सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक का नियंत्रण शुरुआती अवस्था में ही करें : कृषि विभाग

सोयाबीन, मूंगफली एवं अन्य खरीफ फसलों के लिए कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी (Kharif Crop Advisory) देखें डिटेल…

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

Kharif Crop Advisory | खरीफ फसल सोयाबीन, उड़द, अरहर, मक्का, बाजरा, तिल आदि फसलों की बुवाई को लगभग 25-30 दिन हो चुके हैं एवं सोयाबीन की फसल में ब्लू बीटल, चक्र भृंग, सफेद मक्खी, मक्का में इल्ली, ज्वार में तना छेदक, मूंगफली में सफेद सुंडी, रस सूचक कीट आदि का प्रकोप देखा जा रहा है। कहीं-कहीं जिलों में सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक वायरस का रोग प्रमुखता से देखा जा रहा है।

सोयाबीन में पीला मोजेक वायरस का नियंत्रण

Kharif Crop Advisory | रोग का शुरूआती प्रकोप दिखते ही ग्रसित पौधों को उखाड़कर तुरंत नष्ट करें, सिंथेटिक पाइराथाइट्स कीटनाशक का उपयोग न करें। शुरूआती अवस्था में ही बीटासाइलोथ्रिन + इमिडाक्लोप्रिड मात्रा 350 मिली या लेम्डासायलोथ्रिन + थायोमिथाक्जाम मात्रा 125 मिली प्रति हैक्टेयर की दर से छिड़काव करें।

मक्का में कीट नियंत्रण

Kharif Crop Advisory | मक्का में (FAW) फाल आर्मी वर्म इल्ली के नियंत्रण के लिए नीम तेल 1500 पी.पी.एम. मात्रा 5 मिली प्रति लीटर या जैविक कीटनाशक बैसिलस थुरिंजिनिसिस मात्र 2 ग्राम प्रति लीटर या क्लोरेंट्रानिलीप्रोल 18.5 एस. सी. मात्रा 150 मिली प्रति हेक्टे. छिड़काव करें।

ये भी पढ़ें 👉 ज्यादा बारिश में खरीफ फसलों पर कातरा कीट का हमला, कृषि विभाग ने जारी की एडवाइजरी

मूंगफली में कीट नियंत्रण

मूंगफली में रस सूचक कीट माहू व थ्रिप्स के नियंत्रण हेतु इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस. एल. मात्रा 150 मिली प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें व सफेद सुंडी के नियंत्रण हेतु क्लोरपाइरीफॉस 20 ई.सी. मात्रा 1.5 लीटर प्रति हेक्टेयर या क्लोरपाइरीफॉस 15 प्रतिशत दानेदार चूर्ण 16 से 20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें। : Kharif Crop Advisory

खरीफ फसलों में कीट एवं रोग प्रबंधन

• सोयाबीन व उड़द में पत्ती काटने वाले कीट के लिए क्लोरेंट्रानिलीप्रोल 18.5 एस.सी. मात्रा 150 मिली प्रति हेक्टेयर का उपयोग करें।

• ज्वार मैतनाछेदक कीटव शूटपलाई के नियंत्रण के लिए फिप्रोनिल 0.3 प्रतिशतजी. आर. मात्रा 20 किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करें। : Kharif Crop Advisory

• ग्रीष्मकालीन सब्जियों में सफेद मक्खी के नियंत्रण हेतु बीटासायफ्लूविन 8.49+ इमिडाक्लोप्रिड 19.8 मात्रा 350 मिली प्रति हेक्टे छिड़काव करें।

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

पशुपालकों के लिए सलाह

वर्षा ऋतु में पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है व जीवाणु, विषाणु एवं परजीवियों से बीमारी का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में पशुओं को सूखे स्थान पर रखें जहां पर हवा व धूप की मात्रा पर्याप्त हो, पक्के फर्श को भी सप्ताह में दो बार जीवाणुनाशक दवा से सफाई करें एवं परजीवी जूं. मक्खी, मच्छर से बचाव हेतु मच्छरदानी का उपयोग करें।

किसानों के लिए सामान्य सलाह | Kharif Crop Advisory

खरीफ फसलों में अनुशंसित रसायनों की अनुशंसित मात्रा का उपयोग करें रसायनों के छिड़काव के लिए नेपसेक स्प्रेयर या ट्रैक्टर चलित स्प्रेयर से 400-500 लीटर पानी प्रति हेक्टेयर व पावर स्प्रेयर से 120 लीटर पानी प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें खरपतवार नाशकों के छिड़काव के लिए फ्लेट जेट व कीटनाशकों के छिड़काव के लिए कोन नोजल का उपयोग करें। अपने खेतों में खरीफ फसलों का सुबह -शाम के समय निरीक्षण अवश्य करें।

👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।

खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

यह भी पढ़िए….👉 खरीफ प्याज की खेती से होगा मुनाफा, जानिए नर्सरी तैयार करने का सही तरीका

👉 दलहनी फसलें बना सकती है मालामाल ! बेहतर मुनाफे के लिए चुने अरहर की ये टॉप 5 उन्नत किस्में

👉 10 से 12 दिन की सोयाबीन फसल के लिए कृषकों को इंदौर अनुसंधान संस्थान की उपयोगी सलाह

👉 मालवांचल में 30 प्रतिशत बोवनी पूरी हुई, किसानों को पसंद आई सोयाबीन की यह किस्में, मंडी रेट 7000..

👉 सोयाबीन के पौधे कीट-फफूंद से रहेंगे दूर, बुवाई से पहले करें यह जरूरी काम, कृषि विभाग ने दी सलाह….

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें

1 thought on “सोयाबीन की फसल में पीला मोजेक का नियंत्रण शुरुआती अवस्था में ही करें : कृषि विभाग”

  1. किसानो की सोयाबीन 40दिन की हो गई फुल की अवस्था पर है उपयोगी सलह व रोकथाम के उपाय बातएं…

    Reply

Leave a Comment