MP Aaj ka mousam : मार्च माह के पहले सप्ताह में एमपी के उज्जैन, इंदौर व अन्य जिलों में मौसम में हुए बदलाव का क्या असर पड़ेगा जानिए …
MP Aaj ka mousam | मार्च माह के शुरुआती सप्ताह में यकायक मौसम में बदलाव हुआ है मौसम में हुए बदलाव के कारण प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने इस का पूर्वानुमान जारी किया है। बताया जा रहा है कि यह स्थिति 4 मार्च से 7 मार्च तक रहेगी। आइए जानते हैं किन जिलों में बारिश हो सकती है एवं एमपी का मौसम ( MP Aaj ka mousam ) कैसा रहेगा ….
उज्जैन सहित एमपी के इन जिलों में बारिश का अनुमान
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार ( MP Aaj ka mousam ) ठंडी-गर्म हवाओं के असर से एमपी में 4 से 7 मार्च तक मौसम बदला रहेगा। बादल छाए रहेंगे तो बारिश भी होगी। इससे भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर, रीवा और शहडोल संभाग के भींगने के आसार है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश और बादल छाने के बावजूद दिन-रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आएगा। 7 मार्च के बाद गर्मी का असर बढ़ेगा। शनिवार की शाम से मौसम बदल जाएगा। भोपाल में भी बादल छाने का अनुमान ( MP Aaj ka mousam ) है, जबकि बैरसिया इलाके में हल्की बारिश हो सकती है।
एमपी के दक्षिणी हिस्से में भी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक ( MP Aaj ka mousam ) रविवार को बादल छाए रहेंगे, जबकि सभी जगह हल्की बारिश होगी। सोमवार को भी भोपाल में हल्की बारिश के आसार है। हालांकि, दिन और रात के तापमान में ज्यादा गिरावट होने की संभावना नहीं है। दिन में 34-35 और रात में तापमान 18-19 डिग्री के आसपास रहेगा। प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में बारिश का दौर शुरू होगा। 4 और 5 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग में हल्की बारिश होगी। वहीं, 6 और 7 मार्च को सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर में हल्की बारिश होगी।
प्रदेश में यह सिस्टम एक्टिव हुआ
मौसम वैज्ञानिक एसएच पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोप एक्टिव है। साथ में दक्षिण-पश्चिम हवाएं मध्यप्रदेश ( MP Aaj ka mousam ) में पहुंच रही है। इससे अरब सागर से गर्म और नम हवाएं आ रही है। मौसम बदलने से महाराष्ट्र थोड़ा गर्म है। वहां से गर्म और उत्तर से ठंडी हवाओं का प्रवेश भी हो रहा है। दोनों के मिश्रण में सेंट्रल इंडिया में क्लाउड फार्मेशन हो रहा है। इसी वजह से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल सा रहेगा।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और उससे लगे पाकिस्तान के बीच ट्रफ के रूप में बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस मौसम प्रणाली के आगे बढ़ने के साथ ही शनिवार से मध्य प्रदेश में मौसम के मिजाज में परिवर्तन होने जा रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में अफगानिस्तान के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ ( MP Aaj ka mousam ) ट्रफ के रूप में बना हुआ है। हवा का रुख अभी पूर्वी बना हुआ है।
होली तक मौसम की ऐसी ही स्थिति रहेगी
मध्य प्रदेश ( MP Aaj ka mousam ) में एक ट्रफ के बनने से शनिवार से शनिवार से भाेपाल,इंदौर,ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। होली के दिन भी बौछारें पड़ने की संभावना है। उधर शुक्रवार को मध्य प्रदेश में सबसे अधिक 38.5 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगढ़ में दर्ज किया गया।
हवा के साथ आ रही नमी के कारण मध्यम स्तर के बादल ( MP Aaj ka mousam ) छा रहे हैं। शुक्ला के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से शनिवार से हवाओं का रुख से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वी-पश्चिमी होने लगेगा। साथ ही मध्य प्रदेश में उत्तर-दक्षिण ट्रफ बनने के आसार हैं।
इससे विपरीत हवाओं का टकराव होने से शनिवार ( MP Aaj ka mousam ) दोपहर से गरज-चमक के साथ भाेपाल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। रविवार, सोमवार से जबलपुर,सागर, रीवा संभाग के जिलों में भी बौछारें पड़ने लगेंगी। वर्षा का दौर रुक-रुककर चार-पांच दिन तक बना रह सकता है। इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट होगी।
यह भी पढ़िए…एमपी में इन इलाकों में हुई रिमझिम बारिश, तेज गर्मी के साथ मार्च में चलेगी लू , देखें MP का मौसम
डेयरी फार्मिंग से जुड़े इन टॉप 5 बिजनेस से होगी लाखों की कमाई, जानें इनके बारे में
एमपी बजट.. इन बालिकाओं को सरकार से मिलेगी स्कूटी, लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि भी बड़ाई
क्या आपके खाते में नहीं आए पीएम किसान 13वी किस्त के 2000 रूपए? तो यह काम करें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.