सोयाबीन के भाव में होने लगी बढ़ोतरी, आने वाले समय में भाव क्या रहेंगे, जानिए..

सोयाबीन के भाव (Soybean Prices) के आगे क्या स्थिति रहने वाली है आईए विशेषज्ञों से जानते हैं..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Soybean Prices | पिछले दो-तीन वर्षों से सोयाबीन की खेती घाटे का सौदा बनकर रह गई है। प्रतिकूल मौसम के कारण सोयाबीन की पैदावार पर गंभीर असर पड़ा है, वहीं सोयाबीन के भाव में लगातार गिरावट होने से किसानों को घाटा उठाना पड़ रहा है।

सोयाबीन की खेती से किसानों को किस प्रकार घाटा उठाना पड़ रहा है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले वर्ष नवंबर माह के दौरान सोयाबीन के भाव 5500 से 5800 रुपए प्रति क्विंटल तक थे, वहीं इस वर्ष सोयाबीन के भाव पिछले वर्ष के तुलना में 1000 रुपए प्रति क्विंटल कम है।

सोयाबीन के भाव Soybean Prices से निराश हो चुके किसानों के लिए पिछले दो-तीन दिनों के दौरान अच्छी खबर आई है सोयाबीन के भाव में पिछले तीन दिनों के दौरान उछाल आया है। पिछले तीन दिनों के दौरान सोयाबीन के भाव में 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

हालांकि इसके बावजूद सोयाबीन के भाव लागत की तुलना में बहुत कम बताई जा रहे हैं। यही कारण है कि किस सोयाबीन को बेचने से बच रहे हैं, मंडियों में भी सोयाबीन की आवक सामान्य बनी हुई है।

आने वाले समय में सोयाबीन के भाव Soybean Prices की क्या स्थिति रहने वाली है, आइए कृषि एवं व्यापार विशेषज्ञों से जानते हैं..

इस वजह से आया सोयाबीन के भाव (Soybean Prices) में उछाल 

दीपावली का त्योहार बीतने के पश्चात सोया तेल में मजबूती आने लगी थी, जो लगातार बनी हुई है। पिछले 15 दिनों के दौरान सोयाबीन के तेल में तेजी रही।

हालांकि इस दौरान सोयाबीन के भाव कम बन रहे। इसी दौरान डीओसी के निर्यात में बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण सोयाबीन प्लांटों ने सोयाबीन खरीदी के भाव में बढ़ोतरी की।

वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी के दौरान नियमों में डील देने से भी सोयाबीन के भाव Soybean Prices में उछाल आया। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हल्की नमी युक्त अर्थात 15% की नमी वाला सोयाबीन भी समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह है सोयाबीन के वर्तमान भाव 

Soybean Prices | मध्य प्रदेश की प्रमुख कृषि उपज मंडी उज्जैन में शनिवार 16 नवंबर को सोयाबीन के भाव 4400 से 5300 रुपए प्रति क्विंटल रहे।

इसी प्रकार प्रदेश की अन्य कृषि उपज मंदिरों में भी सोयाबीन के भाव में उछाल देखने को मिला कृषि उपज मंडी इंदौर में सोयाबीन के भाव 3550 से 4700 रुपए प्रति क्विंटल तक रहे।

इधर शनिवार को सोयाबीन प्लांटों में सोयाबीन खरीदी के भाव में भी तेजी देखने को मिली। सोयाबीन प्लांटों के भाव में 200 से 300 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी रही।

ये भी पढ़ें 👉 इंदौर मंडी में नए आलू का श्रीगणेश, जबरजस्त मिला भाव, जानें नए आलू सहित प्याज लहसुन का भाव

यह रहे सोया प्लांटों में सोयाबीन खरीदी भाव

Soybean Prices | इंदौर (मध्यप्रदेश) अडाणी 4600 अवी एग्री 4600 बैतूल सतना 4580 बैतूल 4525 कोरोनेशन 4485 धानुका 4570 धीरेंद्र 4590 दिव्य ज्योति 4500 गुजरात अंबुजा 4501 हरिओम 4605 केएन एग्री 4481,

आयडिया 4490 केपी सॉल्वेक्स 4500 खंडवा 4475 एमएस सॉल्वेक्स 4550 नीमच 4575 पतंजलि फूड 4490 प्रकाश 4500 प्रेस्टीज 4525 रामा फास्फेट 4400 राम जानकी 4550 आरएच सॉल्वेक्स 4600,

सिंहल न्यूट्रिशन्स 4700 सांवरिया 4425 श्रीमहेश 4525 सोनिक 4500 सालासर 4600 सतना सॉल्वेंट 4451 सूर्या फूड 4575 वर्धमान 4575 विप्पी 4520 रुपए प्रति क्विंटल रहे। : Soybean Prices

सोयाबीन के भाव को लेकर विशेषज्ञों ने यह कहा

कृषि विशेषज्ञों एवं सोयाबीन का कारोबार करने वाले व्यापारी बताते हैं कि सोयाबीन के प्लांटों के भाव में अब उछाल आने लगा है विशेषज्ञ बताते हैं कि त्योहारों के बाद अब शादियों का सीजन शुरू होने वाला है जिसके कारण सोया तेल की खपत बढ़ेगी।

वहीं विदेशों में सोया डॉक की मांग निकलने से सोयाबीन के भाव में आप निश्चित रूप से उछाल आना तय है। हालांकि बीच-बीच में यदि आवक बढ़ने के कारण हल्की मंदी आती है तो यह स्थाई नहीं रहेगी। लगातार कमी को देखकर किसान बिल्कुल ना घबराए। आने वाले समय में सोयाबीन के भाव में तेजी देखने को मिल सकती हैं।

आने वाले समय में क्या रहेंगे सोयाबीन भाव

सोयाबीन के वर्तमान मंडी भाव 4000 रुपए से लेकर 4500 रुपए प्रति क्विंटल तक बने हुए हैं। वहीं सोया प्लांट भाव 4200 से 4500 रुपए प्रति क्विंटल तक है। व्यापार विशेषज्ञों का कहना है कि सोयाबीन के भाव में आने वाले समय के दौरान तेजी आने की संभावना है। यह तेजी आना शुरू हो चुकी है।

नवंबर माह के अंतिम सप्ताह तक सोयाबीन के भाव स्थिर अर्थात वर्तमान के भाव ही बने रहने की संभावना है। विशेषज्ञ यह भी बताते हैं कि यदि सोयाबीन की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी तेज हो जाती है तो नवंबर माह के दौरान ही सोयाबीन के भाव ₹5000 प्रति क्विंटल तक पहुंच जाएंगे।

मध्यप्रदेश की प्रमुख मंडियों के डेली भाव से अपडेट रहने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े.

👉मंडी भाव व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़े।

कृषि योजना खेती किसानी, मंडी, भाव लेटेस्ट बिजनेस एवं टेक की जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉किसानों एवं विद्युत उपभोक्ताओं से रिश्वत मांगने पर तत्काल होगी कार्यवाही, इन नंबरों पर संपर्क करें..

👉पराली जलाने पर नियंत्रण के लिए किसानों को मिलेगा अनुदान : केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान

👉इस वर्ष किसानों को गेहूं के यह नई किस्म मालामाल करेगी, उपज क्षमता एवं विशेषताएं जानिए.. 

👉कृषि वैज्ञानिक ने विकसित की गेहूं की नई किस्म, रोटी बनेगी सबसे नरम, 3 सिंचाई में होगी 75 क्विं. हेक्टयर की पैदावार..

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment