सोयाबीन फसल को पत्ता छेदक इल्ली (Soybean Disease) ने घेरा, इन दवाओं का डोज दे रहे किसान।
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
Soybean Disease | सोयाबीन को पत्ता छेदक इल्ली की बीमारी में घेर लिया है। अब तक फसल की स्थिति ठीक थी लेकिन 2 दिन से मौसम गर्म ठंडा होने के बाद तंबाकू और काली इल्ली ने फसल पर नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। 2172 में फूल आ गए, जबकि 9560 में अब फली की परत बनने लगी है।
9560 और 2172 सोयाबीन में पत्ता छेदक इल्ली का प्रकोप
किसान कमल पटेल ने बताया इल्ली (Soybean Disease) मिटाने के लिए लिम्डा कोराजन नामक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। 600 रुपए प्रति बीघा इस दवा का खर्च आ रहा है। इस प्रकार की इल्ली पत्ते का रस चूस लेती है, जिससे उपज की पैदावार घट जाती है। काली और पीले कलर की इल्ली की भरमार हो गई है।
किसान इस बीमारी (Soybean Disease) के लिए कृषि वैज्ञानिकों की सलाह भी ले रहे हैं। एमपी के अधिकतर इलाकों में इस साल किसानों ने शत-प्रतिशत रकबे में सोयाबीन की पैदावार लेने के लिए 2172 ब्लैक बोर्ड, 1135 और 9560 नामक सोयाबीन का बीज खेतों में डाला है।
इस बार उपचारित बीज की अपेक्षा ग्रेडिंग सोयाबीन ही बीज में जाने से उपजाऊ क्षमता में कमी के साथ बीमारी बढ़ने का खतरा भी है। इस समय सोयाबीन की दवाओं की चेकिंग के चलते बाजार में नकली दवा की बिक्री पर खास नजर संबंधित विभाग रख रहा है। किसान भी अब असली-नकली की पहचान का प्रयोग कर ही खेतों में इसे डाल रहे हैं। : Soybean Disease
👉 व्हाट्सऐप चैनल को फॉलो करें।
खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
यह भी पढ़िए….👉 खरीफ प्याज की खेती से होगा मुनाफा, जानिए नर्सरी तैयार करने का सही तरीका
👉 दलहनी फसलें बना सकती है मालामाल ! बेहतर मुनाफे के लिए चुने अरहर की ये टॉप 5 उन्नत किस्में
👉 कृषि अधिकारियों ने किया सोयाबीन फसल का निरीक्षण, जारी की कृषकों को सोयाबीन फसल के लिए उपयोगी सलाह
👉 सोयाबीन के पौधे कीट-फफूंद से रहेंगे दूर, बुवाई से पहले करें यह जरूरी काम, कृषि विभाग ने दी सलाह….
प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें