लाड़ली बहना योजना में आवेदन के लिए KYC करवाना जरूरी, अपने मोबाइल से करें KYC, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

Ladli Behna Yojana KYC process:– लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन 25 मार्च से शुरू होंगे। इसके पहले केवाईसी करवाना जरूरी, KYC की पूरी प्रक्रिया जानिए…

Contents hide

Ladli Behana Yojana KYC process | मध्य प्रदेश की महिलाओं के लिए प्रदेश में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना शुरू की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरूआत की। योजना के अंतर्गत प्रदेश की महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 83 राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। इस योजना के दायरे में प्रदेश की लगभग एक करोड़ महिलाएं आएंगी।

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana KYC process) के तहत आवेदन की प्रक्रिया 25 मार्च से शुरू होने वाली है इसके पूर्व आवेदक महिलाओं के लिए केवाईसी करवाना अनिवार्य है। आइए हम जानते हैं कि महिलाएं केवाईसी कैसे करवाएं? केवाईसी की आसान प्रक्रिया क्या है? एवं योजना से जुड़ी सभी जानकारी एवं योजना में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया क्या है? योजना के विषय में पूरी जानकारी जानने के लिए चौपाल समाचार के इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें…

सर्वप्रथम लाडली बहना योजना के बारे में जानिए

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा राज्य की मध्यमवर्गीय महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए लाडली बहना योजना की घोषणा की गई है। इस योजना (Ladli Behna Yojana KYC process) के अंतर्गत राज्य की गरीब और मध्यमवर्गीय महिलाओं को प्रति माह 1000 रूपए उनके खाते में डाले जाएंगे। यानी प्रत्येक लाभार्थी महिला को पूरे सालभर में 12000 रुपए मिलेंगे।

सरकार द्वारा शुरू की गई लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत 23 से 60 वर्ष के बीच की सभी महिलाओं को सरकार एक हजार रुपये प्रति महीने पोषण भत्ता देगी। वहीं 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं (Ladli Behna Yojana KYC process) को मिलने वाली छह सौ रुपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन में राज्य सरकार चार सौ रुपये अतिरिक्त प्रदान करेगी। बताया जा रहा है कि इस योजना से राज्य की करीब एक करोड़ महिलाएं लाभान्वित होंगी।

लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य

मध्य प्रदेश लाड़ली बहना योजना के पीछे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का मुख्य उद्देश्य यह है की राज्य की बहनों को वित्तीय सहायता प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर और सशक्त बनाना है। योजना (Ladli Behna Yojana KYC process) की शुरुआत करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के सर्वागीण विकास हेतु प्रदेश में महिलाओं के स्वालम्बन एवं उनके स्वास्थ्य।

व साथ ही पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखने एवं महिलाओं की परिवार में निर्णय की भूमिका सुदृढ़ किये जाने हेतु प्रदेश शासन द्वारा “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023” लागू की जा रही है, जो महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इससे परिवार स्तर पर महिलाओं के निर्णय लिये जाने में भी प्रभावी भूमिका होगी।

लाड़ली बहना योजना की पात्रता के मापदंड यह है

  • महिला मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी (Ladli Behna Yojana KYC process) हो।
  • विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
  • आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 23 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।

योजना की पात्रता इन महिलाओं को नहीं रहेगी

  • जिनके परिवार की सम्मिलित रूप से वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य आयकर दाता हो।
  • जिनके परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्डल/स्थानीय निकाय में नियमित/स्थाईकर्मी/संविदाकर्मी में नियोजित हो अथवा सेवानिवृतत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
  • परंतु मानसेवी कर्मी तथा आउटसोर्सिंग ऐजेसी के माध्यम से नियोजित कर्मचारी अपात्र नहीं होंगी।
  • वह महिला (Ladli Behna Yojana KYC process) जो स्वयं भारत सरकार की किसी भी योजना के अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1000/- या उससे अधिक की राशि प्राप्त कर रही है।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद या फिर विधायक हो।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्य सरकार के बोर्ड / निगम/ मण्डल/ उपक्रम का अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/ संचालक/ सदस्य हो।
  • जिनके परिवार का कोई सदस्य स्थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोड़कर) हो।
  • जिनके परिवार के सदस्यों के पास संयुक्त रूप से कुल
  • पॉच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो। यहाँ पर परिवार की परिभाषा कण्डिका 2.2 के अनुसार ही मान्य होगी।
  • जिनके परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रैक्टर सहित) हो।

लाड़ली बहना योजना के लाभ 

  • महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के फलस्वरूप वे प्राप्त राशि से स्वयं के पोषण पर विशेष ध्यान दे पायेंगी।
  • महिलाएं बॉडी मास इन्डेक्स के मानक स्तर पर आ सकेंगी। महिलाओं में एनीमिया के स्तर में भी सुधार होगा।
  • महिलाओं के आर्थिक रूप से मजबूत होने से उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार होगा।
  • महिलाओं की श्रम बल भागीदारी (Ladli Behna Yojana KYC process) में वृद्धि होगी एवं परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ होगी।
  • महिलायें अपनी प्राथमिकता के अनुसार व्यय करने हेतु
  • आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा अधिक स्वतंत्र होगीं।
  • महिलाएं स्वयं का स्वरोजगार / आजीविका के संसाधनों को विकसित कर सकेंगे।

योजना की पूरी डिटेल जानकारी

  • योजना का सुभारंभ 5 मार्च 2023 को हुआ है।
  • योजना के अंतर्गत 25 मार्च 2023 से आवेदन जमा होंगे।
  • आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन (25 मार्च से शुरू) आवेदन की आधिकारिक वेबसाइट है।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है।
  • आवेदन की प्रक्रिया बहुत सरल रखी गई है। ग्राम पंचायत नगर निकायों के माध्यम से शिविर लगाकर आवेदन लिए जाएंगे।
  • लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana KYC process) की पात्रता सूची 1 मई को जारी होगी।
  • अंतिम सूची के पूर्व दावे आपत्तियां ली जाएगी। आपत्तियों की अवधि 1 मई से 15 मई तक रहेगी।
  • आपत्ति निराकरण हेतु अवधि 16 मई से 30 मई तक का समय निर्धारित किया गया है।
  • लाड़ली बहना योजना की अंतिम पात्रता सूची 31 मई 2023 को जारी की जाएगी।
  • योजना की प्रथम किस्त का भुगतान 10 जून 2023 को किया जाएगा। इसके बाद प्रत्येक माह की 10 तारीख (Ladli Behna Yojana KYC process) को क्रमशः अगली किस्त का भुगतान होगा।

लाड़ली बहना योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया यह रहेगी

लाड़ली बहना योजना में आवेदन के लिए आवेदन पोर्टल या मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है –

ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पूर्व से ही आवेदन हेतु आवश्यक जानकारी का प्रपत्र भरने की सुविधा होगी। उक्त प्रपत्र कैम्प / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय/आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।

उक्त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प / वार्ड/ ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय में नियत कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन(Ladli Behna Yojana KYC process) की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड पावती दी जावेगी। यह पावती एसएमएस / व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी। उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी। साथ ही इसके आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।

आवेदन के पहले केवाईसी जरूरी, जानिए KYC की प्रोसेस – Ladli Behna Yojana KYC process

लाडली बहना योजना में आवेदन के पहले आवेदक महिला को केवाईसी करवाना अनिवार्य है। इसके लिए महिला को केवाईसी के लिए लगाए गए शिविर में जाना होगा। स्वयं उपरोक्त स्थलों पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उसका लाइव फोटो ली जा सके एवं ईकेवायसी किया जा सके। इस हेतु महिला को निम्नानुसार दस्तावेज लेकर आना आवश्यक होगा –

  • परिवार की समग्र आई डी दस्तावेज।
  • स्वयं की समग्र आई डी दस्तावेज।
  • स्वयं का आधार कार्ड इत्यादि।

बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना भी अनिवार्य

लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana KYC process)का लाभ लेने के लिए महिलाओं को बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक करवाना अनिवार्य है क्योंकि डीबीटी के माध्यम से इसी खाते में प्रतिमाह राशि वितरित की जाएगी।

बैंक खाता एवं आधार कार्ड लिंक करवाने के लिए महिलाएं बैंक शाखा पर जाए। अपने बैंक खाते को लिंक करने के लिये में आधार की जानकारी भरकर डीबीटी विकल्प पर टीक करें। सभी आवश्यक जानकारी भरकर आवेदन फार्म बैंक में जमा करें। जानकारी के अनुसार आपका बैंक खाता आधार से लिंक और डीबीटी सक्रिय कर दिया जायेगा।

मोबाइल से केवाईसी कैसे करें जानिए – ( Ladli Behna KYC from mobile)

पात्र हितग्राहियों की ई-केवायसी (Ladli Behna Yojana KYC process) की जांच पहले करवा ली जाए। आवेदक का बैंक खाते से आधार कार्ड लिंक होना (बैंक खाता न केवल आधार से जुड़ा व सत्यापित हो बल्कि आधार के माध्यम से राशि प्राप्त करने के लिए डीबीटी तैयार भी हो) व समग्र आईडी में ई-केवायसी होना अनिवार्य है। इसके लिए हितग्राहियों को इसकी जानकारी हो। केवाईसी की प्रक्रिया मोबाइल से भी की जा सकती है। आइए जानते हैं मोबाइल से केवाईसी कैसे की जाए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस :–

  • सर्वप्रथम मोबाइल में समग्र पोर्टल ओपन किया जाए।
  • समग्र पोर्टल ओपन होते ही केवाईसी करवाने का नोटिफिकेशन दिखाई देगा।
  • इस नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
  • अब आपसे समग्र आईडी क्रमांक मांगा जाएगा।
  • समग्र आईडी क्रमांक डालने के बाद कैप्चा कोड डालकर इंटर करें।
  • यहां पर यदि समग्र आईडी (Ladli Behna Yojana KYC process) से आधार नंबर जुड़ा हुआ है तो वह दिखाई देगा यदि नहीं जुड़ा है तो उसे आधार नंबर वहां पर आधार नंबर डालकर सबमिट कर दें।
  • समग्र आईडी एवं आधार कार्ड में हितग्राही की जानकारी समान होना चाहिए।

केवाईसी प्रोसेस में समस्या आने पर यहां संपर्क करें

(Ladli Behna Yojana KYC process)

किसी प्रकार की परेशानी आने पर नगरीय निकायों के कर्मचारियों/अधिकारियों एवं ग्राम पंचायत सचिव/सहायक सचिव से संपर्क करके मदद ली जा सकती है यह e-KYC प्रक्रिया को पूरा करेंगे।

यह भी पढ़िए…👇👇

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment