Krishak Samadhan Yojana update 2023: मध्यप्रदेश वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में घोषणा करेगी शिवराज सरकार, 1 हजार रुपए होंगे खर्च.
Krishak Samadhan Yojana update 2023 | मध्य प्रदेश के करीब 10 लाख से ज्यादा किसानों को अगले वित्तीय वर्ष से फिर ब्याज रहित ऋण मिलेगा। इसके लिए शिवराज सरकार कृषक समाधान योजना लागू करने जा रही है। मार्च में प्रस्तुत होने वाले वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में इसकी घोषणा होगी।
MP में 4.41 लाख डिफाल्टर किसान
वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में समय पर ऋण न चुकाने के कारण डिफाल्टर हुए किसानों (Krishak Samadhan Yojana update 2023) को ही शामिल किया जाएगा। इसके बाद इन्हें सहकारी समितियों से फिर ब्याज रहित कृषि ऋण, खाद-बीज मिलने लगेगा। योजना पर एक हजार करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान है। इसमें करीब 4.41 लाख किसान ऋण माफी योजना का लाभ न मिलने से डिफाल्टर हुए हैं। और शेष व्यक्तिगत कारणों से ऋण नहीं चुका पाए।
मालवा-निमाड़ में डिफाल्टर किसान – Krishak Samadhan Yojana update 2023
- 26, 431 किसान मंदसौर के
- 14.156 किसान खंडवा के
- 12,647 किसान रतलाम के
- 4152 किसान इंदौर के है।
2 चरण में शुरू की गई थी योजना
जानकारी के लिए आपको बता दे की, वर्ष 2018 में कमल नाथ सरकार ने किसान ऋण माफी योजना (Krishak Samadhan Yojana update 2023) लागू की थी। इसमें सहकारी समितियों के ऋणी किसानों का दो लाख रुपये तक का लोन माफ करने का प्रविधान था। योजना के पहले चरण में चालू खाते पर पचास हजार और दो लाख रुपये तक के कालातीत ऋण को माफ किया गया। दूसरे चरण में चालू खाते पर एक लाख रुपये की ऋण माफी का प्रविधान था।
यह भी पढ़िए…सरसों की कटाई को आसान बनाएंगी ये टॉप 5 कृषि मशीनें, जानें इनके बारे में
किसान कल्याण योजना फिर से शुरू
किसान ऋण माफी योजना (Krishak Samadhan Yojana update 2023) के अंतर्गत ऋण माफी की प्रक्रिया शुरू ही हुई थी और मार्च 2020 में अल्पमत में आने के कारण कांग्रेस सरकार चली गई और योजना ठप हो गई। इस कारण लाखों किसान डिफाल्टर हो गए क्योंकि माफी की आस में इन्होंने ऋण नहीं चुकाया था।
अब स्थिति यह है की, ऐसे किसानों को सहकारी समितियों से न तो खाद बीज मिल रहा है और न ही उनकी साख सीमा के अनुसार ऋण राशि प्राप्त हो रही है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को ब्याज माफी (Krishak Samadhan Yojana update 2023) देने की घोषणा की थी और बजट में 400 करोड़ का प्रावधान भी किया था, लेकिन योजना को अंतिम रूप नही दिया जा सका। अब नए सिरे से योजना तैयार की जा रही है।
हर समस्या का निदान
- किसानों को सहकारी समितियों से फिर मिलने लगेगा ब्याज रहित ऋण और खाद-बीज।
- सभी जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों से अन्य डिफाल्टर किसानों की जानकारी मांगी गई।
मूलधन चुकाने पर मिलेगी ब्याज माफी
विभागीय सूत्रों का कहना है कि समाधान योजना (Krishak Samadhan Yojana update 2023) में किसानों को ब्याज माफी दी जाएगी। इसमें किसानों को पहले मूलधन जमा करना होगा, इसके बाद उनका ब्याज जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों द्वारा माफ कर दिया जाएगा।
दरअसल, कई किसानों के ऊपर मूलधन से ज्यादा ब्याज हो गया है। यही कारण है कि वे ऋण भी नहीं चुका रहे हैं। Krishak Samadhan Yojana update 2023 में किसानों को दो या तीन किस्तों में मूलधन जमा करने में का अवसर मिलेगा। वहीं, बैंकों को साधारण ब्याज की दर से शासन ब्याज अनुदान देगा ताकि उनका भी नुकसान न हो।
यह भी पढ़िए….किसानों को कृषि ड्रोन खरीदने के लिए, ये बैंक देगा सस्ता लोन, लोन लेने की संपूर्ण जानकारी देखे
क्या है पीएम प्रणाम योजना, कैसे मिलेगी किसानों को मदद, जानें
खसरा खतौनी से लेकर pm किसान स्थिति सब चेक कर सकेंगे एक मोबाइल ऐप से, यहां से डॉउनलोड करें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।
Oke
Thanks