एमपी में भीषण गर्मी के बीच बरसेंगे बादल, अगले 4 दिनों इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी

Weather alert: एमपी में झुलसाने वाली गर्मी के बीच कई जिलों में बूंदाबांदी के आसार है, देखें अगले 5 दिनों का मध्यप्रदेश का मौसम..

Weather alert | मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच एक बार कई जिलों में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है। झमाझम बारिश से गर्मी से राहत मिलने के आसार है। बता दे की, प्रदेश का खरगोन दुनिया का चौथा सबसे गर्म शहर बन गया है।

खरगोन में शनिवार दिन का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया। यहां ये बीते 7 साल में सबसे ज्यादा तापमान है। पिछले साल 10 मई को खरगोन का पारा 45.8 डिग्री रिकॉर्ड Weather alert हुआ था। खरगोन, पाकिस्तान के नवाबशाह, सिबी शहर और सऊदी अरब के दम्मम के बाद दुनिया में चौथा सबसे गर्म शहर रहा।

👉एमपी के 18 जिलों में बारिश और 5 जिलों में बारिश के साथ आंधी चलने की चेतावनी जारी,

16 से 20 मई तक बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) के एक्टिव होने से ग्वालियर, रीवा-चंबल संभाग में 16 से 20 मई के बाद गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। बाकी जगह गर्मी Weather alert के तेवर तीखे ही रहेंगे। खासकर मालवा-निमाड़ खूब तपेंगे। यहां तापमान 44 डिग्री के आसपास रह सकता है। भोपाल-नर्मदापुरम संभाग में भी गर्मी का असर देखने को मिलेगा।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने से यहां बारिश के आसार

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक की माने तो, रविवार को प्रदेश के उत्तरी इलाके ग्वालियर-चंबल संभाग में हल्के बादल रहेंगे। बाकी जगह मौसम साफ रहेगा। ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में 16 से 20 मई के बीच बूंदाबांदी और गरज-चमक Weather alert की स्थिति बन सकती है। बाकी जगह मौसम शुष्क ही रहेगा। वर्तमान में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है, लेकिन उसका ज्यादा असर नहीं है। एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है, जो काफी नीचे रहेगा। इस कारण एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा।

रतलाम की गर्मी खरगोन में शिफ्ट

Weather alert देश में सबसे गर्म मध्यप्रदेश का खरगोन रहा। इसके बाद राजस्थान के जैसलमेर में 46 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज हुआ। जैसलमेर के अलावा बाड़मेर, अकोला, चुरू, कोटा, बीकानेर, झांसी, फलोदी और जलगांव में गर्मी ज्यादा रही। यहां 45 से 45.7 डिग्री तक तापमान दर्ज किया गया। मई महीने में पहली बार ग्वालियर, खरगोन, धार, गुना, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन, दमोह और खजुराहो में पारा 44 डिग्री के पार पहुंच गया।

मध्यप्रदेश के शहरों का मौसम – Weather alert 

खरगोन में एक ही दिन में 4 डिग्री तक तापमान बढ़ गया। इससे पहले लगातार 9 दिन तक रतलाम में सबसे ज्यादा तापमान था। यानी, रतलाम प्रदेश का सबसे गर्म था। शनिवार को ग्वालियर में भी पहली बार पारा 44.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

वहीं, भोपाल में 2 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ पारा 43.2 डिग्री तक पहुंच गया। यह इंदौर में 42.7 और जबलपुर में तापमान 41.1 डिग्री रहा। प्रदेश में सिर्फ पचमढ़ी ही ऐसा रहा, जहां तापमान 36.4 डिग्री दर्ज किया गया। बाकी शहरों में तापमान 40 डिग्री या इससे ज्यादा ही रहा।

राजस्थान से आ रहीं गर्म हवाओं ने बढ़ाई गर्मी

Weather alert मध्यप्रदेश में गर्मी का असर बढ़ने की एक वजह राजस्थान और गुजरात का मौसम है। शनिवार को राजस्थान के जैसलमेर में तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया। वहीं, बाड़मेर, बीकानेर, चुरू, कोटा में तापमान 45 डिग्री या इससे ज्यादा ही रहा।

गुजरात में भी ऐसी ही स्थिति है। वहां चल रही लू का असर मध्यप्रदेश में दिख रहा है। गुजरात से सटे या आसपास के जिले खरगोन, धार में भी गर्मी का असर बढ़ा है। वहीं, राजस्थान से सटे शाजापुर, आगर, उज्जैन में पारा 42 से 44 डिग्री से ज्यादा ही है।

यह भी पढ़िए…👉 इंदौर में चले लू के थपेड़े, तापमान 43 डिग्री तक पहुंचा, देखें इंदौर का मौसम

👉 बसे कम दामों में किफायती सेकंड हैंड ट्रैक्टर यहां से ले, कीमत जानकर चौंक जाएंगे आप

👉 सोयाबीन की बंपर पैदावार के लिए यह 5 गलतियां भूल कर भी न करें, अच्छी पैदावार के लिए यह करें

👉 Choupalsamachar.in में आपका स्वागत हैं, हम कृषि विशेषज्ञों कृषि वैज्ञानिकों एवं शासन द्वारा संचालित कृषि योजनाओं के विशेषज्ञ द्वारा गहन शोध कर Article प्रकाशित किये जाते हैं आपसे निवेदन हैं इसी प्रकार हमारा सहयोग करते रहिये और हम आपके लिए नईं-नईं जानकारी उपलब्ध करवाते रहेंगे। आप हमारे टेलीग्राम एवं व्हाट्सएप ग्रुप से नीचे दी गई लिंक के माध्यम से जुड़कर अनवरत समाचार एवं जानकारी प्राप्त करें.

👉 WhatsApp से जुड़े।

Leave a Comment