सरकार ने चीनी निर्यात को लेकर किया बड़ा फैसला, करोड़ों किसानों को मिलेगा फायदा, शक्कर के भाव पर क्या पड़ेगा असर, जानिए..

सरकार ने चीनी निर्यात (Sugar Export) को लेकर बड़ा फैसला किया है, इससे शक्कर के दाम में वृद्धि होगी एवं किसानों को फायदा मिलेगा देखिए डिटेल..

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

Sugar Export | केंद्र सरकार ने गन्ना उत्पादक किसानों को फायदा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है, हालांकि इस फैसले के पश्चात चीनी के दाम में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

केंद्र सरकार के फैसले की जानकारी केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने ट्वीट के माध्यम से दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि इसका फायदा गन्ना उत्पादक करोड़ों किसानों और श्रमिकों को मिलेगा।

सरकार के इस फैसले की मिली जुली प्रतिक्रिया आने लगी है। चीनी उद्योग इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन ने सरकार के फैसले का स्वागत किया है। वहीं ट्विटर पर कुछ अन्य लोगों ने कहा कि इससे चीनी के दाम में बढ़ोतरी होगी। आईए जानते हैं Sugar Export सरकार के इस फैसले के बारे में डिटेल..

सरकार ने यह फैसला किया

केंद्र सरकार ने 2024-25 के लिए 10 लाख टन चीनी निर्यात को मंजूरी दी है, इस आशय का ट्वीट केंद्रीय खाद्य मंत्री ने किया है। उन्होंने कहा कि इससे मूल्य स्थिरता सुनिश्चित होगी, 5 करोड़ किसान परिवारों और 5 लाख श्रमिकों को सहायता मिलेगी और चीनी क्षेत्र मजबूत होगा। Sugar Export

सरकार ने यह फैसला आज सोमवार 20 जनवरी को कियाहै। सरकार ने सितंबर में समाप्त होने वाले चालू 2024-25 के सत्र में 10 लाख टन चीनी के निर्यात की सोमवार को मंजूरी दे दी है।

करोड़ों किसानों और श्रमिकों को मिलेगा फायदा

खाद्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, भारत सरकार ने 2024-25 के लिए 10 लाख टन चीनी निर्यात को मंजूरी दी है, उन्होंने कहा कि इससे मूल्य स्थिरता सुनिश्चित होगी, 5 करोड़ किसान परिवारों और 5 लाख श्रमिकों को सहायता मिलेगी और चीनी क्षेत्र मजबूत होगा। Sugar Export

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

पिछले वर्ष चीनी के निर्यात पर लगाया था प्रतिबंध

गौरतलब है कि गत 2023-24 सत्र के दौरान घरेलू आपूर्ति संबंधी चिंताओं के कारण निर्यात पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद चीनी के दाम में भारी गिरावट हुई थी, जिससे गन्ना उत्पादक किसानों को घाटा हो रहा था। यही कारण है कि किसान और गन्ना उत्पादक किसान और चीनी मिल मालिक निर्यात की मांग कर रहे थे। सरकार ने अब जाकर चीनी के निर्यात को मंजूरी दी है। खाद्य मंत्रालय ने इस संबंध में एक आदेश यह भी जारी किया है कि मिल-वार चीनी निर्यात कोटा भी निर्धारित कर दिया है। Sugar Export

सरकार के इस फैसले से किसानों एवं मिल मालिक खुश

सरकार द्वारा लिए गए फैसले के पश्चात चीनी उद्योग इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (ISMA) ने सरकार के चीनी निर्यात के फैसले का स्वागत किया है। शुगर मिल्स एसोसिएशन मैं कहा कि सरकार का यह कदम गन्ना उत्पादक किसानों की प्रगति में सहायक साबित होगा। Sugar Export

प्रतिक्रिया देते हुए एसोसिएशन ने कहा कि सरकार का यह फैसला चीनी उद्योग और ग्रामीण अर्थव्यवस्था का समर्थन करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह समय पर लिया गया फैसला वित्तीय लिक्विडिटी को बढ़ाकर, गन्ना किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करके और कृषि अर्थव्यवस्था की समग्र मजबूती में योगदान देकर चीनी मिलों की महत्वपूर्ण सहायता करेगा।

इंडियन शुगर एंड बायो-एनर्जी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ISMA) के महानिदेशक दीपक बल्लानी ने कहा, “10 लाख टन चीनी निर्यात करने की अनुमति सरकार की घरेलू उपलब्धता और उद्योग की वित्तीय सेहत के बीच संतुलन बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, यह फैसला चीनी मिलों को महत्वपूर्ण राहत प्रदान करता है, जिससे वे महत्वपूर्ण राजस्व उत्पन्न करने में सक्षम होंगे, जो किसानों को समय पर गन्ना भुगतान करने में योगदान देगा। Sugar Export

चीनी के भाव पर यह पड़ेगा असर

सरकार के इस फैसले से चीनी के दाम में बढ़ोतरी होने की संभावना है। पिछले 15 दिनों के दर दौरान शकर के दाम में 50 से 100 रुपए की तेजी देखने को मिली थी, अब यह तेजी 200 रुपए तक रहने की संभावना है। Sugar Export

चीनी उद्योग इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन ने कहा कि यह सरकार के टिकाऊ और संपन्न चीनी क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने का प्रमाण है, यह मंजूरी ISMA की लंबे समय से चली आ रही मांग के अनुरूप है, जिसमें लिक्विडिटी बढ़ाने, किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने और घरेलू चीनी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए निर्यात की मंजूरी देने की मांग की गई है। Sugar Export

खेती किसानी की नई नई जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए….👉 फलों की खेती करना पसंद करते है? जनवरी-फरवरी में इन 5 फलों की खेती से होगी बंपर कमाई

👉 सब्जियों की खेती करते है? 2 महीने में होगी बंपर कमाई, इस महीने करें इन बेल वाली सब्जियों की बिजाई

👉 गेहूं की फसल में फुटाव और कल्ले बढ़ाने के लिए किसान अपनाएं ये टिप्स, बढ़िया उत्पादन निकलेगा

👉 सरसों की फसल को नष्ट कर देते है यह 2 रोग, कृषि विभाग ने जारी किया सुझाव, जानें प्रबंधन

👉 मसूर की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते है ये 3 रोग, जानें इनके लक्षण और प्रबंधन…

👉सरसों की फसल में आ रही फुटाव की समस्या, फटाफट करें यह आसान उपाय, नहीं होगा नुकसान

प्रिय पाठकों…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

Leave a Comment