आइए जानते हैं इंदौर मंडी में शरबती लोकवन, पूर्णा से लेकर अन्य वैरायटियों के गेहूं के ताजा भाव Gehun rate in Indore.
Gehun rate in Indore | एमपी की प्रमुख मंडियों में शुमार इंदौर की संयोगितागज एवं लक्ष्मी नगर अनाज मंडी में गेहूं की आवाज जोरदार हो रही है। कृषि उपज मंडी में रविवार से ही गेहूं बेचने वाले किसानों का मेला सा लग जाता है। गेहूं की आठ-दस दिनों में व्यापारिक खरीदी भी बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर घरेलू उपयोग के लिए भी खरीददार मंडी में गेहूं खरीदने के लिए आ रहे हैं। जानते हैं आइए जानते हैं इंदौर की दोनों प्रमुख मंडियों में गेहूं के भाव क्या चल रहे हैं …
समर्थन मूल्य की खरीदी के बाद गेहूं के भाव बढ़े
समर्थन दाम की खरीदी शुरू होने पर अमूमन गेहूं महंगा Gehun rate in Indore हो जाता है, ऐसा माना जाता रहा है। ऐसा सही भी प्रतीत हो रहा है क्योंकि समर्थन मूल्य की खरीदी होने के बाद गेहूं के दाम बढ़े हैं। इस बार पोषक, मालवराज, तेजस गेहूं ज्यादा मात्रा में बोया जबकि लोकवन, पूर्णा कम बताया जा रहा है। इधर शरबती गेहूं की खेती शौकिया तौर पर ही होने लगी है जिसके कारण इस किस्म के भाव हमेशा ऊंचे रहते हैं।
उपभोक्ताओं को समर्थन मूल्य से ऊंचे भाव पर ही गेहूं खरीदना होगा
इस वर्ष समर्थन मूल्य Gehun rate in Indore पर रिकॉर्ड खरीदी की संभावना है। इसकी प्रमुख वजह यह है कि इस वर्ष पोशाक तेजस वैरायटियों के गेहूं की बोवनी अधिक हुई। इन्हीं वैरायटियों का गेहूं गत वर्ष यूक्रेन रूस युद्ध के चलते देश से भारी मात्रा में गेहूं भेजा गया था, ऐसे में किसानों को 2300 रुपए से ज्यादा के भाव मिले थे और समर्थन दाम के कांटे सूने पड़े रहे थे।
इस बार विदेश गेहूं भेजे जाने का अभी तक फैसला नहीं होने से है। देश का गेहूं देश में रहेगा और तेजी पर लगाम रहेगी, महंगाई भी काबू में रहेगी। हालांकि घरेलू उपयोग के लिए काम में आने वाले गेहूं के रेट ज्यादा ही रहेंगे। आइए जानते हैं गेहूं की सभी वैरायटियों के ताजा भाव
👉 एमपी की हरदा, खंडवा मंडी में गर्मी के नए मूंग का श्री गणेश, क्या भाव रहे जानें
इंदौर मंडी में गेहूं के रेट क्या चल रहे हैं जानिए – Gehun rate in Indore
गेहूं की तेजी दूसरे साल में प्रवेश कर गई है। पिछले वर्ष 2022 में अप्रैल माह में मंडी नीलाम में लोकवन 1899 से 2650, मालवराज पोषक 1900 से 2190, पूर्णा 1975 से 2471 रुपए बिका था। गए साल रूस युक्रेन युद्ध के चलते देश का गेहूं भारी मात्रा में विदेश भेजा गया था। इसका यह परिणाम रहा की सालभर आम ग्राहकों को महंगा गेहूं आटा खरीदना पड़ा।
इस साल देश का गेहूं Gehun rate in Indore विदेश नहीं जा रहा फिर भी गत वर्ष से खासा महंगा बिक रहा है। 15 अप्रैल 2023 को मंडी नीलाम में लोकवन 2134 से 2840 रुपए बिका जो 200 रुपए महंगा है। इसी प्रकार मालवराज 1765 से 2326 यह भी करीब 136 रुपए महंगा है। पूर्णा गेहूं 2346-3025 रुपए जो 550 रुपए महंगा है।
देखा जाए तो इस साल गेहूं की पैदावार ज्यादा लेकिन मालवा के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश से उपज कम प्रभावित हुई ऐसे में चमकदार गेहूं महंगा खरीदकर स्टॉक किया जा रहा है। इंदौर मंडी Gehun rate in Indore में मालवराज पोषक चमकदार के भाव अन्य मंडियों से ऊंचे चल रहे हैं। गेहूं के महंगे भाव पर बिकने का कारण आगामी माह में विदेश गेहूं भेजने के गेट खुल सकते हैं।
समर्थन मूल्य पर भी बढ़ेगी गेहूं की खरीदी
पिछले वर्ष की तुलना में सरकार को इस वर्ष भरोसा है कि 342 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य पार कर लिया जाएगा। मध्यप्रदेश, पंजाब एवं हरियाणा में गुणवत्ता खराब हुई है। वर्ष 2022-23 में गेहूं का रिकॉर्ड उत्पादन 1122 लाख टन होगा।
इसके अलावा खाद्य सचिव का यह भी मत है कि पंजाब, हरियाणा में बेमौसम वर्षा से हुए नुकसान Gehun rate in Indore की भरपाई अन्य राज्यों से हो सकती है, क्योंकि तापमान कम होने से देर से की गई बोवनी से उत्पादन अधिक होगा। मध्यप्रदेश में गेहूं खरीद के गुणवत्ता मानकों में पहले ही 10 प्रतिशत की ढील दे दी गई है।
आलू प्याज लहसुन के भाव यह रहे
Gehun rate in Indore की देवी अहिल्याबाई होलकर थोक फल-सब्जी मंडी में आलू-प्याज में कारोबार सुस्त है और दाम स्थिर बने हुए हैं।
- प्याज मंडी भाव – नया नेफेट गरवा प्याज 600 – 950 रुपए नाशिक लाल प्याज सुपर 700 – 850 रुपए एवरेज 500 – 650 रुपए गोलटा 350 – 500 रुपए गोलटी 200 – 350 रुपए छांटन 100 – 300 रूपए प्रति क्विंटल रहा।
- Gehun rate in Indore: इंदौर आज का लहसन भाव –सुपर ऊटी G2 लहसुन 5000 – 7000 रुपए नई देशी लहसुन फुल गोला सफेद 5000 – 6000 रुपए मोटा देसी 4000 – 5000 रुपए मीडियम लड्डू 3000 – 4000 बारीक 1500 – 2800 रुपए हल्का माल 800 – 2000 रूपए प्रति क्विंटल रहा।
- इंदौर आज का आलु भाव – नया आलु सुपर ज्योति 900 – 1350 रुपए गुल्ला 500 – 800 रुपए छांटन 600 – 1100 रुपए सुपर चिप्स सोना 600 – 1350 रुपए सुपर LR 600 – 1300 रूपए प्रति क्विंटल रहा।
यह भी पढ़िए…👉 गेहूं के भाव को लेकर बड़ी खबर, इस अफवाह के बाद गेहूं के भाव में गिरावट, आगे क्या होगा जानिए
गेहूं के भाव को लेकर बड़ी खबर : क्या गेहूं के भाव 3000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक के होंगे, जानिए
सरकार 25 लाख टन गेहूं खुले बाजार में बेचेगी, भाव पर पड़ेगा असर
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।