गौवर्धन पूजा के साथ मनेगा एमएसपी पर सोयाबीन खरीदी (Soybean MSP purchase Rules) उत्सव, जानिए सोयाबीन एमएसपी भुगतान सहित खरीदी की प्रक्रिया।
👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।
Soybean MSP purchase Rules | मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों की मंडियों में नए सोयाबीन की आवक शुरू हो चुकी है। लेकिन मंडी में किसानों को सोयाबीन का उचित भाव नहीं मिल रहा है।
इस नुकसान को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी की घोषणा की थी, जो की 25 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।
एमएसपी पर सोयाबीन बेचने वाले किसानों के लिए 25 सितंबर से 20 अक्टूबर तक पंजीयन की तिथि घोषित की थी। इसके पश्चात 25 अक्टूबर से सोयाबीन की खरीदी की जायेगी।
बता दें की, 25 साल बाद अब प्रदेश सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी करने वाली है। आइए आपको बताते है सोयाबीन एमएसपी भुगतान सहित खरीदी की पूरी प्रक्रिया (Soybean MSP purchase Rules) के बारे में…
प्रदेश में 1400 केंद्रों पर होगी सोयाबीन की खरीदी
Soybean MSP purchase Rules | मध्य प्रदेश सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर सोयाबीन फसल की खरीद 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक करेगी। सोयाबीन उपज खरीद के लिए प्रदेश में 1400 खरीद केंद्र बनाए गए हैं।
मध्य प्रदेश के सोयाबीन किसानों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में सोयाबीन खरीदी के लिए रजिस्ट्रेशन 25 सितंबर 2024 से शुरू हो गई है। किसान 20 अक्टूबर 2024 तक रजिस्ट्रेशन करावा सकते हैं।
यह भी पढ़िए..👉अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन के भाव को लेकर बड़ी खबर, भारत में सोयाबीन के भाव पर क्या पड़ेगा असर, जानिए,..
गौवर्धन पूजा के साथ मनाया जायेगा सोयाबीन खरीदी का उत्सव
Soybean MSP purchase Rules | हाल ही में भारतीय किसान संघ की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया की, समर्थन मूल्य पर सोयाबीन की खरीदी का उत्सव गौवर्धन पूजा के साथ पूरे प्रदेश में मनाया जाएगा।
साथ ही जन-प्रतिनिधियों और किसानों की उपस्थिति में कृषक कल्याण के फैसलों और किसानों के लिए लाभकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज समत्व भवन मुख्यमंत्री निवास में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए राज्य सरकार पूर्ण सजग है। किसान हितैषी फैसले निरंतर लिए जाएंगे, साथ ही किसानों के साथ नियमित संवाद भी होता रहेगा। ; Soybean MSP purchase Rules
👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।
एमएसपी पर सोयाबीन खरीदी की व्यवस्था
उपार्जन केन्द्र पर उपार्जन गतिविधियों के अनुरूप साप्ताहिक कार्य दिवसो का विभाजन :-
उपार्जन केन्द्र पर नियत उपार्जन एजेन्सी द्वारा उपार्जन कार्य सप्ताह में पांच दिवस ( सोमवार से शुक्रवार ) प्रातः 8:00 बजे से शाम 8:00 बजे तक उपार्जन कार्य किया जाएगा।
उपार्जन केन्द्र पर कृषक तौल पर्ची सांय 6:00 बजे तक जारी की जाएगी ताकि गुणवत्ता परीक्षण दिन के उजाले में किया जाकर अंतिम कृषक की तौल शाम 8:00 बजे तक पूर्ण की जा सके।
उपार्जन कार्य नियत दिवसों में एवं नियत समयावधि अनुसार किया जाना सुनिश्चित कराया जाए। जिन कृषकों की उपज की तौल अपरिहार्य कारणों से सोमवार से शुक्रवार तक नहीं हो सकी तो ऐसी दशा में उनकी तौल शनिवार को की जा सकेगी। : Soybean MSP purchase Rules
शनिवार एवं रविवार को प्रति सप्ताह उपार्जन केन्द्र पर शेष स्कंध का परिवहन, कृषकों से तौल किए गए स्कंध का उपार्जन केन्द्र पर सुरक्षित व्यवस्थित भंडारण, लेखामिलान तथा अस्वीकृत स्कंध का अपग्रेडेशन कार्य किया जाकर निराकरण किया जाएगा।
गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र पर गुणवत्ता परीक्षण में NON FAQ पाए जाने वाले स्कंध का भंडारण उपार्जन समिति द्वारा गोदाम / केप पर नहीं किया जाएगा। : Soybean MSP purchase Rules
बेमौसम बारिश आदि की विशेष परिस्थिति उत्पन्न होने की दशा में गोदाम स्तरीय केन्द्र पर NON FAQ स्कंध का भंडारण पांच दिवस की अवधि हेतु किया जा सकेगा। नियत अवधि में उपार्जन समिति से ऐसे स्कंध का अपग्रेडेशन आवश्यक रूप से कराया जाए। नियत अवधि में अपग्रेडेशन कार्य नहीं कराये जाने की स्थिति में उपार्जन केन्द्र की समिति को भंडारण शुल्क नियमानुसार भंडारण एजेन्सी की दर से जमा कराया जाना होगा।
ये भी पढ़ें 👉 गेहूं, चना, मसूर के MSP में होगी बढ़ोतरी, रबी विपणन सत्र 2025-26 में क्या रहेगा गेहूं का समर्थन मूल्य जानिए..
