Subsidy on Solar chulha : सब्सिडी पर सोलर चूल्हा के लिए बुकिंग शुरू, बुकिंग कैसे होगी एवं उसकी प्रक्रिया जानें..
Subsidy on Solar chulha | मंहगाई के इस दौर में गैस सिलेंडर की कीमत आसमान छू रही है। यही नहीं गैस सिलेंडर की कीमत लगातार बड़ रही है। तकरीबन 1 साल पहले गैस सिलेंडर की कीमत 900 रूपए के आसपास थी वही अब गैस सिलेंडर की कीमत 1160 रूपए के आसपास है। इसी दर से अगर गैस सिलेंडर की कीमत बढ़ती रही तो 2030 तक गैस का रेट 2100 रुपए प्रति सिलेंडर तक भी पहुंच सकता है। यहां पर मात्र अनुमानित दर दी गई है।
ऐसे में यदि गैस सिलेंडर की जगह सोलर चूल्हा Subsidy on Solar chulha का उपयोग किया जाए तो गैस सिलेंडर का झंझट खत्म हो जाएगा। इसी कड़ी में इंडियन ऑयल ने एक बड़ी पहल की है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने देश में सोलर स्टोव के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की ओर से सोलर चूल्हा पर अनुदान – Subsidy on Solar chulha दिया जा रहा है। ताकि एलपीजी का ह्यास कम से कम किया जा सके। सोलर चूल्हा पर सब्सिडी लेने के लिए कौन कौन से दस्तावेज एवं बुकिंग कैसे होगी जानें आर्टिकल में…
कौन सा सोलर स्टोव मिलेगा – Subsidy on Solar chulha
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( IOCL) ने एक सोलर चूल्हा लांच किया है। यह चूल्हा सौर ऊर्जा से चलेगा। जिसका नाम सूर्य नूतन ( Surya Nutan ) रखा गया है। सूर्य की रोशनी की मदद से यह स्टोव घर में खाना पकाएगा। इसकी संरचना इस प्रकार होगी कि छत पर या फिर सीधे धूप पड़ने वाली जगहों पर सोलर पैनल को इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक एनर्जी का निर्माण कर तार के माध्यम से घर में रखे स्टोव तक पहुंचाएगा। सोलर एनर्जी को संरक्षित करने के लिए बैटरी का उपयोग भी किया जा सकता है। सूर्य नूतन से खाना बनाने के लिए गैस की जरूरत को कम किया जा सकेगा। इस सोलर स्टोव Subsidy on Solar chulha का निर्माण इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद द्वारा किया गया है। ऑनलाइन बुकिंग के अलावा इस स्टोव को सूर्या नूतन सोलर स्टोर (Surya Nutan Solar Store) से भी खरीद सकते हैं।
सोलर स्टोव का फायदा
गैस की बढ़ती मंहगाई की वजह से बहुत से लोगों के किचन का बजट बिगड़ गया है। सोलर स्टोव Subsidy on Solar chulha की मदद से लोगों के हर महीने 1100 से 1200 रुपए की बचत हो सकेगी। अभी वर्तमान में देखा जाए तो दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1103 रुपए है।
सूर्य नूतन सोलर चूल्हे की मदद से फ्री में खाना बनाया जा सकता है। इसके लिए शून्य लागत की जरूरत पड़ेगी। बिना बिजली और बिना गैस के इस स्टोव पर आप खाना पका सकते हैं। इस प्रकार 1100 रुपए के लगभग हर महीने बचत की जा सकती है। इसके अलावा इस योजना के तहत और भी कई अप्रत्यक्ष लाभ मिलेंगे। जैसे :-
- नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों Subsidy on Solar chulha के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।
- गैर-नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों को संरक्षित किया जा सकेगा।
- खाना बनाने की लागत कम होगी।
- लोग आर्थिक रूप से सशक्त होंगे और ज्यादा बचत कर पाएंगे।
सूर्य नूतन सोलर स्टोव की खासियत
- इस स्टोव Subsidy on Solar chulha को धूप में रखने की जरूरत नहीं है। आप आसानी से घर में बैठ के खाना बना सकते हैं। सोलर चूल्हे को आपको किचन में रखना है। सोलर पैनल से जुड़े केबल को इससे कनेक्ट करना होता है।
- इस स्टोव की मदद से बिजली के बिल को भी कम किया जा सकता है।
- सूर्य नूतन में हीट को कंट्रोल करने का विशेष फीचर मौजूद है। इसमें चार्जिंग सिस्टम मौजूद है, जो ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी को अपने अंदर संरक्षित कर लेती है। जब कम धूप की वजह से कम इलेक्ट्रिसिटी आ रही हो, तब अपने स्टोर किए गए इलेक्ट्रिसिटी को रिलीज करती है। इस तरह खाना बनाने के लिए पर्याप्त हीट की उपलब्धता बनी रहती है।
- यह एक हाइब्रिड मोड वाला चूल्हा है, इसे सोलर पैनल की मदद के साथ-साथ अन्य ऊर्जा स्रोतों जैसे बिजली Subsidy on Solar chulha आदि से भी चलाया जा सकता है।
- यह एक कम मेंटनेंस वाला सिस्टम है, इसे लंबे समय तक उपयोग में लाया जा सकता है। अच्छी देखभाल करने पर इस चूल्हा को 10 साल तक आसानी से चलाया जा सकता है।
- एलपीजी गैस से जितने समय में खाना पकता है, लगभग उतने ही समय में इस स्टोव के माध्यम से भी खाना पकाया जा सकता है।
सूर्य नूतन सोलर स्टोव की कीमत – Subsidy on Solar chulha
सोलर स्टोव सूर्य नूतन की कीमत (Surya Nutan Solar Stove Price) की बात करें तो सोलर स्टोव के बेस वेरिएंट की कीमत 12000 रूपए के लगभग है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 23000 रुपए है।
सब्सिडी पर सोलर स्टोव लेने के लिए यह आवश्यक दस्तावेज
Subsidy on Solar chulha योजना के अंतर्गत कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना जरूरी है। जो इस प्रकार है:-
- आधार कार्ड
- इमेल आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
फ्री सोलर स्टोव के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
Subsidy on Solar chulha पाने के लिए आप बुकिंग (Booking of Solar Stove) कर सकते हैं। बुकिंग की प्रक्रिया बेहद आसान है। इसके लिए आप आईओसीएल के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। बुकिंग करने की प्रक्रिया इस प्रकार है:-
- सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट https://iocl.com/IndoorSolarCookingSystem पर जाएं।
- प्री बुकिंग विकल्प पर जरूरी जानकारी दे कर फॉर्म भरने की आगे की प्रक्रिया पूरी करें।
- आवेदन सबमिट होने पर पावती प्रति की स्क्रीनशॉट लेकर रखें।
- समय-समय पर स्टेटस की जांच करते रहें।
सोलर स्टोव पर बुकिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट
इस सोलर स्टोव Subsidy on Solar chulha के बारे में विस्तृत जानकारी और खासियतों के बारे में जानने के लिए आईओसीएल के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। अथवा www.iocl.com/pages/SuryaNutan पर विजिट कर सकते हैं। किसी भी जानकारी के लिए इंडियन ऑयल के टोल फ्री नंबर 1800-2333-555 पर संपर्क करें।
👉 WhatsApp से जुड़े।
यह भी पढ़िए….👉 लहसुन के भाव में जबरदस्त तेजी आने वाले समय में लहसुन के भाव क्या रहेंगे? जानिए
👉प्याज की फसल में खरपतवार को नियंत्रित कैसे करें? जानें खरपतवार प्रबंधन एवं सावधानी
👉सरकार जैविक खेती को क्यों बड़ावा दे रही है? जानें इसके फायदे एवं नुकसान
👉इस वजह से भी पीला पड़ जाता है, किसान भाई रहें सावधान
👉 सोयाबीन की बोवनी के समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, कृषि विशेषज्ञों से जानिए
Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.