लाखों बहनों को अब तक लाडली बहना योजना की किस्त नहीं मिली क्या करें, जानिए

Ladli bahana Yojana 1th kist update : लाखों महिलाओं को लाडली बहना योजना की पहली किस्त पाने के लिए क्या करना होगा जानिए

Ladli bahana Yojana 1th kist update : लाडली बहना योजना की पहली किस्त 10 जून को सरकार ने जारी कर दी है। लेकिन प्रदेश की कई बहनों के खातों में अब तक पहली किस्त के रुपए जमा नहीं हो पाए हैं। इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि कई बहनों ने किस्त नहीं मिलने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन / जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ में की है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार प्रदेश की लगभग 5 लाख महिलाओं के खातों में 2 दिन के पश्चात भी राशि नहीं पहुंची है। जिन महिलाओं के खातों में राशि नहीं पहुंची उन्हें क्या करना होगा आइए जानते हैं।

क्यों नहीं मिली लाडली बहना योजना की पहली किस्त जानिए

Ladli bahana Yojana 1th kist update में आवेदन करने के बाद आवेदन स्वीकृति पत्र प्राप्त होने के बाद भी यदि लाडली बहना योजना की पहली किस्त नहीं मिली है तो इसका प्रमुख कारण डीबीटी इनेबल नहीं होना है।

महिला एवं बाल विकास कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार लाड़ली बहना योजना के आवेदन करने वाली लगभग पांच लाख महिलाएं ऐसी हैं, जिनके बैंक खातों में अब तक डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) की सुविधा चालू नहीं हुई है। इन महिलाओं के बैंक खातों में अगले सप्ताह तक योजना के एक-एक हजार रुपये जमा कराए जा सकेंगे।

पहली किस्त सभी को मिले इसके लिए सरकार ने यह निर्देश दिए

Ladli bahana Yojana 1th kist update का लाभ सभी पात्र बहनों को मिले इसके लिए सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग ने बैंकों को कहा है कि तकनीकी या अन्य तरह की कमियों को जल्द दूर कर राशि जमा करने की प्रक्रिया शुरू करें। वहीं, कलेक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन महिलाओं के खाते लंबे समय से निष्क्रिय हैं, उनके नए खाते खुलवा दें।

1 सप्ताह में सभी को पहली किस्त देने के निर्देश

Ladli bahana Yojana 1th kist update योजना में एक करोड़ 25 लाख छह हजार 186 महिलाओं का पंजीयन हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को जबलपुर से योजना का विधिवत शुभारंभ किया और अब तक एक करोड़ 20 लाख महिलाओं के खातों में राशि पहुंच चुकी है। पांच लाख महिलाओं के खाते में योजना की पहली किस्त के एक-एक हजार रुपये अगले हफ्ते Ladli bahana Yojana 1th kist update  तक आएंगे।

बैंक खाता एनपीसीआई में लिंक नहीं इसलिए नहीं मिली राशि

Ladli bahana Yojana 1th kist update योजना के अंतर्गत पहली किस्त अब सिर्फ उन महिलाओं को दी जानी है, जिनके खातों में अब तक डीबीटी चालू नहीं हुई है। डीबीटी चालू नहीं होने के कई कारण भी सामने आए हैं।

अधिकतर मामलों में देखा गया है कि महिलाओं ने छह माह या एक साल से खाता आपरेट ही नहीं किया, इस कारण बैंकों ने उनके खाते बंद कर दिए हैं, तो कुछ मामलों में यह भी पता चला है कि बैंकों ने आनलाइन पेमेंट के लिए हितग्राही के बैंक खातों को नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन आफ इंडिया के साफ्टवेयर में दर्ज नहीं किया है।

ऐसे भी मामले हैं जिनमें क्रेडिट के लिए बैंक द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक राशि खाते में है। इस कारण योजना के एक हजार रुपये भी खाते में नहीं जा रहे हैं। Ladli bahana Yojana 1th kist update

पहली किस्त प्राप्त करने के लिए बहनों को क्या करना होगा, जानें

Ladli bahana Yojana 1th kist update बैंक अधिकारी बताते हैं कि जो खाते निष्क्रिय हैं, उन्हें चालू करने के लिए हितग्राहियों को बैंक जाकर केवाइसी कराना होगा। आधार और समग्र आइडी लिंक कराएं। जिन खातों में राशि रखने की सीमा तय है और उतनी राशि खाते में पहले से है, उन संबंध में बैंक अधिकारियों से बात करें। जिस खाते में योजना की राशि आनी है, वह बचत खाता होना चाहिए।

👉 WhatsApp से जुड़े।

यह भी पढ़िए..👉सीएम की बड़ी घोषणा! अब लाडली बहना योजना में इन्हें भी मिलेगा किस्तों का लाभ

👉CM शिवराज सिंह का बड़ा ऐलान : 13 जून को किसानों के खातों में आएंगे 6500 करोड़ रुपए – Video

👉मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना लिस्ट: इन्हें मिलेगी 13 जून को योजना की किस्त, मोबाइल से चेक करे लिस्ट 

👉मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए बनाई नई योजना, 2025 तक 50 करोड़ का प्रावधान किया

👉एमपी के 11 लाख 19 हजार किसानों का 2123 करोड़ रुपये का ब्याज माफ होगा, जानिए नियम व प्रक्रिया

👉एमपी के किसानों को ओलावृष्टि राहत राशि के मिलेंगे 64 करोड़ रुपए, जानिए

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment