प्याज के भाव वर्ष 2024 के इस महीने में रहेंगे जबरदस्त तेज, पढिए पूरी जानकारी..

इस वर्ष प्याज के उत्पादन एवं भाव Onion price future की पूरी रिपोर्ट, आईए जानते हैं..

Onion price future | रबी सीजन की प्याज तैयार होकर मंडियों में पहुंचने लगी है। बे मौसम की बारिश, ओलावृष्टि एवं भाव कम होने के कारण प्याज का रकबा प्रतिवर्ष कम होता जा रहा है, पिछले दो वर्षों से यह कम चल रहा है। इसका असर प्याज के उत्पादन पर पड़ा है। यही कारण है कि सरकार ने 1 वर्ष पहले प्याज के निर्यात पर जो प्रतिबंध लगाया था, उसे फिर अनिश्चितकाल के लिए आगे बढ़ा दिया है।

प्याज के अलावा लहसुन के उत्पादन में भी यही स्थिति देखने को मिली थी। लहसुन के भाव इस वर्ष लगातार तेजी के बने हुए हैं। आने वाले दिनों में प्याज के भाव में भी यही स्थिति रहने की संभावनाएं अभी से बनने लगी है। इसी के चलते सरकार अब अपने बफर स्टॉक में वृद्धि करने के लिए प्याज की खरीदी करने को तैयार हो गई है। इन सबके बावजूद प्याज की कीमत 2024 Onion price future के किस महीने में तेज रहने की संभावना है एवं प्याज उत्पादन /भाव से जुड़ी पूरी रिपोर्ट जानिए..

प्याज की औसत पैदावार में भी कमी आई

Onion price future ! कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस बार देश में प्याज का रकबा 20% तक घटा है, मौसम के उतार-चढ़ाव ने और मुश्किल बढ़ाई, जिससे 25% तक फसल कम होने की आशंका है। लोगों को प्याज के आंसू न रोना पड़े, इसके लिए सरकार ने अपने स्तर पर प्रयास शुरू कर दिए हैं। प्याज के उत्पादन की पूरी रिपोर्ट तैयार करने एवं सरकारी स्तर पर प्याज की खरीदी के लिए के लिए पिछले दो माह में तीन बार केंद्रीय दल महाराष्ट्र का दौरा कर चुका है।

बताया जा रहा है कि यह केंद्रीय दल कभी-कभार आता था वह दो माह में तीन बार महाराष्ट्र में और मप्र के कई शहरों के चक्कर काट चुका है और हर हफ्ते प्याज की कीमतों, मंडियों की आवक और खेतों में फसल की स्थिति का आंकलन कर रहा है। प्याज के उत्पादन घटने का असर अभी से बाजार में नजर आने लगा है। अप्रैल माह में प्याज की कीमतें पिछले पांच वर्षों में सबसे ज्यादा है। देश में प्याज का रकबा करीब 2 लाख हेक्टेयर कम हुआ है। मप्र में इस साल 1.95 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज बोया गया है। Onion price future

👉 मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।

प्याज की के उत्पादन में बड़ी गिरावट के संकेत

एमपी के उज्जैन, देवास, शाजापुर, राजगढ़ में ओला- पाला के कारण करीब 8 हजार हेक्टेयर प्याज खराब हो गई। कीमतें एक स्तर से ज्यादा न बढ़े, इसके लिए केंद्रीय दल महाराष्ट्र और मप्र में लगातार दौरे कर रहा है। डेढ़ महीने पहले ही इंदौर, उज्जैन, देवास और शाजापुर जिलों में केंद्रीय टीम पहुंची थी।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अंडर सेक्रेटरी मनोज कुमार कहते हैं, देश में प्याज का रकबा 15-20% कम हो सकता है। इंदौर मंडी सचिव नरेश परमार बताते हैं, महाराष्ट्र से इस सीजन में करीब 60 हजार बोरी प्याज Onion price future आती थी, लेकिन फिलहाल 25-30 हजार बोरे ही आ रही है। पैदावार गिरने की आशंका के बीच भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) और नेशनल को-आपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन आफ इंडिया लिमिटेड (एनसीसीएफ) इस साल देशभर में 5 लाख टन प्याज खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़िए….👉 सरकार की चालाकी से प्याज उत्पादक किसानों को हो रहा बड़ा घाटा, पढिए पूरी जानकारी..

