सोयाबीन के भाव को लेकर किसानों के लिए अच्छी खबर है सोयाबीन प्लांट के भाव Soybean plant bhav में तेजी आ गई है..
Soybean plant bhav | दशहरे की छुट्टियों के बाद मंडियों में सोयाबीन की आवक ने फिर से जोर पकड़ लिया है। दीपावली पूर्व तक आवक का दबाव बने रहने की संभावना बन गई है। महाराष्ट्र में सोयाबीन की आवक अधिक मात्रा में होने लगी है, किंतु मध्यप्रदेश में आवक का जोर जिस मात्रा में होना चाहिए उतना नहीं है। चर्चा यह भी है कि यहां के किसान माल रोकने लगे हैं। सोयाबीन के भाव आंशिक घट-बढ़ के बीच चल रहे हैं। इधर सोयाबीन प्लांट के भाव में तेजी आई है पिछले दिनों के मुकाबले अब सोयाबीन प्लांट Soybean plant bhav के भाव 5000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक हो गए हैं।
अगले कुछ दिनों में साफ होगी सोयाबीन भाव की तस्वीर
सोया तेल के भावों Soybean plant bhav को देखते हुए फिलहाल तो बड़ी मंदी के आसार कम है। आने वाले महीनों में तस्वीर अधिक स्पष्ट होगी, जबकि अर्जेंटीना और ब्राजील की बोवनी के आंकड़े सामने आ जाएंगे। अल नीनो का प्रभाव पाम-सोया पर कितना असर पड़ता है, यह विचारणीय है। ब्राजील में अगले सप्ताह वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है।
पिछले सीजन में अर्जेंटीना में फसल कमजोर उतरी थी, इस वजह से अमेरिकी सोया मील सीजन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। अमेरिका ने 2023-24 के दौरान 19 अक्टूबर तक 5.5 मिलियन टन सोया मील Soybean plant bhav की बेचवाली की, यह वार्षिक आधार पर 45 प्रतिशत अधिक है। केंद्र सरकार ने पाम, कर्नेल, आरबीडी स्टीयरिन पर से आयात प्रतिबंध हटा लिया है।
ये भी पढ़ें 👉 दीपावली बाद सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे या नहीं, बाजार विशेषज्ञ क्या कहते हैं जानिए..
विदेशी और देशी सोया तेल फिर से तेज
विदेशी बाजार फिर से सुधर जाने की वजह से सोया तेल में तेजी Soybean plant bhav आ गई है। एकाध दिन पूर्व थोड़े बहुत सौदे हो गए । त्योहारी ग्राहकी का समय भी है। पैकिंग वालों की खरीदी भी निकली है। बताया जाता है कि यूक्रेन ने ब्लेक सी से अनाज गलियारे का ऊपयोग फिलहाल बंद कर दिया है। मलेशिया में पाम तेल का उत्पादन 1 से 25 अक्टूबर की अवधि में 5 प्रतिशत बढ़ गया, किंतु चीन की खाद्य तेल में खरीदी से वायदे को समर्थन मिला है।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
चीन में आर्थिक पैकेज रिपोर्ट से चीन के पाम- सोया तेल Soybean plant bhav में सुधार हुआ है। सितंबर 2023 तक तेल खली का निर्यात 3.30 लाख टन से कुछ अधिक पहुंच गया है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 2.40 लाख टन हुआ था। इसमें 37 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के पहले 6 माह अप्रैल-सितंबर के दौरान 29 प्रतिशत बढ़कर 22, 76, 121 टन का निर्यात हुआ, जबकि गत वर्ष 17,62,343 टन का निर्यात हुआ था।
पहले 6 माह में सोयाबीन खली का निर्यात 1, 21,338 टन की तुलना में 5,86,850 टन, रेपसीड खल 13,44,495 राइसब्रान एक्सट्रेक्शन का 1,51,614 टन और अरंडी खल का निर्यात 1,81,996 टन हुआ। सितंबर माह में 2023 में सोया खल का निर्यात 1,05,553 टन, रेपसीड 1,89,213 टन, मूंगफली खल 514 टन एवं अरंडी खल Soybean plant bhav का निर्यात 35,306 टन हुआ।
👉 फ्री अर्निंग ऐप के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।
👉 रोजाना मंडी भाव देखने के लिए WhatsApp से जुड़े।
अगले कुछ दिनों तक सोया तेल में मांग रहेगी
विशेषज्ञों के अनुसार घटे भावों पर सोया तेल में मांग निकली है। विदेशी बाजार फिर से प्लस में आ जाने से मंदी पर ब्रेक लग गया। अगले 10-15 दिन ग्राहकी का समय है। इस समय बाजार में चाहे जितनी घट-बढ़ हो, ग्राहकी रहेगी। दीपावली पूर्व तब मंडियों में सोयाबीन Soybean plant bhav की भरपूर मात्रा में आवक रहेगी और प्लांटों को कच्चा माल मिलने में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी। भावों की तेजी-मंदी विदेशी बाजार पर निर्भर करेगी। 1 से 20 अक्टूबर के बीच मलेशिया से पाम तेल निर्यात में 3.06 प्रतिशत की गिरावट रही।
व्यापारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष का मत है कि इस वर्ष उपभोक्ताओं की आर्थिक स्थिति अच्छी है और कोरोना महामारी का असर भी समाप्त हो गया है, इसलिए त्योहारों में दिल खोलकर खर्च करने लगे हैं। इस वर्ष खाद्य तेलों की मांग 15 से 20 प्रतिशत बढ़ सकती है। पिछले वर्ष की तुलना में खाद्य तेलों के भाव Soybean plant bhav भी कम है। सरसों तेल 20 प्रतिशत सनफ्लावर 40 प्रतिशत सोया तेल 30 प्रतिशत सस्ता है।
प्लांटों की सोयाबीन खरीदी भाव में आई तेजी
- Soybean plant bhav : बैतूल ऑयल सतना 5150,
- बैतूल 5125 ,
- धीरेंद्र सोया 5125 ,
- हरिओम 5130 ,
- नीमच प्रोटिन 5125 ,
- वर्धमान कालापीपल 5050 ,
- जावरा 5025 ,
- सूर्या फूड 5100 ,
- अडानी नीमच 5100 ,
- शुजालपुर-विदिशा 5100 ,
- अवि 5100 ,
- केएन इटारसी 5100 ,
- खंडवा ऑयल्स 5100 ,
- मित्तल सोया 5100 ,
- एमएस 5100 ,
- आरएच सिवनी 5100 ,
- स्नेहिल 5100 ,
- विप्पी 5125 ,
- दिव्यज्योति पीथमपुर 5075 ,
- पचोर 5050 ,
- गुजरात अंबूजा 5025 ,
- लाभांषी 5000 ,
- आयडिया 5050 ,
- केपी निवाड़ी 5000 ,
- लिविंग फूड 5070 ,
- पतंजलि 5025 ,
- रामा 5025 ,
- सावरिया इटारसी 5050 ,
- महेश 5050 ,
- सालासर 5050 ,
- स्कॉयलार्क 5050 रुपए।
मंडियों में सोयाबीन इस भाव बिकते के आसार
सोयाबीन की सूजन की शुरुआत के दौरान सोयाबीन के भाव 3500 रुपए प्रति क्विंटल Soybean plant bhav से स्टार्ट होकर अधिकतम 4500 रुपए प्रति क्विंटल थे। 1 महीने के दौरान इस भाव में बढ़ोतरी हुई है। सोयाबीन यह बढ़ोतरी सोयाबीन की आवक बढ़ने के साथ दर्ज हुई है देश भर में (28 अक्टूबर 2023 के अनुसार) सोयाबीन की आवक 5.50 लाख बोरी की रही।
मध्यप्रदेश 1.50 लाख महाराष्ट्र 2.50 लाख राजस्थान 75 हजार एवं अन्य 75 हजार बोरी की आवक रही। यह आवक पिछले दिनों की तुलना में बढ़ी है। इसे यह अनुमान लगाए जाने लगा है कि आने वाले दिनों में सोयाबीन के भाव में मंदी आने की संभावना Soybean plant bhav कम है। बाजार विशेषज्ञ बता रहे हैं कि बताते हैं कि इस वर्ष सोयाबीन के भाव 6000 रुपए प्रति क्विंटल के भाव को टच करेंगे।
👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉 प्याज के भाव में आई तेजी कब तक रहेगी, जानिए विशेषज्ञों से सटीक जानकारी..
👉 खाद-बीज की दुकान के लिए 10वी पास को भी मिलेगा लाइसेंस, जानें जरूरी दस्तावेज व आवेदन प्रक्रिया..
👉 300 से 500 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उत्पादन देने वाली प्याज की सबसे अच्छी टॉप 8 किस्में
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.