कुसुम योजना में आवेदन शुरू, सोलर पंप पर मिलेगी 90% तक सब्सिडी

Kusum Solar Pump Yojana 2023: किसानों की आमदनी बड़ाने के लिए सोलर पंप योजना चला रही है. इसकी पूरी जानकारी जानने लेख में..

Kusum Solar Pump Yojana 2023 | केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों को सुविधाए देने के लिए pm kusum yojna के अंतर्गत सोलर पंप लगाने पर सब्सिडी दे रही है। PM KUSUM YOJANA देश के सभी राज्यों में लागू की जा रही है। आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको आवेदन की पूरी जानकारी देंगे। Kusum Yojana Application Form कैसे भरना है यह भी नीचे बताया जा रहा है।

योजना से जुडी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए choupalsamachar.in के आर्टिकल को अंत तक पढ़ें…

Kusum Solar Pump Yojana 2023

कुसुम सोलर पंप योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश के जो किसान आवेदन करना चाहते हैं वे इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए आपको पहले 5000 रूपये का शुल्क देना होगा।

योजना का तीन भागों में विभाजित किया गया है जिसमें सरकार द्वारा किसानो की सहायता की जाएगी। Pm kusum yojana MP 2023 का कुल 60 प्रतिशत की सब्सिडी सरकार द्वारा प्रदान (Kusum Solar Pump Yojana 2023) की जाएगी इसके साथ ही 30 % आपको लोन के रूप में दिया जायेगा। योजना के लिए कुल 10 प्रतिशत उम्मीदवार को स्वयं ही देना होगा।

पीएम कुसुम योजना 3 प्रकार में विभाजित

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही कुसुम योजना को 3 भागों में बाटा गया है, आइए जानते हैं यह तीन भाग कौन से हैं :–

1. पीएम कुसुम योजना “ अ ” 

पीएम कुसुम योजना (Kusum Solar Pump Yojana 2023) के पहले भाग को PM-KUSUM Component A नाम दिया गया है इसमें किसान अपने खेत की भूमि को लीज पर दे सकता है, जिस पर अलग-अलग प्लांट के आकार के अधिकतम 2 मेगावाट क्षमता तक का प्रोजेक्ट लगेगा इस ग्रिड से जुड़े सोलर पंप इसके अंतर्गत किसानों को अपनी बंजर भूमि पर सौर ऊर्जा परियोजना लगाने के उपरान्त उन्हें अतिरिक्त बिजली ग्रिड से जुड़कर बेचना होगा।

पीएम कुसुम योजना “ अ ” घटक के लिए सब्सिडी – 

पीएम कुसुम योजना “ अ ” घटक में किसान (Kusum Solar Pump Yojana 2023) द्वारा भूमि लीज पर देने पर टेंडर द्वारा किसान के खेतों पर सोलर प्रोजेक्ट लगाये जाते है, जिनकी लागत 3.5 से 4 करोड़ रूपये लागत आती है, जिस पर लगभग 30-30 यानि 60% तक की सब्सिडी केंद्र और राज्य सरकार देती है।

2. पीएम कुसुम योजना “ ब ”

कुसुम योजना (Kusum Solar Pump Yojana 2023) के इस घटक में किसान द्वारा नये कृषि बिजली कनेक्शन लेने पर सीधा उसे सौलर कनेक्शन के साथ जोड़ा जायेगा घटक बी में अधिकतम 7.5 एचपी तक क्षमता के सौर कृषि पंप स्थापित कर सकते है। पीएम कुसुम योजना घटक “ ब ” में किसान 60% सब्सिडी 30% नाबार्ड लोन और केवल 10% लगत पर योजना का कोई भी Component / घटक लगवा सकता है।

3. पीएम कुसुम योजना घटक “ स ”

पीएम कुसुम योजना (Kusum Solar Pump Yojana 2023) के Component C / घटक सी के तहत किसान अपने पुराने कृषि बिजली कनेक्शन को सौलर पम्प सेट कनेक्शन में परिवर्तित करा सकते है।

सिंचाई स्रोत पर लगने वाले सभी प्रकार के घटक का व्यय इसी योजनान्तर्गत किया जायेगा, Component C में किसान 60% सब्सिडी 30% नाबार्ड लोन और केवल 10% लगत पर योजना (Kusum Solar Pump Yojana 2023) का कोई भी Component / घटक लगवा सकता है। जिनके तहत किसान आवेदन करके इस योजना का लाभ उठा सकता है।

सोलर पंप पर सब्सिडी कितनी मिलेगी?

Pm kusum yojana MP 2023 में सोलर पंप पर 90 प्रतिशत तक सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है जिसे केंद्र और राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा –

  • केंद्र सरकार और राज्य सरकार 30-30 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान करेंगे।
  • 30 प्रतिशत तक ऋण की सुविधा बैंकों द्वारा दी जाएगी।

योजना के लाभार्थी कौन होंगे?

पीएम किसान योजना (Kusum Solar Pump Yojana 2023) के लाभार्थी होंगे –

  • किसान
  • सहकारी समितियां
  • पंचायत
  • किसानों का समूह
  • किसान उत्पादक संगठन
  • जल उपभोगता एसोसिएशन

एमपी प्रधानमंत्री कुसुम योजना की विशेषताएं/गुण

  • सोलर पम्प (Kusum Solar Pump Yojana 2023) का प्रयोग सिंचाई के लिए किया जाएगा। इसको आप किसी को बेच नहीं सकते या इसमें किसी अन्य का हस्तांतरण नहीं किया जायेगा।
  • यदि किसान के पास सिंचाई के लिए पहले से ही कोई स्थायी स्रोत है तो सोलर पम्प का उपयोग अपनी आवश्यकता के अनुसार ही करना होगा।
  • योग्यता पात्रता के अनुसार विभाग द्वारा सहमति प्रदान करने के बाद ही आप आप सोलर यंत्र लगा सकते हैं। आपको आवेदन के समय ही राशि का भुगतान करना होगा।
  • जब आपको सौर यंत्रो की आवश्यकता होगी तभी आप इनका उपयोग करेंगे। और इन यंत्र की सुरक्षा की जिम्मेदारी किसान की होगी। इसमें सरकार द्वारा कोई भी जिममेदारी नहीं ली जाएगी।
  • सोलर पम्प को लगाने के बाद यदि यंत्रो में किसी भी प्रकार की समस्या आती है उसमें सरकार या विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं बनेगी।
  • यदि एक बार ऊर्जा यंत्र लगा दिए जायेंगे तो उन्हें एक जगह से दूसरी जगह हस्तांतरित नहीं कर सकते। सोलर प्लेट लगाने के लिए धूप वाला स्थान उपलब्ध कराने की सारी जिम्मेदारी आवेदक किसान की होगी।
  • सोलर प्लेट (Kusum Solar Pump Yojana 2023) लगाने के बाद यदि उम्मीदवार किसान अपना मोबाइल नंबर बदलता है तो उन्हें इसकी जानकारी मध्य प्रदेश के ऊर्जा विभाग में देना आवश्यक होगा और अपना नया मोबाइल नंबर कार्यालय में दर्ज कराना होगा।
  • पैनल के साफ़-सफाई की जिम्मेदारी उम्मीदवार की ही होगी।योजना में राशि प्राप्त होने के बाद 120 दिन बाद किसानों के खेत में सोलर प्लांट लगाए जाएंगे।

कुसुम योजना के कॉम्पोनेंट्स

  1. सौर पंप वितरण – योजना के पहले चरण (Kusum Solar Pump Yojana 2023) में केंद्र सरकार द्वारा ऊर्जा विभागों के साथ मिलकर ऊर्जा यंत्रों का सफल वितरण करेगी।
  2. सौर ऊर्जा के कारखानो का निर्माण– दूसरे चरण में सौर ऊर्जा के कारखानों का निर्माण करेगी। विभाग द्वारा ऐसे यंत्रो को बनाया जायेगा जो किसानो के लिए पर्याप्त मात्रा में बिजली उत्पाद करने की क्षमता रखते हो।
  3. ट्यूबबेल– विभाग द्वारा ऐसे ट्यूबबेल बनाये जायेंगे जो की कुछ मात्रा में बिजली उत्पादित कर सके।
  4. वर्तमान पंपों का आधुनिकीकरण– जो पुराने पंप होंगे उन्हें नए सौर पम्पो में परिवर्तित की जाएगी। और वर्तमान पम्पो का आधुनिकीकरण किया जायेगा।

कमाई का जरिया है सोलर पंप

इस योजना (Kusum Solar Pump Yojana 2023) से बिजली और डीजल से चलने वाले पम्पों को सोर ऊर्जा से चलने वाले पम्पों में बदला जाएगा। सोलर पैनल से पैदा होने वाली बिजली का उपयोग सबसे पहले सिंचाई के क्षेत्र में होगा। इसके बाद इसे अधिशेष वितरण कंपनी (DISCOM) को बेचा जा सकता है और यह 25 वर्षों तक इनकम देगी।

सौर ऊर्जा के उपयोग से बिजली और डीजल की लगत भी कम होगी और प्रदूषण में भी सुधार होगा। ये 25 साल तक चल सकते हैं और इनका रखरखाव भी आसान होता है। इससे जमीन का मालिक हर साल 1 लाख तक का प्रॉफिट बना सकता है।

लॉग इन की प्रक्र‍िया क्‍या है?

लागइन के ल‍िए आपके पास वैध एवं चालू मोबाइल फोन होना आवश्‍यक है। कृषक का मोबाइल नंबर ही उसका लागइन-आईडी होगा।

लागइन की प्रक्र‍िया न‍िम्‍नानुसार है –

  • सर्वप्रथम कृषक (Kusum Solar Pump Yojana 2023) को अपना मोबाइल इस स्‍क्रीन में दायीं ओर द‍िए गए न‍िर्धार‍ित स्‍थान पर डाल कर OTP भेजें पर क्‍ल‍िक करना होगा।
  • पोर्टल द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर पर One Time Password (OTP) भेजा जावेगा।
  • प्राप्‍त OTP को “ओ.टी.पी. नंबर दर्ज करें” में दर्ज क‍िया जाना होगा। यद‍ि 60 सेकेण्‍ड के अंदर ओटीपी नही आता है तो OTP को Resend के द्वारा पुन: भेजा जा सकता है।
  • यद‍ि OTP सही दर्ज क‍िया जाता है तो पोर्टल आपको आगे लेकर जावेगा।
  • यद‍ि आपका पूर्व में पंजीकरण हो चुका है तो पोर्टल आपको सीधे आपसे संबंध‍ित डेशबोर्ड में लेकर जावेगा।
  • यद‍ि पूर्व में पंजीकरण नही है तो पोर्टल आपको, व्‍यक्‍त‍िगत जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करने की सुव‍िधा प्रदान करेगा।

कुसुम योजना के लिए दस्तावेज

(Kusum Solar Pump Yojana 2023) 

  • आधार कार्ड,
  • मोबाइल नंबर,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • बैंक अकाउंट से जुडी जानकारी,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जिस खेत में सोलर पैनल लगाए जायेंगे उस खेत के कागजात,
  • पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि।

Pm kusum yojana MP 2023 में नवीन आवेदन की प्रक्रिया

  • नवीन आवेदन के ल‍िए पोर्टल cmsolarpump.mp.gov.in को ओपन करें।
  • यहॉं नवीन आवेदन करें पर क्लिक कर प्रक्रिया प्रारंभ करें। ज‍िससे न‍िम्नानुसार स्क्रीन प्राप्त होगी।
  • यहॉं पर कृषक (Kusum Solar Pump Yojana 2023) का मोबाइल नंबर ज‍िससे पंजीकरण करना हो, दर्ज करें। एप्ली‍केशन मोबाइल पर OTP भेजकर सही नंबर की जॉंच करेगा। OTP सत्यापन के उपरांत कृषक की सामान्य जानकारी दर्ज की जानी होगी।
  • एक बार सामान्य जानकारी भरने के उपरांत आपको न‍िम्न अनुसार स्क्रीन प्राप्ती होगी।

यहॉं पर कृषक का आधार ईकेवायसी, बैंक अकाउण्ट संबंधी जानकारी, जात‍ि स्वाघोषणा, जमीन से संबंध‍ित खसरे की जानकारी एवं चाहे गए सोलर पंप (Kusum Solar Pump Yojana 2023) की जानकारी दर्ज की जानी होगी।

ज‍िसके प्रत्ये‍क चरण नीचे द‍िए गए हैं –

A. आधार eKYC – क‍िसी भी व्यक्ति की पहचान को स्थाप‍ित करने के ल‍िए केवायसी क‍िया जाता है जो क‍ि अंग्रेजी शब्द Know Your Customer का छोटा रूप है। योजना के प्रावधानों के अनुरूप आधार आधार‍ित ई- केवायसी (e-KYC) किया जाना आवश्यक है।आधार आधार‍ित ई- केवायसी करने से व्यक्ति की पहचान संबंधी जानकारी इलेक्ट्राान‍िक तरीके से प्राप्त‍ हो जाती है।

ज‍िससे आवेदक (Kusum Solar Pump Yojana 2023) को क‍िसी भी तरह के अन्य पहचान प्रमाण को जमा करने की जरूरत नही होती है। इसे करने के ल‍िए दो आप्शन उपलब्ध कराये गए हैं (i) OTP द्वारा (ii) बायोमेट्रिक द्वारा। ज‍िस व्यक्ति का मोबाइल नंबर आधार से ल‍िंक नही है उसका eKYC बायोमेट्रिूक मशीन द्वारा क‍िया जा सकता है।

eKYC होने पर न‍िम्न अनुसार स्क्रीन प्राप्त होगी। यद‍ि क‍िसी कारणवश आधार eKYC नही हो पाता है तो पोर्टल 3 प्रयासों के बाद स्वघोषणा पर आगे की कार्यवाही जारी रखेगा। यहॉं यह उल्लेखनीय है क‍ि ऐसे प्रकरणों में दी गयी जानकारी का अलग से सत्यापन कराया जा सकता है एवं क‍िसी तरह की भ्रामक एवं गलत जानकारी देने पर आवेदन खार‍िज क‍िया जा सकता है।

B. बैंक अकाउंट की जानकारी – आवेदक की बैंक संबंधी जानकारी रखने का उद्देश्य यह है क‍ि यद‍ि प्रकरण योजना (Kusum Solar Pump Yojana 2023) अंतर्गत स्वीकृत नही होता है या कृषक भव‍िष्य में योजना अंतर्गत लाभ नही लेना चाहता है तब पंजीकरण शुल्क / जमा क‍िए गए कृषक अंश को द‍िए गए बैंक अकाउण्ट में वाप‍िस जमा कराया जा सके।

C. समग्र की जानकारी (वैकल्पिक) – आवेदक की डेमाग्राफ‍िक जानकारी के ल‍िए आवश्यक है क‍ि उसका समग्र आईडी के माध्यम से सत्या्पन क‍िया जावे। यहॉं पर आवेदक (Kusum Solar Pump Yojana 2023) को अपना समग्र आईडी तथा पर‍िवार आईडी की जानकारी दर्ज करना होगा।

D. जातिवर्ग की जानकारी – आवेदक को अपनी जाति‍वर्ग (सामान्य, अन्य् प‍िछडा वर्ग, अनुसूच‍ित जात‍ि एवं अनुसूच‍ित जनजात‍ि) संबंधी स्वप्रमाणित घोषणा की जानी अन‍िवार्य है।

E. खसरा मैपिंग की जानकारी – योजना प्रावधान अंतर्गत राज्य में कृष‍ि भूम‍ि पर ही योजना का लाभ ले सकते हैं।धार‍ित कृष‍ि भूम‍ि के सत्यापन के ल‍िए आवेदक के आधार नंबर से ल‍िंक खसरे जो क‍ि यहॉं दी गयी सारणी में आ रहे हैं, में से क‍िस खसरे में सोलर पंप (Kusum Solar Pump Yojana 2023) लगाया जाना प्रस्ताव‍ित है, को चुनना होगा।यद‍ि भूअभ‍िलेख से खसरे प्राप्त नही होते हैं तो आवेदक अन्य‍ खसरे चुन सकता है एवं आगे की कार्यवाही जारी रख सकता है। चुने गए अन्य् खसरे का सत्यापन अलग से कि‍या जा सकता है।

(i) आधार से जुडे खसरे प्राप्त करना – यद‍ि कृषक के खसरे की जानकारी आधार से जुडी हुई है तो स‍िस्टम स्वात: ही खसरों की सूची ले आवेगा। यहां उल्लेखनीय है क‍ि आधार से जुडे खसरे लाने के ल‍िए संबंध‍ित कृषक का eKYC होना आवश्यक है। उक्त‍ स्क्रीन अनुसार ज‍िस भी खसरे को ल‍िंक करना है उसे चुनकर आधार से जुडे खसरे ल‍िंक करने के ल‍िए क्लिक करें बटन पर क्लिक कर करने से खसरे आवेदन के ल‍िए सूचीबद्ध हो जावेगें।

(ii) यद‍ि संबंध‍ित कृषक (Kusum Solar Pump Yojana 2023) के खसरे आधार से संलग्न नही हैं तो अन्य खसरे ल‍िंक करने ल‍िए क्लिक करें बटन पर क्लिक करने से स‍िस्टम आपको न‍िम्नानुसार स्क्री‍न उपलब्ध‍ करावेगायहॉं से कृषक की भूम‍ि ज‍िस भी ग्राम में है, उस ग्राम को चुनें, स‍िस्ट‍म चुने गए ग्राम के समस्त खसरे सूची में उपलब्ध करावेगा। ध्या‍न रहे क‍ि ग्राम चुनने पर सभी खसरे की सूची प्राप्त करने में स‍िस्टम को कुछ समय लगता है।

अतएव थोडा इंतजार करना होगा।अब चुने गए खसरे को जोडने के लि‍ए अन्यग चुने खसरे ल‍िंक करने के ल‍िए क्लिक करें बटन को दबावें। अंत में मैं प्रमाण‍ित करता/ करती हूँ क‍ि मेरे द्वारा दी जा रही उपरोक्त जानकारी पूर्णत: सत्य है, के चेकबाक्स को चुनकर स्वप्रमाणन देते हुए खसरे चुनकर सुरक्षिरत करें बटन पर क्लिक करें।

F. सोलर पंप जानकारी– अंत में चाहे गए सोलर पंप (Kusum Solar Pump Yojana 2023) की जानकारी नीचे द‍िए गए फार्म अनुसार दर्ज की जानी होगी। यहां उल्लेखनीय है क‍ि खसरा नंबर फील्डज में केवल वही खसरे नंबर आवेगें जो क‍ि पूर्व चरण में जोडे गए हैं। जैसे ही आप सोलर पंपिंग सिस्टम का प्रकार चुनेगें, उसके नीचे दी गयी टेबल में कृषक अंश की राश‍ि आ जावेगी।अब सुरक्षित करें पर क्लिक करके आवेदन के अंत‍िम चरण में जा सकते हैं।

G. जानकारी एक नजर में – अब अंत में पोर्टल सभी भरी गयी जानकारी को प्रदर्शित करेगा। यहॉं पर जॉंच कर लेवें। आवश्यक होने पर क‍िसी भी चरण (Kusum Solar Pump Yojana 2023) पर जाकर जानकारी को बदला जा सकता है।सबसे अंत में आवेदक को योजना की दी गयी शर्तें तथा दी गयी जानकारी की सत्यता संबंधी स्वाघोषणा द‍िए गए चेकबाक्सम पर क्लिक कर करनी होगी।

यहॉं से जानकारी को प्रिंट कर भव‍िष्य के ल‍िए सुरक्षित रखा जा सकता है। आवेदन को सुरक्षित करने पर पोर्टल आवेदन क्रमांक आवंट‍ित कर SMS के माध्यम से सूच‍ित करेगा तथा आपको आनलाइन पेमेण्ट हेतु आगे बढायेगा। यहॉं पर Pay Now बटन पर क्लिक कर आनलाइन पेमेंट हेतु आगे बढा जा सकता है। पेमेण्ट गेटवे MPOnline के पेमेण्ट गेटवे के माध्य्म से संपन्न होगी।

यहॉं पर एमपीआनलाइन के पेमेण्ट् गेटवे के चार्जेस जुडकर भुगतान क‍िया जाना होगा। यद‍ि कृषक (Kusum Solar Pump Yojana 2023) स्वयं अपने कंप्यूटर से आनलाइन भुगतान करना चाहता है तो Citizen आप्शन के माध्यम से आगे बढना होगा ज‍िससे आनलाइन भुगतान के सभी व‍िकल्प न‍िम्नानुसार प्राप्त होगें – पेमेण्ट हो जाने पर आवेदक को आवेदन क्रमांक प्राप्त हो जावेगा तथा SMS के माध्यपम से भी सूचना प्राप्तम हो जावेगी।

लॉग इन क्‍यों आवश्‍यक है ?

लॉग इन के माध्‍यम से यह ज्ञात क‍िया जाता है क‍ि योजना (Kusum Solar Pump Yojana 2023) के इच्‍छुक एवं आवेदन करने वाला व्‍यक्‍त‍ि कौन है। ताकि‍ आवेदक से भव‍िष्‍य में संपर्क स्‍थाप‍ित क‍िया जा सके एवं समय समय पर आवश्‍यक जानकारी प्रदान की जा सके।

योजना अंतर्गत जिलावार विद्युत सबस्टेशनो की सूची कैसे चेक करें ?

(Kusum Solar Pump Yojana 2023)

  • विद्युत् सबस्टेशनो की सूची चेक करने के लिए लाभार्थी किसान नागरिक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
  • वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में पीएम-कुसुम योजना “अ” EOI के विकल्प में क्लिक करें।
  • अब नए पेज में किसान व्यक्ति अपने तहसील एवं जिले का चयन करके विद्युत् सबस्टेशनो की सूची देख सकते है।
  • साथ ही लिस्ट डाउनलोड करने के लिए Download List के ऑप्शन में क्लिक करें।
  • इस प्रकार किसान (Kusum Solar Pump Yojana 2023) नागरिक जिलावार विद्युत् सबस्टेशनो की सूची चेक कर सकते है।

यह भी पढ़िए….क्या है पीएम प्रणाम योजना, कैसे मिलेगी किसानों को मदद, जानें

खसरा खतौनी से लेकर pm किसान स्थिति सब चेक कर सकेंगे एक मोबाइल ऐप से, यहां से डॉउनलोड करें

एमपी के लाखों किसानों के लिए खुशखबरी ; मिलने वाला है यह फायदा

एमपी में कड़ाके की ठंड, बारिश‌ होगी, कोहरा छाने की संभावना ; कब तक ऐसा रहेगा मौसम, जानें

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment