सरकार ने प्याज के आयात को लेकर मंजूरी Onion Import Approval दी है, इसका किसानों पर क्या असर पड़ेगा जानिए..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Onion Import Approval | प्याज की खेती करने वाले किसानों के लिए सरकार के एक निर्णय से ओर परेशानी खड़ी होने वाली है। मालूम हो कि, प्याज उत्पादक किसान पूरे वर्ष प्याज की कीमतें कम होने के कारण परेशान हो रहे हैं। ऐसे में सरकार द्वारा हाल ही में जो निर्णय लिया गया है उससे प्याज की कीमतों पर ओर अधिक असर पढ़ने की संभावना बन गई है।
व्यापारिक जगत में इसको लेकर संभावना व्यक्त की जा रही है कि इससे प्याज की कीमतों में गिरावट आएगी। इधर दूसरी ओर सरकार का तर्क है कि इससे आम उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। सरकार द्वारा प्याज को लेकर क्या निर्णय किया गया है एवं इसका क्या असर पड़ेगा आईए जानते हैं. Onion Import Approval
सरकार ने प्याज के आयात को अनुमति दी
केंद्र सरकार द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में प्याज की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं, जिससे आम उपभोक्ताओं और व्यापारियों दोनों पर असर पड़ रहा था। ऐसे में सरकार ने बाजार को स्थिर रखने के लिए प्याज के आयात को मंजूरी दे दी है।
सरकार ने यह निर्णय 7 दिसंबर को लिया। 7 दिसंबर से सीमित मात्रा में प्याज के आयात की अनुमति दी जाएगी। इस कदम का उद्देश्य घरेलू बाजार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाकर कीमतों को नियंत्रित करना है। Onion Import Approval
इन शर्तों पर होगा प्याज का आयात
कृषि मंत्रालय की प्रेस रिलीज़ के अनुसार, सरकार रोज़ 50 आयात परमिट जारी करेगी. हर एक परमिट से अधिकतम 30 टन प्याज आयात किया जा सकेगा यानी रोज़ाना नियंत्रित तरीके से बाजार में अतिरिक्त प्याज की सप्लाई बढ़ाई जाएगी, ताकि कीमतें धीरे-धीरे सामान्य स्तर पर आएं। Onion Import Approval
सरकार ने इस प्रक्रिया को पूरी तरह नियंत्रित रखने के लिए कुछ शर्तें तय की हैंl वहीं आयातक आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने 1 अगस्त 2025 से पहले प्याज के निर्यात परमिट के लिए आवेदन किया थाl हर आयातक को केवल एक ही आवेदन करने की अनुमति होगीl इससे सरकार सुनिश्चित करेगी कि केवल पुराने और पंजीकृत व्यापारियों को ही आयात की मंजूरी मिले, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता न हो। Onion Import Approval
प्याज का भाव बढ़ने ना पाए
अधिकारियों ने बताया है कि यह नियंत्रित आयात प्रक्रिया अगले आदेश तक जारी रहेगी। यह बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा, यदि सप्लाई सुधर जाती है और कीमतें सामान्य होती हैं तो आयात की आवश्यकता कम हो सकती है। लेकिन यदि कीमतें फिर बढ़ती हैं, तो आयात प्रक्रिया को जारी रखा जा सकता है। Onion Import Approval
किसानों पर यह पड़ेगा असर
सरकार के इस निर्णय से उपभोक्ताओं को तो राहत मिलेगी लेकिन किसानों को सप्लाई बढ़ने से प्याज के भाव कम मिलेंगे। जानकार बताते हैं कि प्याज आयात का सबसे बड़ा फायदा आम लोगों को मिलेगा। सप्लाई बढ़ने से बाजार में उपलब्धता बढ़ेगी और कीमतें धीरे-धीरे नीचे आने की उम्मीद है। Onion Import Approval
वहीं दूसरी ओर सरकार के इस निर्णय से किसानों को चिंता हो सकती है कि बाजार में बाहरी प्याज आने से कीमतें गिर सकती हैं। किसने की परेशानी को लेकर अधिकारी बताते हैं कि प्याज का आयात सीमित और अस्थाई है। इसका मकसद सिर्फ अत्यधिक महंगाई को रोकना है, न कि किसानों के हितों को नुकसान पहुंचाना है।
सरकार ने कहा कि स्थिर और संतुलित प्याज बाजार यह फैसला साफ दिखाता है कि सरकार बाजार को संतुलित करने के लिए नियंत्रित कदम उठा रही है। सीमित आयात से न तो बाजार में अचानक भारी मात्रा में प्याज आएगा और न ही कीमतें ज्यादा गिरेंगी। साथ ही उपभोक्ताओं को भी महंगाई से राहत मिलेगी। Onion Import Approval
यह कदम सरकार की उस नीति का हिस्सा है जिसमें जब-जब बाजार अस्थिर होता है, तो समय रहते जरूरी कार्रवाई की जाती है, ताकि किसान, व्यापारी और आम जनता-तीनों के हित सुरक्षित रहें।
मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों 6के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.
👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉मध्य क्षेत्र के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित होगी गेहूं की यह नई किस्म, किसानों ने ली 92 क्विंटल हेक्टेयर तक पैदावार..
👉जबरदस्त फुटाव और गर्मी को भी सहन करके बम्पर पैदावार देने वाली गेहूं की नई किस्म तैयार, पड़े डिटेल..
मध्य क्षेत्र के लिए गेंहू की नई किस्म पूसा अनमोल HI 8737, उपज 78 क्विंटल, बुकिंग शुरू हुई
प्रिय किसानों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.