क्या गेहूं के भाव में आई तेजी आने वाले समय में भी बरकरार रहेगी, विशेषज्ञों से जानिए

2023 में गेहूं के भाव क्या रहेंगे? क्या गेहूं के भाव वर्तमान Gehun ke bhav 2023 me kya rahenge तेजी के रहेंगे या इससे अधिक बढ़ेंगे अथवा कम होंगे जानिए…

Gehun ke bhav 2023 me kya rahenge | रूस यूक्रेन युद्ध के मद्देनजर पिछले साल गेहूं का निर्यात अधिक हुआ। जिसके कारण सरकार के समर्थन मूल्य की खरीदी पर असर पड़ा। यही कारण है कि सरकार ने पिछले वर्ष मई 2022 में गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, हालांकि सरकारी स्तर पर गेहूं का निर्यात होता रहा। लेकिन खुले बाजार से प्रतिबंध निर्यात पर प्रतिबंध रहा, यह प्रतिबंध अब तक बरकरार है वही इसके अलावा गेहूं को वायदा कारोबार से भी बाहर रखा गया है इसके बावजूद गेहूं के भाव इस वर्ष तेज हैं। क्या आने वाले समय में गेहूं के भाव में यह तेजी रहेगी अथवा कम होंगे एवं क्या इससे अधिक भाव बढ़ेंगे आइए जानते हैं।

गेहूं की सभी किस्मों के भाव बढ़े – Gehun ke bhav 2023 me kya rahenge

निर्यात प्रतिबंध के बावजूद गेहूं के भाव इस वर्ष तेज हैं। गेहूं की सभी किस्मों के भाव समर्थन मूल्य के समकक्ष बने हुए हैं वहीं इनमें से कुछ किस्मों के भाव ऐसे किस्में जो चपाती बनाने के काम आती है के भाव 2500 से 2800 रुपए प्रति क्विंटल तक के हैं।

गौरतलब है कि सरकारी स्तर पर गेहूं Gehun ke bhav 2023 me kya rahenge का समर्थन मूल्य का समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित है। किसान समर्थन मूल्य यानी कि 2125 रुपए प्रति क्विंटल पर गेहूं की तेजस, पोषक एवं अन्य कुछ वैरायटियों को बेच रहे हैं। मंडियों में इन किस्मों के भाव 1900 से 2200 रुपए प्रति क्विंटल के हैं। वही शरबती, lok-1 लोक वन, पूर्णा, नई वैरायटी पूषा अहिल्या 1634 के भाव 2500 से लगाकर 3000 रुपए प्रति क्विंटल तक के हैं।

👉 सोयाबीन की बंपर पैदावार के लिए अभी से शुरू कर दे यह तैयारियां

2023 में गेहूं के भाव क्या रहेंगे? जानिए

Gehun ke bhav 2023 me kya rahenge आने वाले समय में गेहूं के भाव कैसे रहने वाले हैं इस पर चर्चा करने से पहले यह जान लीजिए कि वर्तमान में गेहूं के पैदावार की क्या स्थिति है गौरतलब है कि इस वर्ष बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल को खासा नुकसान हुआ यह मौसम की बारिश एवं ओलावृष्टि का असर गेहूं की पैदावार पर पड़ा जिसके कारण विशेषज्ञ यह आकलन कर रहे हैं कि इस वर्ष गेहूं की पैदावार पिछले वर्ष की तुलना में घटी है।

पैदावार कम होने के कारण गेहूं के भाव पर असर पड़ेगा। यही कारण है कि व्यापारी गेहूं का स्टाक करने में लगे हुए हैं। इसी कारण गेहूं के भाव वर्तमान में अधिक हैं बताया जा रहा है कि आने वाले समय में भी गेहूं के भाव अधिक बने रहेंगे। गेहूं Gehun ke bhav 2023 me kya rahenge कारोबारी बताते हैं कि 2023 में गेहूं के भाव 3000 रुपए प्रति क्विंटल तक हो सकते हैं।

मूल्य नियंत्रण पर सरकार रखेगी नजर

गेहूं का भाव अधिक ना हो इसके लिए सरकार मूल्य नियंत्रण पर नजर बनाए हुए हैं आने वाले पूरे वर्ष यही स्थिति बनी रहने की संभावना है। एफसीआई के अधिकारी बताते हैं कि सरकार महंगाई पर काबू करने के लिए गेहूं के भाव पर नियंत्रण बनाए रखेगी। वही आने वाले दिनों में स्टॉक लिमिट की भी संभावना जताई जा रही है। यदि ऐसा होता है तो गेहूं के भाव Gehun ke bhav 2023 me kya rahenge वर्तमान में जो चल उससे कम हो सकते हैं यानी कि गेहूं के भाव 2000 से 2500 रुपए प्रति क्विंटल तक हो सकते हैं।

👉 मंडियों में गेहूं की आवक कमजोर हुई, इस वर्ष समर्थन मूल्य पर खरीदी बढ़ी, जानिए गेहूं के लेटेस्ट भाव …

गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध बरकरार रहेंगे

गरीबों की सुरक्षा के लिए मुख्य खाद्य पदार्थों की लागत को ध्यान में रखना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए सवोच्च प्राथमिकता होगी क्योंकि वह इस साल कई राज्यों में चुनाव और 2024 में आम चुनाव हैं। भारत ने पिछले साल मई में निर्यात रोक दिया था, एक चौंकाने वाला कदम जिसने यूक्रेन में युद्ध के बीच वैश्विक खाद्यान्न Gehun ke bhav 2023 me kya rahenge की कमी और मुद्रास्फीति की आशंकाओं को हवा दी। इस वर्ष बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि के कारण उत्पादन में कमी आई, जिससे स्थानीय आपूर्ति को लेकर आशंकाएं बढ़ गई।

अहमदाबाद स्थित भारतीय प्रबंधन संस्थान में सहायक प्रोफेसर पूर्णिमा वर्मा ने कहा हालांकि खाद्य मुद्रास्फीति ने उत्तर प्रदेश और गुजरात सहित कुछ राज्यों में विधानसभा चुनावों में सत्ताधारी पार्टी की चुनावी संभावनाओं को प्रभावित नहीं किया, लेकिन वह भविष्य के चुनावों और अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले कोई जोखिम Gehun ke bhav 2023 me kya rahenge नहीं लेना चाहती क्यों कि उच्च खाद्य कीमतें हमेशा उपभोक्ताओं को नुकसान पहुंचाती हैं।

सारांश :–

Gehun ke bhav 2023 me kya rahenge : कुल मिलाकर क्वालिटी एवं किस्म के अनुसार वर्ष 2023 में गेहूं के भाव 2000 रुपए से लेकर 3000 रुपए प्रति क्विंटल तक के रहेंगे। निर्यात प्रतिबंध बना रहेगा। गेहूं वायदा कारोबार पर प्रतिबंध रहेगा।

यह भी पढ़िए…👉 गेहूं की यह 5 किस्में 3000 रुपए प्रति क्विंटल से कम नहीं बिकती, जानिए इनकी खासियतें…

👉गेहूं की फसल पर संकट, पैदावार 10 लाख टन कम होने का अनुमान, भाव पर पड़ेगा बड़ा असर, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

👉 मध्यप्रदेश का यह गेहूं 3000 रुपए प्रति क्विंटल बिकेगा, अभी से भाव बढ़े, जानिए एमपी के गेहूं की विशेषताएं

👉गेहूं के भाव को लेकर बड़ी खबर : 2023 में क्या रहेंगे गेहूं के भाव जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment