अब बढ़ेंगे भाव..सोयाबीन के भाव बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार ने किया बड़ा फैसला, तत्काल प्रभाव से लागू..

किसानों के हितों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सोयाबीन के भाव (Soybean Price) बढ़ने को लेकर यह फैसला किया है..

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

Soybean Price | देश के मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में खरीफ सीजन के दौरान सोयाबीन की खेती होती है। इन राज्यों में से सबसे अधिक सोयाबीन की खेती का रकबा मध्य प्रदेश में है।

मध्य प्रदेश सोयाबीन स्टेट के नाम से जाना जाता है। प्रदेश को सोया स्टेट का दर्जा प्राप्त है। सोयाबीन स्टेट का दर्जा मिला होने के बावजूद यहां के किसान सोयाबीन के भाव Soybean Price को लेकर लंबे समय से परेशान हैं।

पिछले 10 वर्षों से सोयाबीन की खेती में लागत लगातार बढ़ती गई, वहीं भाव बाढ़ नहीं पाए। जिसके कारण किसानों को लगातार घाटा उठाना पड़ रहा।

इस वर्ष सोयाबीन की फसल आने के पहले ही किसानों के सब्र का बांध टूट गया। किसान सड़कों पर उतर गए। किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के पश्चात केंद्र सरकार ने किसानों के हित में क्या निर्णय लिया है आईए जानते हैं.. Soybean Price

यह भी पढ़िए…👉 सोयाबीन का भाव बढ़ने का पत्र हुआ वायरल, जानिए इसकी हकीकत..

सोयाबीन का भाव बढ़ने को लेकर रास्ता हुआ साफ

किसानों ने सोयाबीन का भाव ₹6000 प्रति क्विंटल किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन ज्ञापन सपना की शुरुआत शुरू कर दी थी एवं आगामी 16 सितंबर से किसान संगठनों के नेतृत्व में बड़ा आंदोलन करने की तैयारीयां चल रही है।Soybean Price

इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार ने निर्णय लेते हुए सोयाबीन को समर्थन मूल्य पर खरीदने का प्रस्ताव केंद्र के भेजो जिसे मंजूरी मिल गई है। सोयाबीन की खरीदी प्रक्रिया भी घोषित हो चुकी है।

सोयाबीन के समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर भी किसान संतुष्ट नहीं है। क्योंकि सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपए प्रति क्विंटल ही निर्धारित है, जबकि इसकी लागत अधिक है।

किसानों द्वारा किसी भी स्थिति में अपनी मांगों से पीछे नहीं हटने पर अब केंद्र सरकार ने सोयाबीन उत्पादक किसानों एवं अन्य किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार द्वारा लिया गया फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। केंद्र सरकार के इस निर्णय के पश्चात सोयाबीन के भाव में वृद्धि होगी। Soybean Price

राज्य एवं केंद्र सरकार के निर्णय के पश्चात सोयाबीन के भाव में तेजी भी देखने को मिल रही है आईए जानते हैं सरकार का पूरा फैसला एवं वर्तमान में सोयाबीन के भाव क्या है?

केंद्र सरकार ने यह लिया फैसला

केंद्र सरकार ने किसानों के हितों को देखते हुए रिफाइंड पाम, सोयाबीन और सनफ्लावर ऑयल पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 12.5% से बढ़ाकर 32.5% कर दी है। ये नई दरें लागू हो गई हैं। इससे आने वाले दिनों में खाद्य तेलों की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। Soybean Price

केंद्र सरकार के इस निर्णय के पश्चात आयात में कमी आने की संभावना है। इससे स्थानीय सोयाबीन उत्पादक किसानों को लाभ मिलेगा। भाव में वृद्धि होगी।

केंद्र सरकार ने इसके अलावा प्याज एवं बासमती चावल पर लगाया गया न्यूनतम निर्यात मूल्य भी हटा दिया है। अब इनका निर्यात अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिलने वाली किसी भी कीमत पर किया जा सकेगा। इससे किसानों को ज्यादा भाव मिल सकते हैं। Soybean Price

लेकिन निर्यात बढ़ने से घरेलू सप्लाई घटेगी, जिससे इनके दाम बढ़ सकते हैं। इनके निर्यात पर अंकुश लगाने के लिए ही सरकार ने प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन और बासमती का 950 डॉलर प्रति टन तय किया था।

दिखाई देने लगा असर – आगे क्या भाव रहेंगे

केंद्र सरकार के इस निर्णय का असर दिखाई देने लगा है हालांकि इसके पहले ही सोयाबीन उत्पादक किसानों के आंदोलन के चलते सोयाबीन प्लांट ने भाव Soybean Price बढ़ा दिए थे। लेकिन शुक्रवार की तुलना में शनिवार को सोयाबीन प्लांटों के सोयाबीन खरीदी भाव में लगभग 100 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी दिखाई दी।

संभावनाएं यह व्यक्त की जा रही है कि आगम ए सीजन के दौरान सोयाबीन के भाव में इससे अधिक तेजी दिखाने को मिलेगी सोयाबीन के भाव 5500 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल के बीच रहने की संभावना बनने लगी है।

सोयाबीन प्लांटों के सोयाबीन खरीदी भाव

इंदौर (मध्यप्रदेश) : एबीआयएस 4775 अडाणी 4775 अवी एग्री 4800 बंसल 4700 बैतूल सतना 4850 धानुका 4850 धीरेंद्र 4870 दिव्य ज्योति 4770 हरिओम 4840 आयडिया 4725 खंडवा 4725 मित्तल 4825 एमएस सॉल्वेक्स 4825 नीमच 4850 पतंजलि 4750 प्रकाश 4740 प्रेस्टीज 4800 रामा फास्फेट 4750 राम जानकी 4700 सिंहल न्यूट्रिशन्स 4800 सांवरिया 4850 सोनिक 4750 स्नेहिल 4730 स्कायलार्क 4750 सूर्या 4810 वर्धमान 4830 विप्पी 4725 रुपए। Soybean Price

धुले (महाराष्ट्र) : दिसान 4840 धुले 4830 नंदूरबार 4810 ओमश्री 4850 संजय सोया 4850 रुपए।

नागपुर (महाराष्ट्र) : आदित्य 4800 एबीआयएस 4750 गोयल 4825 पतंजलि 4800 श्यामकला 4750 शालीमार 4825 स्नेहा 4850 रुपए।

कोटा (राजस्थान) : गोयल 4750 महेश 5050 सोयुग 4750 रुपए।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉लहसुन की आवक में सुधार के बावजूद भाव में तेजी, देखें आज के भाव..

बढ़ीखबर ! एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी, क्या रहेगी प्रक्रिया जानिए..

एमपी में अब जमीन की रजिस्ट्री, नामांतरण की प्रक्रिया होगी आसान, यह रहेगी प्रक्रिया

👉खरीफ फसल कटते ही करें गन्ने की बुवाई, यह तरीके अच्छी पैदावार देंगे..

प्रिय पाठकों..! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

5 thoughts on “अब बढ़ेंगे भाव..सोयाबीन के भाव बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार ने किया बड़ा फैसला, तत्काल प्रभाव से लागू..”

Leave a Comment