किसानों के विरोध का असर, सोयाबीन के भाव में लगातार तेजी आई, आगे क्या संभावनाएं, देखें रिपोर्ट..

सोयाबीन के भाव Soyabean Prices में लगातार तेजी के क्या कारण हैं एवं आगे क्या स्थिति रहने वाली है, आईए जानते हैं..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Soyabean Prices | मध्य प्रदेश सोयाबीन स्टेट के नाम से जाना जाता है। प्रदेश के पश्चिमी भू भाग में खरीफ सीजन में सबसे अधिक सोयाबीन की खेती होती है।

5 साल पहले तक सोयाबीन को पीला सोना कहा जाता था, लेकिन इसके बाद अब यह खेती घाटे का सौदा बनकर रह गई है।

इसकी प्रमुख वजह सोयाबीन की खेती में लागत तो लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन इसकी तुलना में सोयाबीन के भाव Soyabean Prices नहीं बढ़े।

सोयाबीन के भाव से किसानों को किस प्रकार हानि उठाना पड़ रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले वर्ष अगस्त 2024 के दौरान सोयाबीन के भाव 5500 रुपए प्रति क्विंटल थे जो इस वर्ष अगस्त माह की शुरुआत में 4000 रुपए प्रति क्विंटल हो गए।

इसके पश्चात किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। किसानों ने सोयाबीन का भाव (Soyabean Prices)  6000 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

शुरुआत में यह विरोध सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे वीडियो एवं मैसेज के माध्यम से हुआ जो अब रैली एवं ज्ञापन देने पर पहुंच गया है।

इसी दरमियान सोयाबीन के भाव में अगस्त माह की शुरुआत की तुलना में अगस्त माह के अंतिम सप्ताह में तेजी आना शुरू हुई जो अब भी जारी है, आईए देखते हैं Soyabean Prices भाव के संबंध में आगे क्या संभावनाएं है..

उज्जैन जिले से शुरू हुआ विरोध

सोयाबीन का भाव Soyabean Prices बढ़ाने को लेकर विरोध प्रदर्शन की शुरुआत उज्जैन जिले से हुई। जिले की खाचरोद तहसील के किसानों ने सोयाबीन का भाव 6000 रुपए प्रति क्विंटल किए जाने को लेकर ट्रैक्टर ट्राली पर रैली निकाली एवं अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

👉 मध्यप्रदेश मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

इसके पश्चात डिजिटल विरोध प्रदर्शन, ज्ञापन का दौर चलने लगा। इसके कई वीडियो एवं मैसेज वायरल हो रहे हैं। किसान संगठनों द्वारा प्रत्येक जिला स्तर एवं तहसील स्तर पर ज्ञापन सोपें जा रहे हैं।

किसानों का कहना है कि यदि सोयाबीन के भाव Soyabean Prices नहीं बढ़ाए जाते हैं तो ऐसी दशा में विरोध प्रदर्शन तेज किया जाएगा।

यह भी पढ़िए..👉नन्हीं बालिका ने सोयाबीन का भाव ₹6000 करने की जोरदार तरीके से मांग की, वायरल हुआ वीडियो देखें.

इधर, सोयाबीन के भाव में आई तेजी

सोयाबीन के भाव Soyabean Prices बढ़ाने को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच सोयाबीन के भाव में लगातार तेजी आई है।

इसके विषय में कृषि विशेषज्ञों का मानना है कि यह तेजी किसानों द्वारा किया जाए रहे जोरदार विरोध प्रदर्शन के कारण आई है।

सोयाबीन के मंडी भाव अब 4500 रुपए प्रति क्विंटल के लगभग हो गए हैं, वहीं प्लांट भाव 4700 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं।

सोयाबीन के भाव की आगे क्या संभावनाएं

सोयाबीन के भाव Soyabean Prices को लेकर किसान अब किसी भी स्थिति में पीछे मुड़ने वाले नहीं है। किसानों का कहना है कि सोयाबीन की लागत लगातार बड़ी है। ऐसी दशा में सोयाबीन के भाव भी बढ़ना चाहिए।

किसानों का आरोप है कि सरकार सोयाबीन का समर्थन मूल्य घोषित करके अपने कर्तव्य की इति श्री कर लेती है, जबकि पिछले दो-तीन वर्षों से सोयाबीन लगातार कम भाव में बिक रहा है। ऐसे में किसानों को फायदा होने की बजाय घाटा उठाना पड़ रहा है।

कृषि विशेषज्ञ बताते हैं कि यदि किसानों का इसी प्रकार से विरोध चलता रहा तो सोयाबीन के भाव Soyabean Prices पर असर पढ़ना स्वाभाविक है। इस विरोध प्रदर्शन से सरकार को सोयाबीन उत्पादक किसानों के विषय में विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि सरकार कुछ हद तक सोयाबीन के कच्चे तेल एवं पाम तेल पर आयात टैक्स में बढ़ोतरी कर सकती है। जिससे विदेशों से आयात होने वाले खाद्य तेल में कमी आए और स्थानीय किसानों को इसका लाभ मिले। अगर ऐसा होता है तो सोयाबीन का भाव (Soyabean Prices) 5000 एवं 6000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच हो सकता है।

देखें, सोया प्लांटों में सोयाबीन खरीदी भाव

इंदौर (मध्यप्रदेश सोया प्लांट भाव) : एबीआयएस 4625 अडाणी 4600 अवी एग्री 4650 बंसल 4575 बैतूल 4650 धानुका 425 धीरेंद्र 4710 दिव्य ज्योति 4625 हरिओम 4715 लाभांशी 4625 आइडिया 4600 खंडवा 4600 मित्तल 4551 एमएस सॉल्वेक्स 4700 नीमच 4700 पतंजलि 4575 प्रकाश 4575 प्रेस्टीज 4625 रामा फास्फेट 4475 राम जानकी 4600 सिंहल न्यूट्रिशन्स 4660 सांवरिया 4650 श्रीमहेश 4550 सोनिक 4625 स्नेहिल 4600 सूर्या 4670 वर्धमान 4600 विप्पी 4600 रुपए प्रति क्विंटल।

धुले (महाराष्ट्र) : दीसान 4700 धुले 4680 नंदूरबार 4650 ओम श्री 4700 संजय 4700 रुपए प्रति क्विंटल।

नागपुर (महाराष्ट्र सोया प्लांट भाव) : आदित्य 4675 एबीआयएस 4600 गोयल 4600 पतंजलि 4650 शालीमार 4700 स्नेहा 4725 रुपए प्रति क्विंटल।

कोटा (राजस्थान सोया प्लांट भाव) : गोयल 4600 महेश 4925 सोयुग 4600 रुपए प्रति क्विंटल।

@ नन्हीं बालिका ने सोयाबीन का भाव ₹6000 करने की जोरदार तरीके से मांग की, वायरल हुआ वीडियो

मध्य प्रदेश में सोयाबीन की खेती सबसे अधिक होती है। सोयाबीन के भाव बढ़ाने के लिए प्रदेश के किसान ज्ञापन देकर मांग कर रहे हैं।

किसानों की मांग एक ही सोयाबीन के भाव ₹6000 प्रति क्विंटल किए जाए। इसी दौरान सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं इनमें से एक हनी बालिका का वीडियो वायरल हो रहा है।

वीडियो में नन्हीं बालिका जोरदार तरीके से किसानों का पक्ष रखते हुए नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो किसान जोरदार तरीके से शेयर कर रहे हैं।

सोयाबीन भाव को लेकर क्या कुछ हो रहा है, किसानों की मांगे क्या-क्या है पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें। एवं वायरल वीडियो देखें 👇👇..

खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
👉 मध्यप्रदेश मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉सोयाबीन भाव को लेकर किसानों का विरोध रंग ला रहा, कृषि मंत्री ने भाव को लेकर क्या कहा जानिए..

👉गेंहू एचआई 1650 के बाद लॉन्च हुई इस नई किस्म की डिमांड बड़ी, जानिए क्या इसमें खास…

👉बंपर उत्पादन देने वाली आलू की 3 नई किस्में रिलीज की गई

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

2 thoughts on “किसानों के विरोध का असर, सोयाबीन के भाव में लगातार तेजी आई, आगे क्या संभावनाएं, देखें रिपोर्ट..”

  1. सोयाबीन में तेजी लाने में आप भरपूर सहयोग करे जिससे किसानों को अछा धाम मिल सके

    Reply

Leave a Comment