वर्ष 2023 – 24 के लिए सोयाबीन के उत्पादन की रिपोर्ट जारी हुई है। इस रिपोर्ट को देखते हुए क्या सोयाबीन के भाव Soybean rate 2023 बढ़ेंगे या नहीं जानें
Soybean rate 2023 ; अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन के उत्पादन पर सोयाबीन के भाव निर्भर हैं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोयाबीन के उत्पादन में कमी या वृद्धि होती है तो भारत में भी इसके भाव पर असर पड़ता है। इसकी वजह सोया तेल का आयात निर्यात है।
भारत के अलावा सोयाबीन की खेती ब्राज़ील, अर्जेंटीना, अमेरिका, चीन आदि देशों में भी प्रमुखता से होती है। चालू वर्ष 2023 में भारत में सोयाबीन की पैदावार अच्छी रही, वहीं अर्जेंटीना में सोयाबीन की पैदावार पर मौसम की मार पड़ी। हालांकि इसकी भरपाई ब्राजील ने की। ब्राजील में भी सोयाबीन का उत्पादन अच्छा रहा। अब आगामी 2023 – 24 के लिए सोयाबीन के उत्पादन की रिपोर्ट जारी हुई है। इस रिपोर्ट के आधार पर यह जानिए कि सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे या नहीं…
सोयाबीन के पैदावार की रिपोर्ट
यूएसडीए की मासिक रिपोर्ट में सोयाबीन का उत्पादन Soybean rate 2023 अनुमान बढ़कर बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023-24 में वैश्विक स्तर पर सोयाबीन का उत्पादन इस वर्ष 401 लाख टन से अधिक होगा। इसके अलावा अगले दो वर्ष में उत्पादन 500 लाख टन होने की उम्मीद भी की गई है। सर्वाधिक उल्लेखनीय है कि वैश्विक स्तर पर कुल आपूर्ति की अपेक्षा मांग कम होने से केरी ओव्हर स्टॉक अधिक बचेगा।
सोयाबीन के भाव पर यह पड़ेगा असर
सोयाबीन के उत्पादन Soybean rate 2023 की रिपोर्ट से तो स्पष्ट होता है कि अगले वर्ष तक सोयाबीन के भाव में बड़ी तेजी की आशा कम है। इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया है कि मौसम में खराबी नहीं आई तब सोया तेल वायदे 3 वर्ष के निचले स्तर पर पहुंच सकते हैं। यानी कि सोया तेल के भाव ओर कम होंगे। यूएसडीए की मई माह की रिपोर्ट की तुलना अप्रैल माह से की गई है।
सोयाबीन उत्पादन की रिपोर्ट
सोयाबीन का उत्पादन Soybean rate 2023 अमेरिका में मई माह में 1163.8 पिछले माह में भी 1163.8 लाख टन का अनुमान लगाया गया था। ब्राजील में 1550 (पिछले माह 1540) लाख टन, अर्जेंटीना 270 (270) लाख टन चीन 202.8 (202.8) लाख टन एवं वैश्विक स्तर पर 3704.2 (3696.4) लाख टन सोयाबीन आयातः चीन मई माह में 980 लाख टन कर सकता है। पिछले माह 960 लाख टन आयात करने का अनुमान लगाया गया था।
सोयाबीन के स्टॉक की रिपोर्ट
अमेरिका में सोयाबीन का स्टॉक 58.6 लाख टन Soybean rate 2023 का अनुमानित किया गया है, जबकि पिछले महीने 57.2 लाख टन अनुमानित किया गया था। ब्राजील 331 (327.5) लाख टन, अर्जेंटीना 181.5 (181) लाख टन चीन 358 (352.8) लाख टन, वैश्विक स्तर पर 1010.4 (1002.9) लाख टन।
सोया डीओसी उत्पादन
Soybean rate 2023 ; भारत में 79.2 (77.6) लाख टन अमेरिका 125.2 (124.3) लाख टन ब्राजील 214 (214) लाख टन अर्जेंटीना 222 (224) लाख टन, वैश्विक स्तर पर 659.7 (658.8) लाख टन।
डीओसी का स्टॉक
Soybean rate 2023
- भारत 2 (3.4) लाख टन,
- अमेरिका 3.2 (3.2)
- ब्राजील 35 (36.5) लाख टन
- अर्जेंटीना 18.2 (20.3) लाख टन एवं वैश्विक
- स्तर पर 122.7 (136) लाख टन।
सोया तेल का उत्पादन
Soybean rate 2023
- भारत 17.9 (17.5) लाख टन,
- अमेरिका 118.8 (118.8) लाख टन,
- ब्राजील 102.6 (102.6) लाख टन,
- अर्जेंटीना 62.2 (63.2) लाख टन,
- चीन 163.1 (163.1) लाख टन एवं वैश्विक स्तर पर 589.2 (592.7) लाख टन।
वर्ष 2023 में सोयाबीन के भाव बढ़ेंगे या नहीं, जानें
मंडियों में सोयाबीन के भाव Soybean rate 2023 को लेकर अनेक प्रकार की चर्चा गरम चल रही है। फॉरेन मार्केट पर निर्भर तेजी-मंदी का कोई आधार नहीं होने से कभी फसल खराब तो कभी डीओसी महंगी तो बाद में रिकॉर्ड फसल के चलते दाम में गिरावट 2-3 दिन में सोयाबीन के भाव की पोजीशन बदलती खबरे विश्वास के लायक है या नहीं यह कोई स्पष्ट नहीं होता है। इस साल 5850 के भाव पर सामान्य सोयाबीन का स्टॉक और 9050 रुपए के भाव का ग्रेडिंग बीज वाला सोयाबीन सीजन में बिका। लेकिन अब स्थिति बड़े नुकसान वाली बनती जा रही है।
इस वर्ष किसानों ने भारी मात्रा में रोका सोयाबीन अब 5200-5300 रुपए के भाव बेचकर Soybean rate 2023 सीजन से 300-400 कम भाव ले रहे हैं। इसी प्रकार बीज वाला 6500-7000 रुपए मुश्किल से बिक पाता है। इसमें भी 1500 से 2000 रुपए भाव कम मिल रहे। सोयाबीन का वायदा व्यापार बंद होने के बाद हालात खराब हो गए। सट्टा चलने से उत्सुकता बनी रहती थी। मंडी नीलाम भी सट्टे के भाव के आसपास चलता था।
अब फॉरेन के सट्टे के आधार पर तेजी-मंदी होने लगी है। देखा जाए तो गतवर्ष भाव 7000 रुपए से ज्यादा थे इस साल 5500 रुपए और बीज वाले के 6000 रुपए के भाव घाटा तो दे रहे हैं। आखरी में निष्कर्ष के तौर पर यह कहा जा सकता है कि सोयाबीन के भाव Soybean rate 2023 में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आएगा। व्यापार विशेषज्ञों के अनुसार आगामी सीजन में भी सोयाबीन के भाव 5000 से 6000 रुपए प्रति क्विंटल के बने रहेंगे।
खबरें और भी…👉अर्जेंटीना में सोयाबीन पर सूखे की मार, सोयाबीन के भाव पर पड़ेगा असर, जानिए ताजा भाव
एमपी गेहूं का रेट 2023 – मध्य प्रदेश की सभी मंडियों में आज गेहूं के रेट क्या है, जानिए
खाते में कब आयेंगे लाड़ली बहना योजना के 1000 रूपए, पहली किस्त को लेकर सीएम ने कही ये बात
👉 एमपी में लाड़ली बहना योजना के बाद नई योजना शुरू, महिलाओं को मिलेंगे ₹4000, पात्रता, आवेदन जानें
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.
जुड़िये choupal samchar. in से-
ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।