Namo shetkari Mahasamman Yojana: इस योजना में कैसे जुड़े एवं इसके लिए आवेदन, दस्तावेज, पात्रता एवं अन्य जानकारी क्या है? देखें..
Namo shetkari Mahasamman Yojana | किसानों के लिए सरकार आए दिन नई नई योजनाएं लेकर आ रही है। इससे कई किसानों को आर्थिक लाभ भी मिल रहा है। इन सरकारी योजनाओं में प्रमुख योजना की बात करें पीएम किसान योजना का नाम सबसे ऊपर आता है एवं इस योजना से करोड़ो लोग जुड़े हुए है। इस योजना की खास बात यह है की, इसमें किसानों के खाते में सीधे 6 हजार रूपए ट्रांसफर किए जाते है।
इसी कड़ी में महाराष्ट्र सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए पीएम किसान योजना की तर्ज पर एक नई नमो शेतकारी महासम्मान योजना शुरू की जा रही है। जिसके अंतर्गत भी किसानों को 6000 रूपए जाएंगे। बता दे की, पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अलावा किसानों को 6000 रूपए दिए जाएंगे। जिससे किसानों को सालाना 6000+6000 = 12000 रूपए दिए जाएंगे।
क्या है योजना ? इससे किन किसानों को लाभ मिलेगा ? योजना में दस्तावेज एवं आवेदन संबंधित अन्य जानकारी जानने के लिए चौपाल समाचार की इस पोस्ट को अंत तक पढ़े..
महाराष्ट्र सरकार का किसानों को तोहफा, क्या है योजना जानें
बता दे की, हाल ही में महाराष्ट्र सरकार द्वारा बजट 2023 में राज्य के किसानों (Namo shetkari Mahasamman Yojana) के लिए कई अहम कदम उठाए गए। बता दें कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 9 मार्च का विधानसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तर्ज पर ‘नमो शेतकारी महासम्मान योजना’ की शुरुआत की जा रही है, जिसके तहत किसानों को सालाना 6000 रुपए की अतिरिक्त राशि दी जाएगी।
बताया जा रहा है की इस योजना के माध्यम से किसानों को 6000 रूपए राज्य सरकार की और से दिए जाएंगे। यह योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना से बिल्कुल अलग रहेगी। इस तरह अब महाराष्ट्र के किसानों को सालाना 12000 रूपए बैंक खाते में डाले जाएंगे।
इस योजना से राज्य के करीब 1.15 करोड़ किसानों को लाभ होगा। इस योजना (Namo shetkari Mahasamman Yojana) के लिए सरकार पर 6900 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। इस योजना की खास बात यह है की, यह योजना पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी होगी यानी वह किसान ही लाभ ले सकेंगे जो पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे है।
नमो शेतकरी योजना से किसानों को यह फायदा मिलेगा
राज्य सरकार के इस फैसले के बाद इसका सीधा लाभ किसानों को मिलने वाला है। हाल ही में महाराष्ट्र से किसानों (Namo shetkari Mahasamman Yojana) की खबरें आ रहीं थी, जिसमें उन्हें मंडियों से अपनी फसल का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा था, तो वहीं मंडी में खरीददारों का कहना था कि उनकी फसल उच्च गुणवत्ता की नहीं होने से कम कीमत पर खरीदी जा रही है।
अब सरकार द्वारा नई योजना के बाद किसान इन पैसों से अच्छी गुणवत्ता वाले बीज खरीद सकते हैं, और साथ ही हाल ही में भारत सरकार ने नैनो डीएपी बोतल को मंजूरी दे दी है, जिसकी कीमत भी डीएपी बोरी खाद की तुलना में आधी है। जिससे अब किसानों को आधी कीमत में खाद उपलब्ध होगी और महारष्ट्र के किसानों को अच्छी गुणवत्ता की उपज प्राप्त होगी।
किन्हें मिलेगा इस योजना का लाभ, जानें
पीएम किसान योजना (Namo shetkari Mahasamman Yojana) का लाभ देशभर के सभी किसानों को मिल रहा है। अब महाराष्ट्र सरकार द्वारा भी राज्य के किसानों को नई योजना के तहत लाभ प्रदान करने जा रही है। जिस तरह महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के किसानों के लिए नमो शेतकारी महासम्मान योजना की घोषणा की है.
उसी तरह मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना चल रही है। इस योजना के तहत प्रदेश के किसानों को 4000 रुपए हर साल दिए जाते हैं। मध्यप्रदेश में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि (Namo shetkari Mahasamman Yojana) के अलावा मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 4000 रुपए मिलते हैं। इस तरह मध्यप्रदेश के किसानों को केंद्र और राज्य सरकार से कुल मिलाकर 10000 रुपए की आर्थिक सहायता हर साल मिलती है।
अब महाराष्ट्र सरकार की ओर से किसानों के लाभ के लिए शुरू की गई नमो शेतकारी महासम्मान योजना शुरू की गई है। इसके तहत राज्य के किसानों को 6000 रुपए हर साल मिलेंगे यानि अब महाराष्ट्र के किसानों को 12000 रुपए हर साल मिलेगा। बताया जा रहा है कि ये लाभ उन्हीं किसानों को मिलेगा जो पीएम किसान योजना (Namo shetkari Mahasamman Yojana) से जुड़े हुए हैं। हालांकि आधिकारिक रूप से अभी कोई सूचना नहीं मिली है।
किसे मिलता है पीएम किसान योजना का लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Namo shetkari Mahasamman Yojana) का लाभ करोड़ो किसान को मिल रहा है। योजना की किस्तों का लाभ लेने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन या आवेदन करना होता है।आवेदन के साथ मांगे गए सभी दस्तावेज लगाने होते हैं। इसके बाद आपके आवेदन और दस्तावेजों की जांच की जाती है।
यदि सब कुछ सही होता है तो आपका पीएम किसान योजना (Namo shetkari Mahasamman Yojana) में रजिस्ट्रेशन हो जाता है। इसके बाद आपको पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मिलने लगता है। पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए कुछ पात्रता एवं शर्तें निर्धारित की गई है, जो की इस प्रकार है –
- पीएम किसान योजना (Namo shetkari Mahasamman Yojana) से जुड़े एक परिवार के पति-पत्नी दोनों ही किसान क्यों न किसान हो। इनमें से सिर्फ एक को ही इस योजना का लाभ दिया जाता है।
- यदि एक ही परिवार के एक से ज्यादा लोग इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराते हैं तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया जाता है।
- इस योजना का लाभ लेने के लिए किसान के पास 2 हैक्टेयर से कम जमीन होनी चाहिए। किसान की आय, इनकम टैक्स के दायरे में नहीं आनी चाहिए। यदि किसान किसी अन्य सरकारी पेंशन स्कीम का लाभ ले रहा है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
नमो शेतकारी महासम्मान योजना में आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज –
जैसा की हमने ऊपर आपको बताया की नमो शेतकारी महासम्मान योजना (Namo shetkari Mahasamman Yojana) का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जो किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए है। पीएम किसान योजना में आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज लगेंगे। जो की इस प्रकार से है –
- किसान का निवास प्रमाण-पत्र
- खेत के कागजात
- किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
- किसान का मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो
- आवेदन करने वाले किसान का आधार कार्ड
- किसान का पहचान पत्र जिसमें पेन कार्ड या वोटर आईडी में से कोई एक
- बैंक विवरण हेतु बैंक पास बुक की कॉपी
किसान कैसे जुड़े नई योजना से [ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया]
जो नए किसान पीएम किसान सम्मान निधि (Namo shetkari Mahasamman Yojana) का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हें पीएम किसान योजना से जुड़ना होगा। इसके लिए किसान को आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए किसान, पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट के होम पेज पर ही न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है। उस पर क्लिक करके आप इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में नए रजिस्ट्रेशन के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें –
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना (Namo shetkari Mahasamman Yojana) में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक/ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद पोर्टल का होम आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- होम पेज पर आपको फार्मर्स कॉर्नर मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
- उसके बाद अगले पेज पर आपको नए किसान रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा।
- इस पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- फिर आपको सभी विवरण सही-सही भरने होंगे और सबमिट पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद, आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म के भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी मिलती है।
यह भी पढ़िए…👇👇
क्या आपके खाते में नहीं आए पीएम किसान 13वी किस्त के 2000 रूपए? तो यह काम करें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
👉 WhatsApp से जुड़े।