महिंद्रा ट्रैक्टर्स की बिक्री में तेजी, कुबोटा के ट्रैक्टर्स बिक्री में गिरावट, जानिए दोनों कंपनियों के ट्रैक्टर्स की विशेषताएं..

ट्रैक्टर्स निर्माता दो प्रमुख कंपनियों के ट्रैक्टर्स (Tractors Sales Report) बिक्री में जनवरी माह के दौरान क्या रही स्थिति एवं उनकी प्रमुख विशेषताएं क्या है देखिए..

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

Tractors Sales Report | भारत कृषि प्रधान देश है कृषि यंत्रीकरण के माध्यम से देश में अधिकाधिक खेती होने लगी है। खेती किसानी के कार्यों में ट्रैक्टर्स का अहम रोल है।

भारत में ट्रैक्टर निर्माता दो प्रमुख कंपनियां ने अपनी जनवरी माह में ट्रैक्टर सेल की रिपोर्ट जारी कर दी है। दोनों कंपनियों के लिए जनवरी माह में ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट की मिली जुली स्थिति रही।

महिंद्रा ट्रैक्टर्स के द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2025 की घरेलू बिक्री में 15% की वृद्धि हुई है, लेकिन इसके विपरीत कंपनी को निर्यात बिक्री में 28% की कमी का सामना भी करना पड़ा। Tractors Sales Report

इधर दूसरी ओर जनवरी में एस्कॉर्ट्स कुबोटा का कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा है। एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने घरेलू बिक्री में घरेलू बिक्री में 10.7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई हुई, लेकिन अच्छी बात यह है कि इस ट्रैक्टर्स कंपनी के निर्यात बिक्री में 66% प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। आईए देखते हैं दोनों कंपनियों की सेल रिपोर्ट एवं दोनों कंपनियों के ट्रैक्टर्स की विशेषताएं..

महिंद्रा ने जनवरी 2025 में बेचे 27,557 ट्रैक्टर्स

भारतीय ट्रैक्टर इंडस्ट्री की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स (Mahindra Tractors) ने अपनी जनवरी 2025 में हुई ट्रैक्टर्स की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं।

कंपनी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का जनवरी में काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। महिंद्रा ट्रैक्टर्स के द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2025 की घरेलू बिक्री में 15% और निर्यात बिक्री में 28% की वृद्धि हासिल की है। Tractors Sales Report

घरेलू बिक्री और निर्यात में हुई ग्रोथ

महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा जारी सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 में महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने घरेलू बिक्री में 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। कंपनी ने जनवरी 2025 में 26,305 ट्रैक्टरों को भारत में बेचा है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 22,972 यूनिट्स की घरेलू बिक्री की गई थी। Tractors Sales Report

जनवरी माह की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने इस महीने अपवे ट्रैक्टर्स की निर्यात बिक्री में 28 प्रतिशत की ग्रोथ हासिल की है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने जनवरी 2025 में 1,252 ट्रैक्टरों की निर्यात बिक्री की है, जबकि जनवरी 2024 में 976 ट्रैक्टरों को ही भारत से बाहर बेचा गया था।

महिंद्रा ट्रैक्टर्स कंपनी ने कुल यानी घरेलू + निर्यात ट्रैक्टर्स बिक्री में 15 प्रतिशत की शानदार बढ़त हासिल की है। महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने जनवरी 2025 में 27,557 ट्रैक्टरों की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में कुल 23,948 यूनिट्स को ही बेचा गया था। Tractors Sales Report

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के अध्यक्ष कृषि उपकरण क्षेत्र, हेमंत सिक्का ने ट्रैक्टर सेल रिपोर्ट के पश्चात कहा कि हमने जनवरी 2025 के दौरान घरेलू बाजार में 26,305 ट्रैक्टर बेचे हैं, जो पिछले साल की तुलना में 15% की वृद्धि है।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जनवरी में बेचे 6,669 ट्रैक्टर्स

भारतीय कमर्शियल व्हीकल्स मार्केट की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों में से एक एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जनवरी 2025 में पिछले साल के मुकाबले इस माह कम ट्रैक्टरों की बिक्री की है। कंपनी द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार, एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने घरेलू बिक्री में 10.7 प्रतिशत की कमी और निर्यात बिक्री में 66% प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। Tractors Sales Report

एस्कॉर्ट्स कुबोटा की सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने जनवरी 2025 में अपने ट्रैक्टर्स की घरेलू बिक्री में 10.7 प्रतिशत की कमी का सामना किया है। जनवरी 2025 में एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने 6,058 ट्रैक्टर्स की घरेलू बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 6,782 ट्रैक्टरों को भारत में बेचा गया था।

एस्कॉर्ट्स कुबोटा के निर्यात में तेजी

एस्कॉर्ट्स कुबोटा कंपनी द्वारा जारी सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जनवरी 2025 की निर्यात बिक्री में 66 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने जनवरी माह में 611 ट्रैक्टरों की निर्यात बिक्री की है, जबकि जनवरी 2024 में 368 ट्रैक्टरों को भारत से बाहर बेचा गया था। Tractors Sales Report

निर्यात में तेजी के बावजूद एस्कॉर्ट्स कुबोटा ने जनवरी महीने की कुल बिक्री यानी घरेलू + निर्यात बिक्री में 6.7 प्रतिशत की कमी का सामना किया है। कंपनी ने जनवरी 2025 में 6,669 ट्रैक्टरों को बेचा है, जबकि जनवरी 2024 में 7,150 ट्रैक्टर्स की बिक्री की गई थी।

महिंद्रा ट्रैक्टर्स की विशेषताएं

महिंद्रा भारत में 15 से 74 एचपी रेंज में 50 से अधिक ट्रैक्टर मॉडलों की एक विस्तृत सीरीज पेश करता है। महिंद्रा ट्रैक्टर की कीमत 3.30 लाख रुपये से शुरू होकर 15. 78 लाख रुपये तक है। सबसे महंगा महिंद्रा ट्रैक्टर महिंद्रा नोवो 755 डीआई पीपी 4डब्ल्यूडी सीआरडीआई है, जिसकी कीमत 15,14,050 से शुरू होकर ₹ 15,78,250 रुपये है।

महिंद्रा कंपनी का सबसे अधिक लोकप्रिय ट्रैक्टर महिंद्रा युवो 575 डीआई, महिंद्रा युवो 415 डीआई और महिंद्रा जीवो 225 डीआई शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, महिंद्रा जीवो 245 डीआई, महिंद्रा युवराज 215 एनएक्सटी, और महिंद्रा जीवो 305 डीआई जैसे मिनी ट्रैक्टर मॉडल किसानों की पहली पसंद है। Tractors Sales Report

महिंद्रा ने हाल ही में ओजा नाम से एक नया ट्रैक्टर प्लेटफॉर्म पेश किया। इस प्लेटफॉर्म के साथ, वे 40 अलग-अलग ट्रैक्टर मॉडल पेश कर रहे हैं, जिनमें छोटे से लेकर हैवी ड्यूटी ट्रैक्टर तक शामिल हैं।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

कुबोटा ट्रैक्टर की विशेषताएं

कुबोटा ट्रैक्टर हमेशा से कम कीमत में सबसे अच्छे ट्रैक्टर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। कुबोटा के 10 से ज्यादा मॉडल 21 से 55 एचपी की श्रेणी में उपलब्ध है। कुबोटा ट्रैक्टर की कीमत 4.66 से 11.89 लाख रुपए तक है। Tractors Sales Report

कुबोटा ट्रैक्टर कंपनी का सबसे महंगा ट्रैक्टर कुबोटा एमयू 5501 4डब्ल्यूडी है जिसकी कीमत 10.89-11.03 लाख रुपए है। कुबोटा के सबसे लोकप्रिय मॉडल कुबोटा नीओ स्टॉर बी 2741, कुबोटा एमयू 5501 और कुबोटा एमयू 4501 है। Tractors Sales Report, Tractors Sales Report

खेती किसानी, पशुपालन एवं कृषि योजनाओं से अपडेट रहने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को फॉलो कर सकते है।

👉 व्हाट्सएप चैनल से जुड़े।

यह भी पढ़िए…👉खेती के लिए 75 HP में सबसे ताकतवर एवं टिकाऊ ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी भी मिलेगी, चेक करें कीमत

स्वराज ट्रैक्टर्स ने लॉन्च किया नया स्वराज टारगेट 625 ट्रैक्टर, जानें क्या है इसमें खास एवं कीमत

👉 बढ़ीखबर ! एमपी में इस तारीख से होगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी, क्या रहेगी प्रक्रिया जानिए..

👉 खेती किसानी के लिए 55 HP में सबसे लोकप्रिय ट्रैक्टर, 5 साल की वारंटी के साथ, चेक करें कीमत और फिचर्स

👉पशुपालकों के लिए 5 लाख रुपए का पुरस्कार जीतने का सुनहरा मौका, 15 सितंबर से पहले यहां अप्लाई कर उठाए लाभ

प्रिय पाठको…! 🙏 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.👉 WhatsApp से जुड़े।

जुड़िये चौपाल समाचार से- ख़बरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel ज्वाइन करें और Youtube Channel को Subscribe करें।

Leave a Comment