सोयाबीन भाव को लेकर जरूरी खबर.. सोयाबीन के आज के प्लांट भाव Soybean plant price क्या है, आईए जानते हैं..
Soybean plant price | किसानों के लिए इस वर्ष सोयाबीन के भाव घाटे का सौदा हो गए हैं। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष सोयाबीन के भाव लगभग 1000 से 1500 रुपए प्रति क्विंटल चल रहे हैं। कई किसानों ने सोयाबीन रोक रखी है, लेकिन भाव नहीं मिलने के कारण बेंच नहीं पा रहे हैं। सोयाबीन के भाव को लेकर आने वाला समय भी अनिश्चितता भरा है।
व्यापार विशेषज्ञ सोयाबीन भाव को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं। मार्च अप्रैल में सोयाबीन के भाव बढ़ने की हल्की संभावना बनी है हालांकि उस दौरान भाव कितने बढ़ पाते हैं, यह निश्चित नहीं है। वर्तमान में आलम यह है कि सोयाबीन के भाव Soybean plant price समर्थन मूल्य से नीचे हो गए हैं। सोयाबीन प्लांटों के भाव ही समर्थन मूल्य के करीब हो गए हैं। जिसके कारण मंडियों में सोयाबीन के भाव में लगातार गिरावट हुई। आज सोयाबीन प्लांट के भाव एवं मंडियों में क्या भाव रहे आइए जानते हैं..
विदेशी वायदा बाजार में तेजी, भाव नहीं बढ़े Soybean plant price
सोयाबीन के भाव विदेशी बाजार पर निर्भर हैं। सप्ताह के शुरुआत में ही विदेशी बाजारों में सोयाबीन के वायदा कारोबार में सोयाबीन के दामों में शुरुआती तेजी आई। हालांकि यह तेजी दूसरे दिन ही नहीं टिक पाई। सीबोट सोयाबीन वायदा ताजा सुधार के बाद भी तीन साल के निचले स्तर पर है। दरअसल अमेरिकी सरकार ने स्टाक को लेकर अपना अनुमान बढ़ा दिया है। वैश्विक आपूर्ति प्रचुर और सुगम रहने की उम्मीद से सट्टेबाज कीमतें गिरा रहे हैं।
👉 WhatsApp से जुड़े।
ब्राजील में सोयाबीन फसल के उत्पादन अनुमान में कटौती
Soybean plant price | अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए, ब्राजील के विश्लेशकों ने 2023-24 में ब्राजील में सोयाबीन फसल के उत्पादन अनुमान में कटौती की है। फिर भी यह बीते साल से बेहतर है। यूएसडीए ने सोयाबीन के अंतिम स्टाक का अनुमान बढ़ाकर 315 मिलियन बुशेल कर दिया है जो जनवरी में 280मिलियन बुशेल ही था। वैश्विक आपूर्ति बढ़ने की उम्मीद से सोयाबीन बाजारों में फिर से नरमी का वातावरण बनता दिख रहा है।
ये भी पढ़ें 👉 आवक बढ़ने से लहसुन का भाव में गिरावट, लहसुन की सभी वैरायटीयों के आज के भाव जानें..
आज के सोयाबीन मंडी भाव
प्रदेश की मंडियों में सोयाबीन Soybean plant price की आवक करीब डेढ़ लाख बोरी रही। मंडी में सोयाबीन के दाम पिछले सप्ताह से थोड़े सुधरे। सोयाबीन के भाव इंदौर मंडी में 4400 से 4600 रुपये रहे। महाराष्ट्र में मप्र के मुकाबले आवक थोड़ी ज्यादा बताई जा रही है। देशभर की मंडियों में आवक पौने चार लाख बोरी से कम ही है। जबकि नई सरसों की आवक भी देशभर में करीब सवा दो लाख बोरी की होने लगी है।
मप्र में 25 हजार बोरी और राजस्थान में 85 हजार बोरी सरसों की आवक रही। इंदौर मंडी में सरसों के भाव 5900 से 6200 और निमाड़ी 6300 से 6400 रुपये। राइड़ा नया 4400-4500 और पुराना 4700-4800 रुपये बिका। कृषि उपज मंडी नीमच में सोयाबीन Soybean plant price बिका 4000 से 4670 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। नीमच मंडी में बढ़िया सोयाबीन 4630 से 4670, एवरेज सोयाबीन 4550 से 4575, गज्जर लो क्वालिटी सोयाबीन 4350 से 4450 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा ।
प्लांटों के सोयाबीन खरीदी भाव
Soybean plant price | अवि 4650, अंबुजा पीथमपुर 4540, प्रकाश 4650, दिव्य ज्योति 4635, देवास महेश 4680, रुचि 4570, प्रेस्टीज 4650, लक्ष्मी 4650, लाभांशी 4625, स्नेहिल 4675, इटारसी केएन 4575, सांवरिया 4600, नीमच एमएस 4700, धानुका 4690, धीरेंद्र 4675, प्रोटीन 4675, प्रोटीन 4675, रतलाम सिंहल 4680, बेतुल 4675, सतना 4700, कालापीपल वर्धमान 4600, खंडवा 4600, मंदसौर अंबुजा 4540,
सूर्या 4680, जावरा 4675, पचोर 4610, ब्यावरा 4560, रामा धर्मपुरी 4550 सालासर 4650 लिविंग फूड 4650 मित्तल सोया 4650 पतंजलि 4570 आयडिया 4650 महाराष्ट्र में धनराज सॉल्वेक्स 4825 से 4865 दिसान 4700 ओमश्री 4715 संजय 4700 श्रीनिवास 4650 कोहिनूर 4650 सिद्धेश्वर 4675 कपिल 4660 लातुर एडीएम 4650 ऑक्टागोन 4740 सदगुरु 4750 बैतूल 4750 रुपए प्रति क्विंटल रहे। Soybean plant price
विशेष आग्रह : चौपाल समाचार की इस खबर को अपने परिचित किसान साथियों के साथ और व्हाट्सएप ग्रुप एवं सोशल ग्रुप्स फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम में जरूर शेयर करें। ऐसी ही खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .. choupalsamachar.com
👉 WhatsApp से जुड़े।
ये भी पढ़ें 👉मंडियों में नए गेहूं की आवक बढ़ी, अभी नया एवं पूराना गेहूं किस भाव बिक रहा है, जानिए..
सीजन के पहले गेहूं के भाव को लेकर बड़ी खबर, सरकार ने जारी किया यह आदेश..
नोट : – हमारा उद्देश्य किसानो तक सही जानकारी और सही समय पर पहुंचाना है। किसान साथियों मंडी में अपनी फसल ले जाने से पूर्व अपनी नजदीकी मंडी में अपनी फसल का भाव पता जरूर करें। चौपाल समाचार पर दिए जाने वाले सभी भाव सूची वहां की मंडी से प्राप्त होते हैं।
प्रिय पाठकों..! 🙏Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.