भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-5 ब्रांड के ट्रैक्टर, महिंद्रा टॉप पर…

भारत के किसानों को जब ट्रैक्टर खरीदना होता है, तो कुछ पॉपुलर ब्रांड के ट्रैक्टर का ही चुनाव करते हैं और इस आधार पर 5 कंपनी के ट्रैक्टर (Best Selling Tractors) सबसे ज्यादा बिकते हैं…

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

Best Selling Tractors | खेती करने के लिए सबसे जरूरी है एक अच्छा और मजबूत ट्रैक्टर।

किसानों की प्राथमिकता होती है कि उनको कम बजट में बढ़िया ट्रैक्टर मिल जाये जिससे वो अपने काम करे सकें। कई बार किसान ट्रैक्टर खेती और कमर्शियल दोनों उद्देश्य से ट्रैक्टर खरीदते हैं।

जरूरत कोई भी हो लेकिन देश में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचने में 5 कंपनी टॉप पर हैं जिनके अलग अलग मॉडल अलग अलग कैटेगरी में शामिल हैं।

आपको बताते हैं टॉप 5 ट्रैक्टर कंपनी Best Selling Tractors कौन सी है? किन कंपनियों पर किसान सबसे ज्यादा भरोसा जताते है…

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-5 ब्रांड के ट्रैक्टर | Best Selling Tractors

1. ट्रैक्टर में नंबर-1 है महिंद्रा

इंडिया में सबसे ज्यादा बिकते हैं महिंद्रा के ट्रैक्टर और किसानों को सबसे ज्यादा भरोसा है इस ब्रांड के ट्रैक्टर्स पर। दरअसल इस ब्रांड की लोकप्रियता के पीछे कई वजह है जिसमें सबसे खास है कम बजट में मजबूत ट्रैक्टर।

इसके अलावा मॉडर्न फीचर्स के साथ इनकी आफ्टर सर्विस भी बेहद शानदार है यानी अगर आपके ट्रैक्टर में कोई खराबी आ जाती है तो उसे जल्द से जल्द ठीक किया जाता है। : Best Selling Tractors

महिंद्रा के ट्रैक्टर चलाने पर किसी भी दूसरे ब्रांड्स के मुकाबले किसानों को ज्यादा सुरक्षा और आराम रहता है। बढ़िया क्वालिटी के पार्ट्स होने की वजह से महिंद्रा के ट्रैक्टर ज्यादा चलते हैं और इनकी रीसेल वेल्यू भी ज्यादा है. इसी कंपनी का दूसरा ब्रांड स्वराज भी किसानों का पसंदीदा ब्रांड है।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

2. TAFE के ट्रैक्टर हैं दमदार

देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर ब्रांड है मैसी। ये ब्रांड TAFE (Tractors and Farm Equipment Limited) कंपनी का है जिसके ट्रैक्टर किसानों के फेवरेट हैं। मैसी के ट्रैक्टर के डीलरशिप की देश में बड़ी चेन है।

TAFE ब्रांड के अंदर ही आयशर ट्रैक्टर भी आते हैं जो किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। मैसी और आयशर के ट्रैक्टर Best Selling Tractors भी कम बजट में एक किफायती ऑप्शन है जो खेती के सारे काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें 👉 उर्वरक वितरण और विक्रय से जुड़ी गड़बड़ी करने वालों पर होगी कड़ी कार्यवाही – मुख्यमंत्री डॉ. यादव

3. सोनालिका के ट्रैक्टर हैं मजबूत

Best Selling Tractors | सोनालिका भी वन ऑफ द बेस्ट ट्रैक्टर कंपनी है जिसके बनाये ट्रैक्टर किसानों को पसंद आते हैं और जब खरीदने की बारी आती है तो वो इस ब्रांड पर भरोसा करते हैं।

सोनालिका के ट्रैक्टर के DNA में है मजबूती यानी कम HP के साथ भी आपको सोनालिका के ट्रैक्टर में अच्छा टॉर्क मिलेगा।

कई बार एक समान HP वाले दो अलग अलग ब्रांड के ट्रैक्टर के मुकाबले सोनालिका के ट्रैक्टर में ज्यादा टॉर्क होती है। टॉर्क इंजन की एक तरह से ताकत है जिसकी बदौलत ट्रैक्टर खेती के काम अच्छी तरह से कर पाता है। सोनालिका की आफ्टर सर्विस भी काफी शानदार है।

4. John Deere के ट्रैक्टर हैं खास

Best Selling Tractors | अमेरिकन कंपनी जॉन डियर कंपनी के ट्रैक्टर भी काफी मजबूत और सबसे लेटेस्ट टेक्नॉलोजी से बनाए जाते हैं जो खेती के अलावा कमर्शियल कामों में भी इस्तेमाल होते हैं। ये भी ट्रैक्टर की टॉप 5 कंपनी में शामिल है।

इस कंपनी में आपको ऐसे ट्रैक्टर भी मिल जायेंगे जिनके केबिन में AC तक मिलेगा। इस ब्रांड के ट्रैक्टर बाहर और अंदर दोनों तरफ से काफी मजबूत और टिकाऊ होते हैं। इस कंपनी के ट्रैक्टर सुरक्षा के नजरिए से भी किसानों के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं।

5. Escorts ट्रैक्टर भी टॉप 5 में

Best Selling Tractors | एस्कॉर्ट कंपनी के ट्रैक्टर भी देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले बेस्ट 5 ट्रैक्टर केटेगरी में शामिल हैं। इस कंपनी के दो ब्रांड सबसे ज्यादा फेमस हैं जिसमें powertrac और farmtrac ट्रैक्टर हैं।

ये कंपनी 20HP से लेकर 80HP तक के ट्रैक्टर बनाती है। ये ट्रैक्टर कम बजट में बढिया काम करते हैं। ये ट्रैक्टर फ्यूल भी कम खर्च करते हैं। साथ ही 5 साल की वारंटी भी मिलेगी।

खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 स्वराज ट्रैक्टर्स ने लॉन्च किया नया स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर, जानें क्या है इसमें खास एवं कीमत

👉 बढ़ीखबर ! एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी, क्या रहेगी प्रक्रिया जानिए..

👉सभी फसलों के लिए वरदान है ये खाद! दाने की मात्रा बढ़ाएगा, उनका वजन बढ़ाएगा एवं फसल को रोगमुक्त बनाएगा, जानें कब-कितना डालें एवं कीमत

👉पशुपालकों के लिए 5 लाख रुपए का पुरस्कार जीतने का सुनहरा मौका, 15 सितंबर से पहले यहां अप्लाई कर उठाए लाभ

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें

1 thought on “भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-5 ब्रांड के ट्रैक्टर, महिंद्रा टॉप पर…”

Leave a Comment