केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने प्याज टमाटर आलू के भाव (Onion Tomato Potato Price) को लेकर आम लोगों एवं किसानों के लिए बड़ी घोषणा की है, देखें डिटेल..
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
Onion Tomato Potato Price | नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्री का दायित्व मिला हुआ है।
एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह खेती किसानी से जुड़े हुए हैं इसी को देखते हुए सरकार ने उन्हें कृषि मंत्रालय का जिम्मा सौंपा।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों की समस्याओं को समझ कर कई निर्णय ले रहे हैं। किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिले एवं खेती लाभ का धंधा बने, इसके लिए कृषि मंत्री लगातार प्रयासरत हैं।
केंद्रीय सरकार द्वारा किसानों के हित में कई बड़े निर्णय किए गए हैं। हाल ही में सरकार ने रवि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि की है। इसी बीच कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आलू प्याज टमाटर के भाव (Onion Tomato Potato Price) को लेकर बड़ी घोषणा की है। केंद्र तथा सरकार द्वारा इसे अमल में लाने के पश्चात किसानों को फायदा होगा, आईए देखते हैं डिटेल..
आलू, प्याज, टमाटर के भाव में रहती है अनिश्चितता
Onion Tomato Potato Price | गौरतलब है कि आलू, प्याज, टमाटर एवं लहसुन के भाव में अनिश्चित तथा रहती है, यही कारण है कि किसान इन फसलों की खेती का रकबा धीरे-धीरे कम कर रहे हैं।
रकबा कम होने के कारण पैदावार पर विपरीत असर पड़ता है एवं पैदावार कम होने के कारण भाव में वृद्धि होती है। जिसके कारण आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
वहीं दूसरी और भाव बढ़ने की दशा में किसानों द्वारा इन फसलों का रकबा बढ़ा दिया जाता है, जिसके चलते पैदावार अचानक बढ़ जाती है।
ऐसी स्थिति में मांग एवं आपूर्ति का गणित गड़बड़ा जाता है आपूर्ति अधिक होने एवं मांग कम होने की दशा में इनके दामों में बड़ी गिरावट होती है, जिसका खामी आज किसानों को नुकसान झेलकर उठाना पड़ता है।
केंद्र सरकार अब आलू प्याज लहसुन टमाटर के भाव Onion Tomato Potato Price में स्थिरता बनी रहे, इसे लेकर नई योजना बनाने की तैयारी में है। जिसका फायदा आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी मिलेगा।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
घट रही टमाटर की खुदरा कीमतें
Onion Tomato Potato Price | सरकार ने कहा कि मंडियों में कीमतों में गिरावट के साथ टमाटर की खुदरा कीमतें (Tomato Prices) नीचे आ रही हैं। आजादपुर मंडी में, साप्ताहिक औसत कीमत 27% घटकर 4,000 रुपये प्रति क्विंटल और पिंपलगांव (महाराष्ट्र) में, साप्ताहिक औसत कीमत 357 घटकर 2,250 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है।
मदनपल्ले (आंध्र प्रदेश) में, कुल साप्ताहिक आवक में 20% की बढ़ोतरी के बीच साप्ताहिक औसत कीमत 26% घटकर 2,860 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है. कोलार (कर्नाटक) में, साप्ताहिक औसत कीमत 27% घटकर 2,250 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है। : Onion Tomato Potato Price
ये भी पढ़ें 👉 इस खाद का इस्तेमाल ना करें, उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान, कृषि अधिकारियों ने जारी किया आदेश
आलू की बुवाई के कुल क्षेत्र में 16% की बढ़ोतरी की उम्मीद
आलू की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमतें पिछले तीन महीनों से लगभग 37 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर हैं। आगरा की मंडी में आलू का साप्ताहिक औसत मूल्य 1,860 रुपये प्रति क्विंटल है, जिसमें पिछले हफ्ते के दौरान 15% कमी आई।
बाजार की खुफिया जानकारी के अनुसार, इस साल आलू के की बुवाई के कुल क्षेत्र में 16% की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है, जबकि पंजाब और उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद क्षेत्र में 10% की बढ़ोतरी की उम्मीद है। : Onion Tomato Potato Price
एमपी में आलू का रकबा बड़ा
मध्य प्रदेश में आलू की बुवाई पूरी हो चुकी है और इंदौर और शाजापुर में बुवाई क्षेत्र में 8% की वृद्धि होने की सूचना है, जबकि उज्जैन जैसे अन्य क्षेत्रों में यह आंकड़ा पिछले वर्ष के बराबर है।
पश्चिम बंगाल में अभी बुवाई शुरू होनी है, लेकिन बीज की बिक्री के आधार पर बुवाई का इरादा पिछले वर्ष की तुलना में अधिक बताया गया है। : Onion Tomato Potato Price
आलू प्याज के भाव को लेकर कृषि मंत्री ने की यह घोषणा
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्याज, टमाटर और आलू के दाम गिरते हैं तो किसान को नुकसान होता है, इसलिए इंडियन काउंसिल एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफ (आइसीएआर) लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर इन सब्जियों का मॉडल रेट तय करेगा।
बाजार रेट और मॉडल रेट का अंतर किसानों को सरकार की तरफ से दिया जाएगा। केंद्र सरकार और राज्य सरकार 50-50 प्रतिशत नुकसान राशि की वहन करेंगे। शिवराज सिंह ने महाराष्ट्र में मीडिया से चर्चा करते हुए यह बात कही। : Onion Tomato Potato Price
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। महाराष्ट्र सरकार ने भी किसानों के कल्याण के लिए जबरदस्त काम किया है। पीएम आशा योजना के तहत अगर कोई किसान अपने उत्पाद को कहीं बाहर बेचना चाहता है तो उसके ट्रांसपोर्टेशन का खर्च सरकार वहन करेगी।
किसानों को यह मिलेगा फायदा
Onion Tomato Potato Price | केंद्रीय कृषि मंत्री की घोषणा के पश्चात यह योजना अमल में लाई जाती है तो इसका फायदा किसानों को मिलेगा। आलू प्याज टमाटर एवं लहसुन के भाव में अनिश्चित का वातावरण खत्म होगा एवं भाव स्थिर रहने की दिशा में किसानों को इन फसलों की खेती के प्रति रूझान बढ़ेगा।
कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉किसानों एवं विद्युत उपभोक्ताओं से रिश्वत मांगने पर तत्काल होगी कार्यवाही, इन नंबरों पर संपर्क करें..
👉पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
👉इस वर्ष किसानों को गेहूं के यह नई किस्म मालामाल करेगी, उपज क्षमता एवं विशेषताएं जानिए..
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.