटे में 4 से 5 एकड़ फसलों की कटाई कर सकता है। कंबाइन हार्वेस्टर मशीन की कीमत अपने फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार 10 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये के बीच बाजार में उपलब्ध है। इस मशीन की कीमत इसके कटर बार पर निर्भर करती है।

यह भी पढ़िए…सरसों की कटाई को आसान बनाएंगी ये टॉप 5 कृषि मशीनें, जानें इनके बारे में

2. ट्रैक्टर चलित रीपर बाइंडर मशीन

Best 5 wheat harvesting machine
ट्रेक्टर चलित रीपर बाइंडर मशीन

ट्रैक्टर से चलने वाली गेहूं कटाई एवं पूली बांधने की मशीन (Best 5 wheat harvesting machine) किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। इस मशीन से कटर बार से पौधे कटने के बाद बंडल में बंध जाते हैं तथा उन्हें संचरण प्रणाली द्वारा एक ओर गिरा दिया जाता है। इस मशीन द्वारा कटाई एवं बंधाई का कार्य बहुत ही आसानी से होता है। इसीलिए किसानों के बीच इस मशीन की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है।

ट्रैक्टर चलित रीपर बाइंडर मशीन कार्य क्षमता एवं कीमत

इस मशीन का बाजार में अनुमानित मूल्य करीब 295000 रुपये है। इस मशीन द्वारा लगभग 0.40 हेक्टेयर/घंटा की दर से गेहूं की कटाई की जा सकती है तथा इस मशीन से कटाई की लागत लगभग 1050 रुपये प्रति घंटा आती है।

2. स्वचालित रीपर बाइंडर मशीन

स्वचालित रीपर बाइंडर मशीन (Best 5 wheat harvesting machine) में गेहूं कटाई के साथ-साथ उनको पुलों में बांधने का कार्य भी होता है। एक तरह से स्वचालित रीपर बाइंडर मशीन को स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर रीपर का अधिक विकसित रूप कहा जा सकता है। इस मशीन में ना केवल पौधों को पूलों में बांधने हेतु इकाई भी लगी होती है। साथ ही इस मशीन में किसानों के बैठने हेतु व्यवस्था भी होती है।

Best 5 wheat harvesting machine
स्वचालित रीपर बाइंडर मशीन

जिससे फसल कटाई का कार्य स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर की तुलना में अधिक आरामदायक रूप से हो जाता है और पुलों को भी अलग से बांधने की जरूरत नहीं होती है। इस मशीन (Best 5 wheat harvesting machine) की मदद से पहले पौधे कटर बार से कटकर बांधने की इकाई द्वारा पुलों में बंध जाते हैं तथा कटर बार एवं बैठने की सीट के बीच खेत में गिरा दिए जाते हैं। इन बंडल को बाद में एकत्रित कर लिया जाता है। इस मशीन में तीन पहिये होते हैं परन्तु वर्तमान में चार पहियों वाली मशीन भी बाजार में उपलब्ध हो गई है। रीपर की अधिक जानकारी के लिए यह खबर भी पढ़े..👇👇

1 घंटे में 1 एकड़ गेहूं की कटाई करने वाली मशीन, राज्य सरकारें दे रही 50% सब्सिडी👇👇

1 घंटे में 1 एकड़ गेहूं की कटाई करने वाली मशीन, राज्य सरकारें दे रही 50% सब्सिडी

स्वचालित रीपर बाइंडर मशीन की कीमत एवं कार्य क्षमता

इस स्वचालित रीपर बाइंडर मशीन (Best 5 wheat harvesting machine) को चलाने के लिए 10 हॉर्स पावर का डीजल इंजन का उपयोग होता है। इस मशीन की कार्य क्षमता लगभग 0.35 एकड़ प्रति घंटा की होती है। इस मशीन का अनुमानित मूल्य लगभग 325000 रुपये है तथा इससे कटाई की लागत 1000 रुपये प्रति घंटा की आती है।

3. स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन (Best 5 wheat harvesting machine)

स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन गेहूं की कटाई के लिए छोटे व मध्यम श्रेणी के किसानों के लिए एक उपयोगी मशीन है। इसमें आगे की ओर एक कटर बार लगी होती है तथा इसके पीछे संचरण प्रणाली लगी होती है। इस रीपर मशीन में 5 हॉर्स पावर का एक डीजल इंजन लगा होता है जो इसके पहियों तथा कटर बार को शक्ति प्रदान करने का कार्य करता है।

गेहूं की कटाई के लिए इस मशीन (Best 5 wheat harvesting machine) की कटर बार को आगे रखकर इसके हैंडिल से पकड़ कर किसान को मशीन को पीछे से चलना होता है। कटर बार गेहूं के पौधों को काटती है तथा संचरण प्रणाली की मदद से पौधे को एक लाइन में बिछा दिया जाता है। इसके बाद मजदूरों द्वारा उनको इकट्ठा कर लिया जाता है।

स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन की कीमत एवं कार्य क्षमता

इस स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन की कार्य क्षमता लगभग 0.21 एकड़ प्रति घंटा की है। इसकी अनुमानित लागत 1 लाख रुपये है तथा इसके द्वारा कटाई की लागत लगभग 1100 रुपये प्रति एकड़ की आती है।

5. ट्रैक्टर चलित रीपर मशीन

ट्रैक्टर से चलने वाली रीपर मशीन (Best 5 wheat harvesting machine) में कटर बार तथा संचरण प्रणाली स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर रीपर मशीन की तरह होती है लेकिन इस मशीन को ट्रैक्टर की सहायता से चलाया जाता है। कटर बार को शक्ति संचरण का कार्य ट्रैक्टर की पी.टी.ओ. की मदद से चलाया जाता है। इसकी कटर बार स्वचालित वर्टिकल कन्वेयर रीपर की कटर बार से अधिक लंबी होती है। इस मशीन से भी गेहूं के पौधों को कटर बार से काटकर संचरण प्रणाली द्वारा एक ओर लाइन में बिछा दिया जाता है।

ट्रैक्टर चलित रीपर मशीन की कीमत एवं कार्य क्षमता

ट्रैक्टर चलित रीपर मशीन की कार्य क्षमता 0.40 एकड़ प्रति घंटा की होती है। इस मशीन (Best 5 wheat harvesting machine) का मूल्य लगभग 75000 रुपये है तथा इसके द्वारा गेहूं कटाई की लागत लगभग 1100 रुपये प्रति एकड़ की आती है। इस मशीन से वर्टिकल कन्वेयर रीपर की तुलना में कार्य करना अधिक आसान है क्योंकि यह ट्रैक्टर की मदद से चलाया जाता है।

खेती किसानी, मंडी भाव एवं अन्य समाचारों के लिए जुड़िए व्हाट्सएप ग्रुप से👇👇

https://chat.whatsapp.com/Dak2Me0TDyEGOn444FKJEk

यह भी पढ़िए….कृषि यंत्र एवं खेती किसानी के लिए डिफॉल्टर किसान को कैसे मिलेगा नया लोन, जानें

कृषक समाधान योजना: डिफाल्टर हुए 10 लाख किसानों को फिर मिलने लगेगा ऋण, योजना शुरू

खसरा खतौनी से लेकर pm किसान स्थिति सब चेक कर सकेंगे एक मोबाइल ऐप से, यहां से डॉउनलोड करें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment