गेहूं, चना, मसूर के MSP में होगी बढ़ोतरी, रबी विपणन सत्र 2025-26 में क्या रहेगा गेहूं का समर्थन मूल्य जानिए..

रबी विपणन वर्ष 2025-26 (Rabi MSP 2025-26) के लिए MSP की घोषणा जल्द होने वाली है यह रहेंगे भाव..

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

Rabi MSP 2025-26 | पिछले वर्ष 17 अक्टूबर को गेहूं चना मसूर सहित अन्य रवि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि हुई थी। इस वर्ष अभी अक्टूबर महीने के दौरान ही इन फसलों के एमएसपी दाम में बढ़ोतरी होने वाली है।

भारत सरकार रबी विपणन वर्ष 2025-26 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की घोषणा करने वाली है, और किसान प्रमुख फसलों जैसे गेहूं, चना, सरसों और मसूर के लिए बड़ी बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं।

यह उम्मीद पिछले साल की MSP वृद्धि और सरकार के खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और आयात निर्भरता को कम करने पर जोर देने से प्रेरित है। : Rabi MSP 2025-26

रबी फसलों में सबसे अधिक गेहूं की बुवाई होती है, गेहूं के भाव पर किसानों की आर्थिक उन्नति निर्भर है। पिछले वर्ष गेहूं की एमएसपी में 150 रुपए की वृद्धि की गई थी 2023-24 की तुलना में पिछले वर्ष 2024-25 में गेहूं का एसपी बढ़ाते हुए 2275 रुपए प्रति क्विंटल किया गया था।

इसके अतिरिक्त मध्य प्रदेश एवं राजस्थान सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य पर एक समान 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देते हुए 2400 रुपए प्रति क्विंटल में सरकारी दम पर गेहूं की खरीदी की थी। इस वर्ष गेहूं के समर्थन मूल्य Rabi MSP 2025-26 में कितनी बढ़ोतरी होने की संभावना है आईए जानते हैं..

गेहूं, मसूर और चने में अच्छी बढ़ोतरी की उम्मीद

Rabi MSP 2025-26 | 2024-25 के MSP आंकड़ों के अनुसार गेहूं के समर्थन मूल्य में 7% की वृद्धि हुई थी। सरकार ने समर्थन मूल्य 2,125 रुपए से बढ़कर 2,275 रुपए प्रति क्विंटल हो गई थीं।

यह बढ़त 2025-26 में भी जारी रहने की उम्मीद है, क्योंकि सरकार घरेलू खपत और भंडारण के लिए गेहूं की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए काम कर रही है।

कब होगी रबी फसलों के समर्थन मूल्य की घोषणा

आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) आने वाले हफ्तों में RMS 2025-26 के लिए नए MSP की अंतिम घोषणा करेगी।

किसान और उद्योग विशेषज्ञ इस पर करीबी नजर रख रहे हैं, क्योंकि नए MSP दरें आगामी रबी सत्र के लिए खेती संबंधी निर्णयों को सीधे प्रभावित करेंगी। : Rabi MSP 2025-26

कई किसानों के लिए, MSP में निरंतर वृद्धि बढ़ते इनपुट लागतों और अस्थिर बाजार स्थितियों के बीच बहुत आवश्यक राहत प्रदान करेगी। हालांकि, बढ़ोतरी की सीमा और इसका कृषि उत्पादन को बढ़ाने में प्रभावी होना अभी देखा जाना बाकी है।

ये भी पढ़ें 👉 संपदा 2.0 से ऑनलाइन दस्तावेज पंजीयन में आएगी डिजिटल क्रांति, जानिए इस सॉफ्टवेयर के फायदे..

चना, मसूर के समर्थन मूल्य में यह होगी बढ़ोतरी

मसूर के समर्थन मूल्य में पिछले साल 7% की वृद्धि देखी थी और MSP ₹6,000 से बढ़कर ₹6,425 प्रति क्विंटल हो गई थी, में आने वाले सत्र में भी एक और वृद्धि की संभावना है।

विशेषज्ञों का मानना है कि मसूर, जो एक महत्वपूर्ण प्रोटीन स्रोत है, सरकार की प्राथमिकता बनी रहेगी। : Rabi MSP 2025-26

मसूर के एमएसपी में लगभग 2-3% की वृद्धि होने की उम्मीद है क्योंकि पिछले साल घोषित एमएसपी उत्पादन लागत पर मार्जिन की तुलना में उच्च स्तर पर है। आगामी रबी विपणन सत्र के लिए मसूर का एमएसपी 2% की वृद्धि के साथ ₹6,553 तक पहुंच सकता है।

चना, एक और महत्वपूर्ण दाल फसल, में पिछले साल केवल 2% की वृद्धि हुई थी, और MSP ₹5,335 से बढ़कर ₹5,440 प्रति क्विंटल हो गई थी।

हालांकि, इस साल चने के लिए मजबूत प्रोत्साहन की उम्मीद की जा रही है ताकि किसानों की रुचि बनाए रखी जा सके और देश की पोषण संबंधी मांगों को पूरा किया जा सके। : Rabi MSP 2025-26

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

गेहूं के समर्थन मूल्य में यह होगी बढ़ोतरी

पिछले वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य 2275 रुपए प्रति क्विंटल था। पिछले वर्ष गेहूं के समर्थन मूल्य में 7% की वृद्धि हुई थी।

केंद्र सरकार यदि गेहूं के एमएसपी में पिछले वर्ष के समान 7% की वृद्धि करती है, तो किसान गेहूं के एमएसपी Rabi MSP 2025-26 को ₹2,434 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद कर सकते हैं।

यूक्रेन-रूस युद्ध की शुरुआत के दौरान किसानों को यह दर मिल रही थी, जो वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला में गेहूं की कम आपूर्ति से प्रेरित थी, जहां भारतीय किसानों को लाभ हुआ।

क्या गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल होगा

Rabi MSP 2025-26 | पिछले वर्ष मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने किसानों से वादा किया था कि धान का समर्थन मूल्य 3100 एवं गेहूं का समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल किया जाएगा।

पिछले वर्ष इस वादे को देखते हुए मध्य प्रदेश एवं राजस्थान सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य पर 125 रुपए प्रति क्विंटल का बोनस देते हुए 2400 रुपए प्रति क्विंटल के मान से गेहूं खरीदा था।

इस वर्ष गेहूं के समर्थन मूल्य में यदि 7% की बढ़ोतरी होती है तो यह भाव 2400 रुपए से अधिक हो जाएंगे, ऐसे में यह संभावना बढ़ गई है कि मध्य प्रदेश एवं राजस्थान की भाजपा सरकार इस धाम के अतिरिक्त किसानों को गेहूं खरीदी पर बोनस दें।

विशेषज्ञों की मानें तो इस वर्ष गेहूं का समर्थन मूल्य Rabi MSP 2025-26 मध्य प्रदेश एवं राजस्थान सरकार के द्वारा दिए जाने वाले बोनस के साथ 2600 रुपए प्रति क्विंटल रहने की संभावना है।

सरसों के समर्थन मूल्य में भी होगी बढ़ोतरी

Rabi MSP 2025-26 | सरसों के लिए जो भारत के खाद्य तेल उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान देती है MSP में पिछले सत्र में 4% की वृद्धि हुई थी, और कीमतें ₹5,450 से बढ़कर ₹5,650 प्रति क्विंटल हो गई थीं।

खाद्य तेल आयात को कम करने और तिलहन की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नीति को ध्यान में रखते हुए, सरसों किसानों को 2025-26 सत्र में भी इसी तरह की या उससे अधिक वृद्धि की उम्मीद है।

मुख्य फसलों के अलावा, जौ और केसर में भी पिछले साल मामूली बढ़ोतरी हुई थी, जौ में 7% और केसर में 3% की वृद्धि हुई थी। ये फसलें भले ही गेहूं या सरसों जैसी प्रमुख न हों, लेकिन स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं में इनका अहम योगदान है, और इनकी MSP में भी कुछ सुधार की उम्मीद की जा रही है।

यह भी पढ़िए..👉अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन के भाव को लेकर बड़ी खबर, भारत में सोयाबीन के भाव पर क्या पड़ेगा असर, जानिए,..

Rabi MSP 2025-26 | रबी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2024-25

गेहूं : एमएसपी 2,275 रुपये प्रति क्विंटल।

जौ : एमएसपी 1,850 रुपये प्रति क्विंटल।

चना : एमएसपी 5,440 रुपये प्रति क्विंटल।

मसूर : एमएसपी 6,425 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों और रेपसीड : एमएसपी 5,650 रुपये प्रति क्विंटल।

सूर्यमुखी :मएसपी 5,800 रुपये प्रति क्विंटल था।

खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉 स्वराज ट्रैक्टर्स ने लॉन्च किया नया स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर, जानें क्या है इसमें खास एवं कीमत

👉 बढ़ीखबर ! एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी, क्या रहेगी प्रक्रिया जानिए..

👉सभी फसलों के लिए वरदान है ये खाद! दाने की मात्रा बढ़ाएगा, उनका वजन बढ़ाएगा एवं फसल को रोगमुक्त बनाएगा, जानें कब-कितना डालें एवं कीमत

👉पशुपालकों के लिए 5 लाख रुपए का पुरस्कार जीतने का सुनहरा मौका, 15 सितंबर से पहले यहां अप्लाई कर उठाए लाभ

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

1 thought on “गेहूं, चना, मसूर के MSP में होगी बढ़ोतरी, रबी विपणन सत्र 2025-26 में क्या रहेगा गेहूं का समर्थन मूल्य जानिए..”

  1. MSP मुल्य मिलता केवल व्यावसायिक स्टाॅकिस्ट दलाल को . किसान को नही. यह मुल्य किसान को मिले ईतके लिये ऊचीत ऊपाय करे.

    Reply

Leave a Comment