किसानों को भुगतान की व्यवस्था यह रहेगी
Soybean MSP purchase Rules | उपार्जन प्रारंभ करने के पूर्व कृषक भुगतान हेतु बैंक खातों का सत्यापन करने की प्रक्रिया :-
किसानों के पंजीयन में समस्त कृषकों से आधार नंबर की जानकारी ली जाकर एवं बायोमेट्रिक सत्यापन/OTP के आधार पर पंजीयन किया गया। कृषक के आधार नंबर से लिंक बैंक खाते में JIT / PFMS माध्यम से समर्थन मूल्य की राशि का भुगतान किया जाएगा।
यदि कृषक के आधार नंबर से लिंक बैंक खाते राशि भुगतान करने पर किसी प्रकार की तकनीकी समस्या होने की दशा में कृषक द्वारा पंजीयन में दिये गये बैंक खाते में भुगतान की कार्यवाही की जा सकेगी। : Soybean MSP purchase Rules
यदि किसान द्वारा सहकारी बैंक के खाते उपलब्ध कराए गए है तो उनका सत्यापन महाप्रबंधक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा कराया जाए।
कृषक पंजीयन के दौरान ही आधार नंबर से लिंक बैंक खाते के सत्यापन हेतु उपार्जन एजेन्सी द्वारा रू 1/- का ट्रांजेक्शन किया जाएगा एवं जिन बैंक खातों में ट्रांजेक्शन विफल होगा उनको SMS के माध्यम से वर्तमान बैंक खाते को आधार से लिंक कराने हेतु कृषक को सूचित किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट पोर्टल पर भी प्रदर्शित कराई जाएगी।
जिन कृषकों के आधार से बैंक खाते लिंक नहीं है उसकी जानकारी भी पोर्टल पर उपलब्ध कराते हुए कृषक को अपने बैंक खाते को आधार से लिंक कराने हेतु अवगत कराया जाएगा। : Soybean MSP purchase Rules
कृषक से उपज खरीदी के समय उपार्जन समिति द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कृषक द्वारा अपना बैंक खाता आधार से लिंक करा लिया गया है अथवा नहीं।
कृषक के जिस आधार लिंक बैंक खाते में राशि का भुगतान किया जाएगा उसकी जानकारी कृषक को SMS के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। : Soybean MSP purchase Rules
किसानों के बैंक खातों में रू 1- का विफल भुगतान की समीक्षा कर किसान के सही बैंक खाते ई-उपार्जन पोर्टल पर संबंधित समिति द्वारा दर्ज किए जाए तथा उनका पुनः सत्यापन कराया जाए जिन किसानों के खातों की प्रविष्टिया गलत हैं उनकों अपने खाते की जानकारी चेक कर संशोधित करने हेतु ई- उपार्जन / JIT साफ्टवेयर से SMS के माध्यम से सूचित किया जाए।
कृषकों का भुगतान WHR के आधार पर ऑनलाईन डिजिटल व्यवस्था के माध्यम से किया जाना :-
कृषकों का भुगतान ऑनलाईन डिजीटल व्यवस्था से WHR के आधार पर किया जाएगा । यथासंभव उपार्जन एजेन्सियां सुनिश्चित करेंगी कि किसान की उपज की तौल होने के लगभग 5 दिवस में भुगतान हेतु EPO जारी किया जाएगा। समिति द्वारा यथासंभव 24 घंटे की समयावधि में EPO पर डिजिटल हस्ताक्षर किए जाएंगे। : Soybean MSP purchase Rules
कृषकों से क्रय किए गए स्कंध का MPWLC CWCके गोदामों में जमा होने के 02 दिवस में MPWLC/CWC द्वारा WHR जारी एवं पोर्टल पर प्रिंट हेतु उपलब्ध की जाएगी जिसके आधार पर किसानों को ऑनलाईन डिजिटल व्यवस्था में भुगतान किया जाएगा।
किसानों की समर्थन मूल्य की राशि से कटौत्रा किए गए ऋण राशि के EPO को JIT के संमिति लॉगिन में पृथक रंग से प्रदर्शित कराया जाएगा जिसे प्रिन्ट करने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। ऋण राशि का भुगतान भी कृषक भुगतान के सथ ही करने की व्यवस्था की जाएगी।
केन्द्र द्वारा कृषकों को भुगतान निर्धारित समर्थन मूल्य पर किया जाएगा अतः ई-उपार्जन में सही मात्रा कीं प्रविष्टि, गुणवत्ता आदि पर नियंत्रण / क्रियान्वयन कलेक्टर के मार्गदर्शन में GM-CCB एवं DRCS द्वारा किया जाएगा। : Soybean MSP purchase Rules
कृषकों का भुगतान JIT से किया जाएगा। किसानों के खाते में राशि का भुगतान सफल / विफल होने पर JIT के माध्यम से SMS प्रेषित किया जाए। समर्थन: मूल्य का भुगतान विफल होने पर ऐसे किसानों की सूची पृथक से JIT पोर्टल पर प्रदर्शित कराई जाए। : Soybean MSP purchase Rules
खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।
👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए…👉 स्वराज ट्रैक्टर्स ने लॉन्च किया नया स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर, जानें क्या है इसमें खास एवं कीमत
👉 बढ़ीखबर ! एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी, क्या रहेगी प्रक्रिया जानिए..
प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।
जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।
Khutguwna