एमपी में बेमौसम बारिश, आंधी के साथ ओले गिरे, बिजली गिरने से दो की मौत, जानिए पूरी खबर

एमपी में बेमौसम बारिश (MP today weather) का सिलसिला चल रहा है आज कई जिलों में तेज बारिश हुई, पढ़िए पूरी खबर

MP today weather ; शुक्रवार को प्रदेश के मालवा-निमाड़ और बुंदेलखंड के कई इलाकों में तेज बारिश और ओले गिरे। इससे फसलों को भारी नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है। नर्मदापुरम और सागर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई है।

प्रदेश में 16 मार्च बारिश का सिस्टम एक्टिव है यह सिस्टम 19 मार्च तक सक्रिय रहेगा। इसके चलते सागर, अशोकनगर और खरगोन समेत कई जिलों में ओले गिरे। उज्जैन, दमोह के पथरिया, देवास, रायसेन, आगर-मालवा में तेज बारिश हुई। जबलपुर और नर्मदापुरम में बूंदाबांदी हुई।

वहीं, भोपाल, ग्वालियर और गुना में बादल छाए (MP today weather) रहे। निवाड़ी जिले में शुक्रवार शाम तेज गरज के साथ बारिश हुई। इससे खेतों में पानी भर गया। कई गांव में ओले भी गिरे।

प्रदेश में यह सिस्टम एक्टिव 19 मार्च तक रहेगा सक्रिय

मौसम वैज्ञानिक पांडे ने बताया कि उत्तर भारत में एक विक्षोभ सक्रिय है, जो काफी मजबूत है। इसी के प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवात साउथ-ईस्ट राजस्थान में 14 मार्च से बना हुआ है। इससे प्रदेश में मौसम (MP today weather) बदल गया है। 16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन गया है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही है। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर है।

19 मार्च तक इन जिलों में बारिश की संभावना

  • मौसम विभाग (MP today weather) के अनुसार 17 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, सागर और जबलपुर संभाग में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी होने के आसार हैं।
  • 18 और 19 मार्च को भोपाल, इंदौर, उज्जैन और चंबल संभाग में मौसम बदला सा रहेगा। तेज आंधी और बिजली चमकने-गरजने की संभावना भी है।

धार के बदनावर में भी बरसे बदरा

भोपाल नीमच मंदसौर सागर के साथ-साथ धार जिले के बदनावर क्षेत्र में शुक्रवार शाम को तेज बारिश हुई। बताया जा रहा है कि जिले के कोद गांव और इसके आसपास बारिश (MP today weather) के साथ ओले भी गिरे। यहां करीब 5 मिनट तक मक्का के आकार के ओले गिरे। इससे खेतों में खड़ी गेहूं और अन्य फसल को नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि क्षेत्र में करीब 75% फसलों की कटाई हो चुकी है। बदनावर शहर में बिजली की चमक, बादलों की गरज और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। बारिश के कारण सड़कों पर पानी बह निकला।

इधर, खरगोन जिले के बड़वाह क्षेत्र के काटकूट के ओखला, चैनपुरा और गवलनपाटी में तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। कुछ देर तक इन क्षेत्रों में चने बराबर ओले भी गिरे। शुक्रवार दोपहर को करीब 2 घंटे तक तेज बारिश (MP today weather) से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। खेतों में कटकर रखी गेहूं की फसलों को नुकसान की खबर है। बारिश के चलते क्षेत्र की कनाड़ नदी में जलस्तर बढ़ गया है।

बारिश के साथ साथ ओलावृष्टि हुई

एमपी के अशोकनगर के मुंगावली में करीब एक दर्जन गांवों में ओलावृष्टि (MP today weather) हुई। इससे किसानों की फसल बर्बाद हो गई। सागर जिले के जैसीनगर, बीना, देवरी और केसली के भी एक दर्जन से ज्यादा गांवों में करीब 20 मिनट तक बेर के आकार के ओले गिरे हैं। बीना क्षेत्र के सेमरखेड़ी, निवोदा, रुसल्ला, बेरखेरी माफी, बिलाखना, हिन्नौद, हड़कल जैन, गिरोल, देहरी, बेथनी, पट्टी, जोध समेत कई गांवों में ओले गिरे।

बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने मौत हुई

नर्मदापुरम के केसला ब्लॉक में आकाशीय बिजली गिरने (MP today weather) से एक आदिवासी की मौत हो गई। झुनकर पंचायत के चनागढ़ गांव में खेत में काम कर रहे छन्नूलाल उईके (55) की मौत होने की खबर है। घटना के वक्त वह तरबूज के खेत में काम कर रहा था। घटना दोपहर बाद साढे 3 से 4 बजे के बीच की बताई जा रही है।

इन जिलों में हो रही है लगातार बारिश

मार्च माह के दौरान यह दूसरी बार है जब प्रदेश के अधिकांश जिलों में बेमौसम बारिश (MP today weather) हो रही है। पिछले दो दिन से भोपाल, इंदौर, सीहोर, खरगोन, नर्मदापुरम, बड़वानी, देवास, बुरहानपुर, शिवपुरी, बैतूल, रायसेन, ग्वालियर, भिंड, खंडवा, हरदा, मुरैना, उज्जैन, धार, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, डिंडौरी, दमोह, सिवनी, कटनी, बालाघाट, नरसिंहपुर, रीवा और सागर में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। भोपाल, मंदसौर में ओले भी गिरे।

यह भी पढ़िए…👇👇

भोपाल, मंदसौर सहित इन जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे, फसलों का हुआ भारी नुकसान

मंदसौर, रतलाम, भोपाल सहित 26 जिलों में बारिश हुई

प्रदेश के 26 जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश (MP today weather) हुई। कहीं तेज तो कहीं बूंदाबांदी हुई। वहीं, ओलावृष्टि भी हुई। इसके अलावा आंधी भी चली। सागर में आंधी की रफ्तार 76 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। बारिश का प्रभाव सबसे ज्यादा नीमच मंदसौर रतलाम भोपाल सागर जिलों में रहा। आइए जानते हैं कहां कितनी बेमौसम बारिश हुई :–

  • विदिशा जिले के नटेरन गंज बासौदा ग्यारसपुर पठारी गुलाबगंज कुरवाई शमशाबाद लटेरी में बारिश हुई।
  • रायसेन जिले के बेगमगंज सुल्तानपुर में बारिश हुई।
  • झाबुआ जिले के ‌राणापुर में 3 मिमी, पेटलावद में 1.2 मिमी, रामा में भी हल्की बूंदाबांदी।
  • इंदौर जिले के गौतमपुरा में 3 मिमी, देपालपुर में 2 मिमी बारिश हुई। वहीं, सांवेर में बूंदाबांदी हुई।
  • भोपाल जिले के बैरसिया में 3 मिमी, शहरी क्षेत्र में 2.7 मिमी। बैरागढ़ इलाके में हल्की बूंदाबांदी हुई।
  • मंदसौर जिले के सुवासरा में 2 मिमी, शामगढ़ में 1.8 मिमी, भानपुरा में 1.4 मिमी, गरोठ में 1.2 मिमी और संजीत में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
  • रतलाम शहर में 1.8 मिमी, रावटी में 1 मिमी बारिश हुई।
  • नीमच शहरी इलाके में एक मिमी बारिश दर्ज की गई।
  • ग्वालियर में हल्की बूंदाबांदी हुई।
  • बैतूल के शहरी क्षेत्र और मुलताई में हल्की बारिश हुई।
  • राजगढ़ जिले में नरसिंहगढ़, ब्यावरा में हल्की बूंदाबांदी हुई।
  • सागर जिले के राहतगढ़ में 12 मिमी, बंडा में 12 मिमी, सिटी में 8.2 मिमी, लह्दारा में 6.5 मिमी, जैसीनगर में 5.4 मिमी, खुरई में 4.4 मिमी, रहली में 4 मिमी, शाहगढ़ में 3 मिमी, देवरी में 3 मिमी, मालथौन में 2 मिमी, गढ़कोटा में 2 मिमी, केसली में 2 मिमी, बीना में 1.2 मिमी बारिश हुई।
  • सतना जिले के नागौद में 9 मिमी, रघुराजनगर में 2.2 मिमी, सोहावल में 2 मिमी, अमरपाटन में 2 मिमी, जसो में 1 मिमी। उचेहरा में हल्की बूंदाबांदी हुई।
  • छतरपुर जिले के बक्स्वाहा में 8 मिमी, बिजावर में 2 मिमी, छतरपुर में हल्की बारिश (MP today weather) हुई।
  • दमोह जिले के बटियागढ़ में 2.5 मिमी बारिश हुई।
  • अनूपपुर जिले के शहरी इलाके में 2.3 मिमी बारिश दर्ज।
  • छिंदवाड़ा जिले के सौसर में 1 मिमी, पांढुर्णा में एक मिमी। बिछुआ में हल्की बूंदाबांदी।
  • कटनी जिले के बड़वारा में 1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
  • इसके साथ ही उज्जैन, देवास, शाजापुर, सीहोर, बालाघाट, जबलपुर जिलों में भी कहीं-कहीं बूंदाबांदी एवं हल्की बारिश के समाचार हैं।

यह भी पढ़िए…👇👇

एमपी मौसम पूर्वानुमान : आज, कल एवं परसों किन जिलों में होगी बेमौसम बारिश, जानिए 

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment