CM ने की बड़ी घोषणा ; पंजीयन के लिए लाडली बहना योजना का पोर्टल फिर खुलेगा

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का पोर्टल फिर से खुलेगा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह की घोषणा – Ladli bahana Yojana new registration…

Ladli bahana Yojana new registration | मध्य प्रदेश में अगले महीने यानी जून महीने की 10 तारीख से योजना के अंतर्गत पंजीकृत बहनों के खातों में 1000 रुपए की राशि जमा की जाएगी। इसके पहले लाडली बहना योजना के पंजीयन से वंचित होने वाली महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। योजना के अंतर्गत नवीन पंजीयन करवाने के लिए पोर्टल को फिर से खोला जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा आज 23 मई 2023 मंगलवार को एक विवाह समारोह के सम्मेलन में वर्चुअली संबोधन के दौरान की। आइए जानते हैं मुख्यमंत्री ने क्या कहा …

सीएम ने नवीन पंजीयन को लेकर यह कहा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Ladli bahana Yojana new registration आज केसली जिला सागर में हुआ सामूहिक विवाह सम्मेलन मैं वर्चुअली सम्मिलित हुए थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नव-विवाहिताओं के लिए लाड़ली बहना योजना का पोर्टल ओपन कर पात्र बहनों का पंजीयन कराया जाएगा। बहन, बेटियों का जीवन आसान बनाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

इस उद्देश्य से ही लाड़ली लक्ष्मी, मुख्यमंत्री कन्या विवाह और लाड़ली बहना योजना Ladli bahana Yojana new registration क्रियान्वित की गई। मुख्यमंत्री श्री चौहान, सागर के केसली जनपद में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में निवास कार्यालय से वर्चुअली शामिल हुए और वर-वधु को आशीर्वाद दिया। सम्मेलन में 240 जोड़े परिणय-सूत्र में बँधे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान Ladli bahana Yojana new registration ने कहा कि विवाह एक संस्कार है, यह आत्माओं का बंधन और जन्म-जन्म का साथ है। उन्होंने कामना की कि नव-विवाहित दंपति प्रेम से रहें, दोनों परिवारों का मान-सम्मान और प्रतिष्ठा बढ़ाएँ, सातों वचन निभाएँ और समाज के कल्याण के लिए भी योगदान दें।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर सागर को निर्देश दिए कि विवाह-सूत्र में बँध रहे वर-वधु जिस शासकीय योजना Ladli bahana Yojana new registration और कार्यक्रमों के लिए पात्र हैं उन्हें उन योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। सम्मेलन में जनपद अध्यक्ष श्रीमती देवी बाई लोधी, उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा रानी, जन-प्रतिनिधि सहित वर-वधु के परिजन उपस्थित थे।

क्यों जरूरत पड़ी लाडली बहना योजना का पोर्टल खोलने की जानें

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना Ladli bahana Yojana new registration के अंतर्गत 25 मार्च से रजिस्ट्रेशन शुरू हुए थे जो 30 अप्रैल 2023 तक चले इस दौरान प्रत्येक ग्राम स्तर पर एवं शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर सिविल लगाए गए थे शिविर के दौरान शत प्रतिशत महिलाओं के आवेदन हुए, लेकिन इसके बावजूद कई महिलाएं योजना में पंजीयन करवाने से वंचित रह गई। इसकी प्रमुख वजह यह भी रही कि नव विवाहित बहनों का पंजीयन नहीं हो पाया।

ऐसे में फिर से लाडली बहना योजना Ladli bahana Yojana new registration का पोर्टल खोलने की तैयारी की जा रही है। खास तौर पर यह पंजीयन अब नव विवाहित महिलाओं के लिए होगा। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अब पोर्टल खोला जाएगा, लेकिन शिविर नहीं लगाई जाएंगी ऐसे में महिलाओं को स्वयं आगे आकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना होगा आइए जानते हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया।

👉किन्हें मिलेंगे लाड़ली बहना योजना के ₹1000, पात्रता सूची जारी, मोबाइल से देखें सूची में अपना नाम

यहां जानें, लाड़ली बहना योजना का आवेदन फार्म भरने का तरीका

  • लाड़ली बहना योजना Ladli bahana Yojana new registration में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन केंद्र से फार्म लेना होगा।
  • जिसके बाद फॉर्म में ऊपर के कॉलम में आवेदिका (आवेदन करने वाली महिला) को अपनी स्वयं की समग्र आईडी डालनी होगी।
  • अब आपको दूसरे कॉलम में आधार नंबर डालना होगा। ध्यान रहे आवेदन फॉर्म में जो भी जानकारी आपके द्वारा भरी जा रही है, वह बिल्कुल सही रहे।
  • जिसके बाद आवेदिका की मूलभूत जानकारी जैसे आवेदन करने वाली महिला का नाम , आवेदन करने वाली महिला के पति या पिता का नाम , आवेदिका की जन्म तिथि , आवेदिका का पता (ग्राम/शहर वार्ड) , आवेदिका का चालू मोबाइल नंबर , आवेदिका का वर्ग (कैटेगरी) इत्यादि सही जानकारी भरनी पड़ेगी।
  • अब 9. वाले में यदि आपको विधवा या फिर कोई पेंशन मिल रही है तो हां / नही की जानकारी भरें।
  • और जिसके बाद आको विवाह / तलाकशुदा / विधवा / परितक्यता आदि का ऑप्शन देखने को मिलेगा । यदि आप तलाकशुदा/विवाह/ विधवा इत्यादि हो तो उसके आगे सही का चिन्ह लगा दे।

👉एमपी में नारी सम्मान योजना ! 9 मई से भरे जाएंगे आवेदन, मिलेंगे 2000 रुपए प्रति माह, रजिस्ट्रेशन, पात्रता व पूरी योजना जानें

—— आवेदिका द्वारा की गई घोषणा ——

  • यहां आपको योजना Ladli bahana Yojana new registration की पात्रता नजर आएगी। यानी यदि दिए गए पात्रता में आप खरे उतरते है तो आपको लाडली बहना योजना का लाभ मिलेगा।
  • यदि आपके पूरे परिवार की वार्षिक आय 2.50 रूपए से ज्यादा हो / मेरे परिवार के पास सम्मिलित रूप से 5 एकड़ से अधिक भूमि नही है। इत्यादि बिंदु देखने को मिलेगा।
  • ऐसे में यदि आवेदिका के परिवार में 5 एकड़ से अधिक भूमि / पूरे परिवार की वार्षिक आय 2.50 से ज्यादा नहीं है तो, आपको दिए गए बिंदु को चिन्हित करना होगा।
  • योजना Ladli bahana Yojana new registration का फॉर्म भरने के पहले आपको केवाईसी, एवं बैंक खाता आधार लिंक करवाना होगा।

👉CM ने की लाडली बहना योजना की समीक्षा, इस दिन प्रकाशित होगी अनंतिम सूची, रविवार अवकाश को भी होंगे पंजीयन

—— मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना आवेदन पत्र -पावती ——

  • मुख्तमंत्री लाड़ली बहना योजना Ladli bahana Yojana new registration आवेदन पत्र -पावती में आपको सबसे पहले कॉलम में ऑनलाइन पंजीयन क्रमांक एवं आवेदन दिनांक दर्ज करना होगा।
  • जिसके बाद दूसरे बिंदु पर आवेदिका का नाम एवं पति / पिता का नाम दर्ज करना होगा।
  • अब आपसे यह पूछा जाएगा की आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है और आपका बैंक अकाउंट DBT चालू है। यहां आपको हा या ना पर टिक करना है। यह ऐसा इसलिए करना आवश्यक है क्योंकि लाडली बहना योजना के रूपए सीधे आपके खाते में आएंगे। ऐसे में यह काम आवेदन फॉर्म भरने के पहले जरूरी है। यदि यह काम पूरा नहीं है तो, अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर जल्द करवा ले।
  • अब आखिरी में ( ख ) वाले बिंदु में 1. अविवाहित , 2. आयु 23 से 60 मध्य के न होने से , 3. समग्र में आधार ekyc न होने से | यदि इन कारणों से पहले आपके आवेदन को स्वीकार नहीं किया था तो टिक करे।
  • अब आपको ज्यादा कुछ नहीं आवेदिका की समग्र आईडी की फोटोकॉपी , आवेदिका के आधार कार्ड की फोटोकॉपी एवं आवेदिका के बैंक पासबुक की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ पिचिंग करके फॉर्म आवेदन केंद्र पर जमा कर दे।
  • आवेदन करने वाली महिला को मुख्तमंत्री लाड़ली बहना योजना Ladli bahana Yojana new registration आवेदन पत्र -पावती फाड़कर दे दी जाएगी।
👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

खबरें और भी…👉लाड़ली बहना योजना की अंतिम सूची के पहले फार्म भरने की यह है लास्ट डेट, जल्द करें आवेदन, जानिए प्रोसेस

👉 खाते में कब आयेंगे लाड़ली बहना योजना के 1000 रूपए, पहली किस्त को लेकर सीएम ने कही ये बात

👉 एमपी में लाड़ली बहना योजना के बाद नई योजना शुरू, महिलाओं को मिलेंगे ₹4000, पात्रता, आवेदन जानें

👉 लाड़ली बेटियो को मिलेगी अब यह सुविधा, सीएम शिवराज ने लिया बड़ा फैसला, जानें लाड़ली लक्ष्मी योजना mp का नया अपडेट

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment