MSP Genhu kharidi new Date: मध्यप्रदेश सरकार ने गेंहू उपार्जन की तारीख को लेकर नया अपडेट जारी किया है, जानें
MSP Genhu kharidi new Date | मध्य प्रदेश के इन्दौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में 25 मार्च 2023 से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य शुरू हुआ था। जिसके बाद एमपी सरकार ने गेंहू में ज्यादा नमी के चलते गेंहू उपार्जन का कार्य 28 मार्च से 31 मार्च 2023 तक के लिए निरस्त कर दिया था। वही अब सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने 29 मार्च 2023 से गेंहू उपार्जन का कार्य पुनः चालू करने के निर्देश दिए है।
किन जिलों में निरस्त हुई थी समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी
रबी विपणन मौसम 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन MSP Genhu kharidi new Date का कार्य 25 मार्च से शुरू हुआ। लेकिन प्रदेश के अधिकांश जिलो में विगत सप्ताह गेहूं की खड़ी फसल पर असामयिक वर्षा के कारण गेहूं में नमी की मात्रा बड़ जाने से इन्दौर, उज्जैन, भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर नमीयुक्त अमानक गेहूं विक्रय हेतु पहुंच रहा है।
जिसके फलस्वरूप उपार्जन केन्द्रों पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित एफएक्यू गुणवत्ता के गेहूं की खरीदी MSP Genhu kharidi new Date संभव नहीं हो पा रही है। इसलिए सरकार ने यह निर्देश दिया है कि इंदौर उज्जैन भोपाल एवं नर्मदा पुरम संभागों के जिलों में फिलहाल खरीदी समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की प्रक्रिया को रोक दिया जाए।
गेहूं खरीदी के स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया भी की थी निरस्त
सरकार द्वारा जारी आदेश के अनुसार ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों MSP Genhu kharidi new Date द्वारा उक्त अवधि में गेहूं विक्रय हेतु किए गए स्लॉट बुकिंग को भी निरस्त किया गया था, कृषक द्वारा सुविधा अनुसार पुनः स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।
गेंहू खरीदी के लिए इस प्रकार कर ले स्लॉट बुकिंग
किसानों द्वारा एमएसपी पर फसल विक्रय के लिए 21 मार्च से स्लॉट बुकिंग वेबसाइट www.mpeuparjan.nic.in पर शुरू हो चुकी है। इस लिंक की जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसान MSP Genhu kharidi new Date के मोबाइल पर भेजी जाएगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत, सत्यापित किसान स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाइन, सीएससी, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे तथा उपार्जन केन्द्र से स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं।
स्लॉट बुकिंग के लिए किसान के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। किसान द्वारा उपज विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग उपार्जन के अंतिम 10 दिवस को छोड़कर की जा सकेगी एवं स्लॉट की वैधता अवधि सात कार्य दिवस होगी। किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान आधार लिंक बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से किया जाएगा।
स्लॉट बुकिंग करते समय किसानों को पोर्टल MSP Genhu kharidi new Date पर आधार लिंक बैंक खाता क्रमांक एवं बैंक का नाम प्रदर्शित किया जाएगा। किसान को अपनी बैंक की पासबुक से खाते का मिलान कर स्वयं पोर्टल पर सत्यापन करना होगा, उसके बाद ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। पोर्टल पर प्रदर्शित बैंक खाता, आईएफएससी त्रुटिपूर्ण होने अथवा अन्य कारणों से किसान द्वारा अन्य बैंक खाते में भुगतान चाहे जाने पर किसान को अपना नवीन बैंक खाता आधार से लिंक कराना होगा, जिसके बाद ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।
मोबाइल से स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया
- कृषक अपनी सुविधानुसार स्लॉट बुकिंग कर उपज विक्रय की दिनांक एवं अपनी पसंद के उपार्जन केन्द्र का चयन MSP Genhu kharidi new Date कर सकता है।
- स्लॉट बुकिंग ईऊपार्जन की ऑफिशियल www.mpeuparjan.nic.in पोर्टल पर होगी।
- कृषक का बैंक खाता सत्यापन उपरांत ही स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।
- कृषक द्वारा पंचायत / उपार्जन केन्द्र / स्वयं के मोबाइल से निःशुल्क स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी।
- एम. पी. ऑनलाईन / सी.एस.सी. / लोक सेवा केन्द्र / इंटरनेट कैफे पर स्लॉट बुकिंग हेतु निर्धारित शुल्क रु. 10/- देय होगा।
- विक्रय योग्य कुल उपज की बुकिंग एक समय में की जा सकेगी।
- स्लॉट बुकिंग उपार्जन अवधि के अंतिम 10 दिवस छोड़कर की जा सकेगी। स्लॉट की वैधता अवधि 07 कार्य दिवस रहेगी।
यह भी पढ़िए 👉 समर्थन मूल्य गेंहू उपार्जन हेतु स्लॉट बुकिंग कैसे करें ? यह रहेंगे खरीदी के मापदंड
👉 MP में 25 मार्च एवं 1 अप्रैल से अलग-अलग संभागों में होगी गेंहू खरीदी, सीएम ने दिए यह निर्देश
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।