किसानों के लिए कैबिनेट की बैठक में हुआ महत्वपूर्ण निर्णय, कैबिनेट बैठक के अन्य निर्णयों को भी जानिए..

दीपावली के बाद आज कैबिनेट बैठक हुई। इस (MP Cabinet Meeting) बैठक में किसानों एवं प्रदेशवासियों के लिए क्या निर्णय लिए, जानिए..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

MP Cabinet Meeting | दीपावली के बाद मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई इस कैबिनेट बैठक के दौरान किसानों के साथ-साथ प्रदेशवासियों के हित में निर्णय लिए गए। कैबिनेट बैठक के पश्चात कैबिनेट के फैसलों की जानकारी डिप्टी सीएम और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दी।

मोहन कैबिनेट (MP Cabinet Meeting) ने प्रदेश के पांच जिला अस्पतालों में बेड बढ़ाने और 810 नए पदों पर भर्ती करने की मंजूरी दे दी है। साथ ही किसानों को सहकारी बैंकों के माध्यम से जीरो प्रतिशत ब्याज पर कर्ज देने की योजना को जारी रखने का फैसला लिया है। इसके साथ ही री-डेंसिफिकेशन पॉलिसी में संशोधन को भी मंजूरी दी गई है। यानी अब जितनी जमीन दी जाएगी, उसका सौ फीसदी डेवलपमेंट किया जाएगा। बैठक (MP Cabinet Meeting) के दौरान प्रदेश वासियों एवं किसानों के लिए क्या-क्या निर्णय हुए आइए जानते हैं..

किसानों के लिए लिया गया यह बड़ा फैसला

कैबिनेट (MP Cabinet Meeting) के फैसलों की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि सहकारी बैंकों के माध्यम से जीरो प्रतिशत ब्याज पर जो लोन 2012-13 से दिया जा रहा है, उसे 2025-26 में बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है। तीन लाख तक का लोन मिलता है और 30 हजार करोड़ तक का लोन दिया जाएगा।

5 जिलों के जिला अस्पतालों में बेड बढ़ाने को मंजूरी दी

कैबिनेट (MP Cabinet Meeting) के फैसलों की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि कैबिनेट ने पांच जिलों टीकमगढ़, नीमच, सिंगरौली, श्योपुर और डिंडोरी के जिला अस्पतालों में बेड बढ़ाने को मंजूरी दी है। इसके लिए कैबिनेट ने मेडिकल स्टाफ के 810 नए पद सृजन का फैसला लिया है।

इन पांच जिलों के अस्पतालों में नियमित 543 पद, संविदा के 400 और आउटसोर्सिंग के 263 पदों को भरा जाएगा। इस पर 39.50 करोड़ का वार्षिक खर्च आएगा। इस फैसले के बाद टीकमगढ़ में 300 बिस्तर का अस्पताल 500 बिस्तर का होगा। श्योपुर का जिला अस्पताल 200 से 300 बेड का होगा। नीमच का अस्पताल 200 से 400 बेड का होगा। सिंगरौली में जिला अस्पताल 200 से 400 बेड का हो जाएगा। डिंडोरी में 100 बेड का अस्पताल 200 बेड का हो जाएगा।

री-डेंसिफिकेशन पॉलिसी में होगा संशोधन

डिप्टी सीएम शुक्ला ने बताया कि (MP Cabinet Meeting) बैठक में री-डेंसिफिकेशन पॉलिसी- 2022 में संशोधन को मंजूरी दी है। अब तय हुआ है कि निर्वर्तन (जमीन ऑक्सन में देने की प्रक्रिया) में ऑक्सन होने वाली जमीन पर पूरी राशि से विकास किया जाएगा। अभी तक कलेक्टर गाइडलाइन के आधार पर 100 प्रतिशत ऑक्सन होता था।

कैबिनेट की बैठक में (MP Cabinet Meeting) लिए गए निर्णय के पश्चात अब जिस शहर की जमीन री-डेंसिफिकेशन में निर्वर्तन होगी, उससे विकास कार्य तेज होंगे। अब री-डेंसिफिकेशन में दी गई जमीन के बदले 100 प्रतिशत के आधार पर प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे। अभी तक ऐसी जमीन पर 60 प्रतिशत राशि से काम होता था और अब 100 प्रतिशत राशि से कार्य होंगे।

कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय भी लिए गए

कैबिनेट की बैठक (MP Cabinet Meeting) में निर्णय लिया गया कि सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल हासिल करने के लिए अच्छा परफॉर्म करने वाले जिलों को सम्मानित किया जाएगा। सभी जिलों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, लैंगिक समानता पर काम होगा। बैठक के दौरान सागर के मालथौन में एक न्यायालय की स्थापना को मंजूरी देते हुए पदों को मंजूरी दी गई है। (MP Cabinet Meeting)

इधर, भाई दूज पर लाडली बहनों को मिला तोहफा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाई दूज के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा है कि भाईदूज हमारी भारतीय संस्कृति की आत्मा है। यह पर्व भाई और बहन के सहोदर स्नेह, परस्पर अपनत्व का प्रतीक है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे लाड़ली बहनों के रूप में 1 करोड़ 26 लाख बहनें मिली हैं। प्रदेश की सभी लाडली बहनों को अब हर माह 1500 रुपए की राशि मिलेगी। बहनों के लिए सरकार के खजाने में कोई कमी नहीं है। आज बहनों को हम 250 रुपए की राशि शगुन के रूप में भेज रहे हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनों को हमारी सरकार अब तक 29 किश्तों में करीब 45 हजार करोड़ रुपए की सहायता राशि दे चुकी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहनों की मुस्कान ही मध्यप्रदेश की और हमारी सरकार की जमा पूंजी है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भाईदूज के पावन पर्व पर सभी लाड़ली बहनों पर पुष्पवर्षा कर भाईदूज की बधाई देकर मुख्यमंत्री निवास पर सबका आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित बहनों ने मुख्यमंत्री को तिलक लगाया, साफा पहनाया, नारियल दिया और भेंट देकर अभिनंदन किया। (MP Cabinet Meeting)

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉मध्य क्षेत्र के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित होगी गेहूं की यह नई किस्म, किसानों ने ली 92 क्विंटल हेक्टेयर तक पैदावार..

👉जबरदस्त फुटाव और गर्मी को भी सहन करके बम्पर पैदावार देने वाली गेहूं की नई किस्म तैयार, पड़े डिटेल..

👉 उच्च रोग प्रतिरोधी क्षमता के कारण किसानों के बीच लोकप्रिय लहसुन की नई वैरायटी कालीसिंध सुपर के बारे में जानें..

मध्य क्षेत्र के लिए गेंहू की नई किस्म पूसा अनमोल HI 8737, उपज 78 क्विंटल, बुकिंग शुरू हुई

प्रिय किसानों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment