MP के इन जिलों में तेज बारिश एवं ओले गिरे, फसलों को भारी नुकसान, आज यहां बारिश का अलर्ट

MP Weather latest news : मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर बना हुआ है। आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट.

MP Weather latest news | मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। एमपी में 2 सिस्टम सक्रिय होने से कई जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिर रहे है। वही हवा की रफ्तार 75 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई। इस बेमौसम बारिश ने किसानों की आफत बड़ा दी है।

ओले एवं तेज बारिश से खेत मे खड़ी फसलों और खलिहानों में रखी फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। किसान अब मुआवजे की मांग कर रहा है। बता दे की मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आधे से ज्यादा मध्यप्रदेश में 20 मार्च तक ‘बेमौसम’ बारिश का दौर जारी रहेगा। आज भी मौसम वैज्ञानिकों ने एमपी के कई इलाकों में ओलावृष्टि होने और तेज आंधी चलने की संभावना भी जताई है। आज इन जिलों में बारिश के आसार.

यहां बारिश का दौर जारी

(MP Weather latest news)

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, विदिशा, रायसेन, झाबुआ, मंदसौर, रतलाम, नीमच, बैतूल, राजगढ़, सागर, सतना, छतरपुर, दमोह, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, कटनी, उज्जैन, देवास, शाजापुर, सीहोर, बालाघाट, बुरहानपुर, शिवपुरी, खंडवा, हरदा, मुरैना, धार, डिंडोरी, सिवनी, नरसिंहपुर, रीवा समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है।

इन जिलों में हुई तेज बारिश एवं ओले गिरे

आगर-मालवा: कई इलाकों में ओलावृष्टि हुई

आगर-मालवा में भी बारिश (MP Weather latest news) के साथ ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। शनिवार को दिन भर मौसम बदला सा रहा। आसमान में बादल छाए रहे। शाम को कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। ग्राम पालड़ा, पिपलोन, सुल्तान पुरा समेत कई जगह ओलावृष्टि हुई।

खंडवा: ओलावृष्टि हुई, आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत

खंडवा में शनिवार दोपहर बारिश (MP Weather latest news) के बाद ओलावृष्टि हुई। आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही दो महिलाओं की मौत हाे गई। इसके अलावा चार अन्य लोग भी झुलस गए। घटना पंधाना थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बाबली और अंजनगांव की है। गांव में पिंकी और रविता समेत अन्य महिलाएं खेत में गेहूं फसल की कटाई कर रही थी। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। बिजली गिरने से पिंकी और रविता की मौत हो गई।

भोपाल – तेज बारिश एवं आंधी चली

भोपाल में सुबह से धूप खिली थी। दोपहर बाद बादल छा गए। शाम होते-होते करीब 6:30 कई इलाकों में गरज-चमक और तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हाे गई। इस दौरान करोंद, अयोध्या बायपास, भानपुर समेत कई क्षेत्रों में बेर के आकार के ओले भी गिरे।

हरदा – तेज बारिश के साथ ओले गिरे, फसलों को भारी नुकसान

हरदा जिले की रहटगांव तहसील मुख्यालय समेत अन्य गांवों में करीब आधा घंटे तक बारिश (MP Weather latest news) के साथ ओलावृष्टि हुई। बारिश और ओले से किसानों को नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ी फसल बिछ गई है। 14 मार्च से ही प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि हो रही है। 16-17 मार्च से मौसम ज्यादा स्ट्रॉन्ग हो गया है। उज्जैन, दमोह, अशोकनगर, नर्मदापुरम, खरगोन और सागर में तेज बारिश हुई। वहीं, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बादल छाए रहे। कुछ जगहों पर ओले भी गिरे।

इन इलाकों में 1 इंच तक बारिश

पिछले 24 घंटे में रायसेन के बाड़ी में 2.51 इंच तक पानी गिरा। बैतूल के शाहपुरा में 1.88 और भैंसदेही में 1.11 इंच बारिश (MP Weather latest news) हुई। शिवपुरी के बैराड़ में 1.20 इंच पानी गिरा। सिवनी के बरघाट में 2.28, छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में 1.22 इंच पानी गिरा।

यह सिस्टम सक्रिय

वरिष्ट मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, उत्तर भारत में एक विक्षोभ सक्रिय है, जो बहुत मजबूत है। इसी के प्रभाव से एक प्रेरित चक्रवात साउथ-ईस्ट राजस्थान में 14 मार्च से बना हुआ है। इससे प्रदेश में मौसम (MP Weather latest news) बदल गया है। 16 मार्च से फिर एक पश्चिमी विक्षोभ बन गया है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही है। इन दोनों के मिश्रण से प्रदेश में बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी का असर है। 20 मार्च तक ऐसी ही स्थिति रहेगी।

यह भी पढ़िए…👉 बारिश एवं ओलावृष्टि से नष्ट फसलों का मिलेगा मुआवजा, सरकार ने दिए निर्देश, राहत राशि के लिए किसान यह करें

👉फसल बीमा योजना से कम मुआवजा मिलता है तो बाकी राशि आपदा प्रबंधन कोष से मिलेगी, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment