LPG gas cylinder latest price : जानें आपके शहर में कितने रूपये का मिलेगा गैस सिलेंडर..
LPG gas cylinder latest price | रक्षाबंधन के पावन अवसर पर देशवासियों को सरकार की ओर से बड़ा गिफ्ट दिया जा रहा है। बता दे की, कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसकी घोषणा करते हुए कहा की ओणम और रक्षाबंधन के त्योहार पर अब सभी गैस उपभोक्ताओं के लिए गैस सिलेंडर का रेट 200 रुपये कम होगा। अनुराग ठाकुर ने कहा कि उज्ज्वला योजना में पहले ही सिलिंडर 200 रुपये सस्ता दिया जा रहा है, ऐसे में इस योजना के हितग्राहियों को यह गैस सिलेंडर 400 रुपये सस्ता मिलेगा।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन LPG gas cylinder latest price दिए जाएंगे। इस बड़े फैसले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है।
सरकार 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन बांटेगी
LPG gas cylinder latest price : कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि ओणम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है। देश के 33 करोड़ कंज्यूमर्स को इसका फायदा मिलेगा। इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ आएगा। केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि सरकार 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन बांटेगी।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट : जनता को मिलेगी राहत..
LPG gas cylinder latest price : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) ने पोस्ट कर लिखा, मोदी जी ने रक्षा बंधन व ओणम के पावन अवसर पर देश की माताओं-बहनों के लिए घरेलू सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी है। इस फैसले से उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाले गैस सिलेंडर की कुल सब्सिडी अब 400 रुपये हो जाएगी।
इससे बदलते वैश्विक परिदृश्य के कारण बढ़ी महंगाई से जनता को राहत मिलेगी। साथ ही, कैबिनेट ने 75 लाख नए उज्ज्वला कनेक्शन LPG gas cylinder latest price को भी मंजूरी दी है, जिससे गरीब और जरूरतमंद माताओं को धुएं के अभिशाप से मुक्ति मिलेगी। इन जनकल्याणकारी निर्णयों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी का हृदय से आभार।
👉 किसान सावधान! बाजार में नकली कीटनाशक एवं खाद की भरमार, पकड़ाया जखीरा, नकली की कैसे करें पहचान जानें
कहा कितने में मिलेगा गैस सिलेंडर, जानें
गैस पर कीमतों कमी का फायदा उज्ज्वला LPG gas cylinder latest price के लाभार्थियों को भी मिलेगा। उन्हें सीधे तौर पर ₹400 का फायदा होगा। यानी उन्हें अब ₹703 ही देने होंगे। केंद्र सरकार ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दामों में 200 रुपए की कटौती की है। इसके साथ ही दिल्ली में अब कीमत 1103 रुपए से घटकर 903 रुपए, भोपाल में 908, जयपुर में 906 रुपए हो गई। नई कीमत 30 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन से लागू होगी।
इससे पहले मार्च में 50 ₹ बड़ी थी सिलेंडर की कीमत
LPG gas cylinder latest price : जानकारी के लिए आपको बता दे की, इससे पहले मार्च 2023 में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ाए गए थे। इसके बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1103 रुपए हो गई थी। इससे पहले 6 जुलाई 2022 को दामों में बदलाव किया गया था। तब भी कीमतें 50 रुपए बढ़ाई गई थी।
100 रुपये घटे थे कमर्शिलय गैस सिलिंडर के रेट
इसी महीने एक अगस्त को तेल कंपनियां कमर्शियल गैस सिलेंडर LPG gas cylinder latest price के रेट 100 रुपये घटा चुकी हैं। इससे होटल सहित अन्य कमर्शियल गैस का उपयोग करने वालों को राहत मिली थी। रक्षाबंधन से पहले गैस सिलेंडर के रेट घटना सरकार द्वारा उठाया गया एक बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे सबसे ज्यादा खुशी उन महिलाओं को है जो घर का बजट संभालती हैं। नए रेट जल्द ही लागू हो जाएंगे।
कांग्रेस ने किया दावा.. 500 रूपए में देंगे गैस सिलेंडर
बता दे की, इस वर्ष 2023 में 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सरकार का यह कदम काफी मायने रखता है। राजस्थान में कांग्रेस ने इसी साल 1 अप्रैल से बीपीएल (BPL) परिवारों को 500 रुपए में गैस देने की योजना लागू कर दी है। मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस ने 500 रुपए में गैस सिलेंडर LPG gas cylinder latest price देने का वादा किया है। दोनों राज्यों में नवंबर-दिसंबर में चुनाव हैं।
दिल्ली में उज्ज्वला योजना के अंतर्गत नही मिल रही सब्सिडी
जून 2020 से LPG सिलेंडर LPG gas cylinder latest price पर सब्सिडी नहीं मिल रही है। दिल्ली में जून 2020 में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 593 रुपए में मिलता था, जो अब 903 रुपए का हो गया है। अब केवल उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपए की सब्सिडी मिलती है। उज्जवला के लाभार्थियों को अब सिलेंडर करीब 700 रुपए में मिलेगा।
अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन
LPG gas cylinder latest price : देश में चलाई जा रही उज्जवला योजना के तहत अब तक देश में 9.5 करोड़ से ज्यादा कनेक्शन दिए जा चुके हैं। इस स्कीम को 1 मई 2016 को उत्तर प्रदेश के बलिया में लॉन्च किया गया था। सरकार ने इस योजना की सब्सिडी पर वित्त वर्ष 2022-23 में कुल 6,100 करोड़ रुपए खर्च किए थे। योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा होती है।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉आने वाले सोयाबीन के सीजन में सोयाबीन के भाव क्या रहेंगे, जानिए
👉 लंबे समय बाद सोयाबीन के भाव को लेकर अच्छी खबर, क्या भविष्य में सोयाबीन के भाव बढ़ने वाले हैं जानिए
👉लहसुन के भाव में जबरदस्त तेजी आने वाले समय में लहसुन के भाव क्या रहेंगे? जानिए
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।