दिसंबर 2023 में प्याज के निर्यात पर लगा था प्रतिबंध

बता दे की केंद्र ने बांग्लादेश को मार्च में 50,000 टन प्याज के निर्यात की अनुमति दी थी। सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध को अगले आदेश तक बढ़ा दिया है. शुरुआत में, भारत ने दिसंबर 2023 की शुरुआत में मार्च 2024 तक प्याज के निर्यात पर रोक लगा दी थी। डीजीएफटी अधिसूचना हालांकि, प्याज के निर्यात Onion price future की अनुमति देशों द्वारा किए गए अनुरोध के आधार पर केंद्र सरकार द्वारा अन्य देशों को दी गई मंजूरी के आधार पर दी जाएगी।

सरकार ने अगस्त में 31 दिसंबर, 2023 तक घरेलू बाजार में कीमतों में वृद्धि को रोकने और आपूर्ति में सुधार करने के लिए प्याज के निर्यात पर 40 प्रतिशत शुल्क लगाया था। केंद्र सरकार ने बाद में 800 अमेरिकी डॉलर प्रति टन का न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) निर्धारित किया, हालांकि, केंद्र सरकार ने ‘बैंगलोर रोज़ अनियन’ के निर्यात को एक छोटी सी शर्त के साथ निर्यात शुल्क से छूट दे दी है। Onion price future

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

बफर स्टॉक में 5 लाख टन प्याज रखेगी सरकार

Onion price future केंद्र सरकार ने पहले फैसला किया था कि वह 2023-24 सीजन में बफर स्टॉक के रूप में 5 लाख टन प्याज रखेगी। 2022-23 में सरकार ने 2.51 लाख टन प्याज बफर स्टॉक के तौर पर रखा है। यदि कम आपूर्ति वाले मौसम के दौरान दरें काफी बढ़ जाती हैं तो किसी भी आपात स्थिति को पूरा करने और मूल्य स्थिरीकरण के लिए बफर स्टॉक बनाए रखा जाता है। अप्रैल-जून के दौरान काटी गई रबी प्याज भारत के प्याज उत्पादन का 65 प्रतिशत हिस्सा है और अक्टूबर-नवंबर में खरीफ फसल की कटाई होने तक उपभोक्ता की मांग को पूरा करती है। Onion price future

प्याज की कीमतों ने हमेशा सरकारों को परेशानी में डाला

गौरतलब है कि भारत में जब प्याज की कीमतें बढ़ती हैं तब तब तब सरकारें चिंता में आ जाती हैं। इंदिरा गांधी का प्याज की माला पहन कर बढ़े हुए दामों का विरोध जताना हो या दिल्ली शीला दीक्षित का सुषमा स्वराज के खिलाफ सत्ता परिवर्तन, प्याज ने हर बार राजनीति को प्रभावित किया है। Onion price future

प्याज के दाम कंट्रोल में रहें इसलिए सरकार ने बीते साल दिसंबर में प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन लगा दिया था, लेकिन इसके बावजूद UAE और बांग्लादेश को हजारों टन प्याज क्यों भेजा जा रहा है और इसका विरोध क्यों हो रहा है।

वैश्विक स्तर पर प्याज की कीमतें बड़ी

Onion price future विश्व में भारत के अलावा मिश्र एवं कुछ चुनिंदा देशों में प्याज का उत्पादन अच्छा होता है। प्याज उत्पादक मिश्र एवं भारत ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। बताया जाता है कि इसके चलते वैश्विक स्तर पर प्याज की कीमतें बड़ी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में जहां प्याज की कीमत 15 से 30 रुपए प्रति वहीं विदेशों में यह भाव 1.5 से 2 डॉलर प्रति किलो अर्थात भारतीय रुपए के अनुसार 150 से 180 रुपए प्रति किलो तक है।

प्याज की कीमत इस महीने बढ़ेगी

Onion price future प्याज का रकबा घटने एवं पैदावार पर गंभीर असर पड़ने से सरकार ने जो बफर स्टॉक तय किया हुआ है, उसकी पूर्ति होना असंभव है। यही कारण है कि कृषि विशेषज्ञ इस वर्ष लहसुन के अनुसार प्याज की कीमत बढ़ने का अनुमान जताने लगे हैं। कारोबारियों के अनुसार इस वर्ष प्याज की कीमत अगस्त से लेकर सितंबर माह तक तेज रहने की संभावना है। बताया जाता है कि उसे दौरान प्याज की कीमत ₹50 प्रति किलो तक हो सकती है।

👉 मंडी भाव WhatsApp से जुड़े।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी को लेकर केंद्र सरकार ने किसानों को दी बड़ी राहत, पढ़िए डिटेल..

👉गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहीं यह बड़ी बात..

👉कृषि विज्ञानियों ने तैयार की गेहूं की नई वैरायटी Hi-1650 पूसा ओजस्वी, इस वैरायटी की पैदावार व खासियत के बारे में डिटेल जानें

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment